Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरे_जज्बात008 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरे_जज्बात008 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकोई तो है मेरे दिल में, छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास lyrics, मेरे दिल की यह दुआ है, कभी कभी मेरे दिल में खयाल आता है, जो मेरे दिल को दिल बनाती है,

  • 7 Followers
  • 335 Stories

Sandhya Rani Das

अधूरे कहानी के क़िस्से को कौन समझेगा ।। 

दिल के अधूरे हिस्से को कौन पूरा करेगा ।।❤️ #yqdidi 
#yqquotes 
#कौनसमझे 
#मेरादिल 
#मेरेअल्फ़ाज़ 
#मेरे_जज्बात008

arrey.oh.chachu

Haan Umeed Kee Taaqat Zaroor
Juda Kar Sakthi Hai Zaraa Sambhalke
 #yqbaba #yqquotes #मेरेबसमेंनहीं #मेरे_जज्बात008 #मेरेएहसास #हमसफ़र  #YourQuoteAndMine
Collaborating with ❣️💫Mintu Pandey❣️💫

Author kunal

राहगीर - प्यासे होठों पे एक नाम उभरा 
तंग से हालत में भी मुख से न उजास मिटा 
ऐ मेरे मित्र क्या तुमने इतनी कम उम्र में ज्ञान प्राप्त कर लिया या  तुम अपना सर्वस्व अर्पण कर 
प्रेम के सारनाथ हो चलें ?

मैं --- प्रेम ही ब्रह्म ज्ञान का स्रोत है परंतू मैं अब तक अछुता हूँ मित्र और हाँ बिलकुल सही केह रहे 

पीड़ा ,यातना से परे अलौकिकता की खोज में हूँ 
खुद को ढूंढने निकला जरूर
मगर  
प्रेम में अर्पित आवारा सा 
नैन स्पर्श की ताक में हूँ  #संवाद 
#मेरे_जज्बात008 
#प्रेम् 
#अनुरागी_मन 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

अपने अंदर के हैवान से
 तुम भाग नहीं सकते
वो आज न कल तुम्हें 
अपने अंदर दफना ही देगा

Running out 
of trouble never 
solved any problem #मेरे_जज्बात008 
#महाकाल 
#ghostriders 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

लिख तो दूँ गजल तुमपे तराश तो जाउँ
उपन्यास में तुमको मगर क्या मैं तुच्छ काबिल हूँ
व्याख्या करने को तुम्हारे 
मेरे आत्मा में लगे लहू के छीटे कहते नपुंसक मुझे
ये दर्द ये हवा कहते हत्यारा मुझे 
मैं किस लिहाज से उकेर दूँ कविता में अपने
क्या मैं ये पावन साहित्य 
क्या मैं सृस्टि के लायक हूँ
मेरे तो बदन भी सँघर्ष की बेरियों में बंध बस 
एक अधमरा खाल है 
मैं कैसे लिखूँ आत्मकथा अपनी
मगर होना है मुझे भी पूर्ण और पवित्र
हाँ मैं कर जाऊंगा कुछ ऐसा मोहब्बत में
लेंगे गर्व से नाम ये कायनात तुम्हारे संग संग ।
 #मेरे_जज्बात008 
#kamil_kavi 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#imyoursonly

Author kunal

 दुखाया है मैं दिल उसका
 मिले सजा जो मुकद्दर में है लिखा
बस हो रहम मुझपे एक भी अच्छाई खुरेद्
मिला देना लहू मेरा पाँव से उसके 
मुमकिन है स्पर्श से उसके 
मैं मोक्ष को प्राप्त हो जाऊंगा
पलटा जाएगा इतहास में 
कभी भी आंशिक प्रेम को
तो मुझे लोग एक पल ही सही 
मगर बिना शर्म और नफ़रत के 
 हिर्दय में अपने उकेर जाएंगे । #मेरे_जज्बात008 
#शर्मसार  निगाह मेरी 
 #टुटा_सा_परिंदा 
#कमिल_कवि 
#माफ़_करना_माँ 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu

Author kunal

मैं बन न सका किसी का सम्मान कभी
मैं रह नहीं सका किसी के विस्वास् में कभी
क्या ही संजीदा गुनाह किया है मैंने
मैं उत्तर नहीं सका किसी के ख्वाबों में कभी
बेजार से हो गए जज्बात मेरे
 बन नहीं सका प्रेम के काबिल मै कभी
एक तंज मिला जमाने से 
एक आरोप लगा तडपाने की मौत की
मैं उभर नहीं सका 
किसी के नामों संग एक पहर भी कभी
मैं बन नहीं सका किसी कुणाल के समान कभी
रह गया अकेला एक टुटा तिनका सा
बद्दुआ मिला इस कदर वजूद पे अपने
मैं मिल नहीं सका उसके आंसू से भी कभी । #मेरे_जज्बात008 
#kamil_kavi 
#cryingsoul 
#yqbaba 
#yqdidi 
#kunu

Author kunal

चाहत बस इतनी ही है कि
मेरी चाय कि चुस्की तुम्हारे होठों के स्पर्श से हो #मेरे_जज्बात008 
#dedicatedtosomeone 
#lovequotes 
#teawithyou 
#kamil_kavi 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba

Author kunal

बर्बाद हूँ मैं
यूँ मुझे आबाद ना कहो
तजुर्बा है दर्द का अरसो से
मौत बयां कर मेरी बेईज्जती ना करो
ये चपेट कबीर , सूरदास से मोहब्बत लाय हो
चु रहा तुम्हारे नियत से, रिस रहा वो दिखावटी स्नेह
रफू कर कितने चाल चलोगे और
काफ़ी पारखी नजर है मेरी
इसे धूमिल तो मत समझो
और 
छुरा है शब्दों में तुम्हारे 
कि छुरा है शब्दों में तुम्हारे  😄
अरे निर्लज 
कम से कम लहजे में तो सामने से प्रहार करो #मेरे_जज्बात008 
#kamil_kavi 
#yqbaba 
#yqdidi 
#kunu 
#frustatedsoul 
#dippresedsoul

Author kunal

मशाले पे मशाले जलाईं जा रही जगाने मुझे
मगर कम्बख्त मसला तो ये है कि नींद विरासत में मुझसे छीन ली गई अरसो पहले  #मेरे_जज्बात008 
#kunal 
#kamil_kavi 
#kunu 
#yqdidi 
#yqbaba
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile