Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छोटी हिन्दी कविताएँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छोटी हिन्दी कविताएँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छोटी हिन्दी कविताएँ.

Stories related to छोटी हिन्दी कविताएँ

    LatestPopularVideo

Pukar

#हिन्दी कविताएँ #अधूरा प्यार

read more
ना जाने क्या देखा है तुमने मुझमें, 
सब कुछ त्याग कर जो आई हो, 
अब यू लगता है की तुम मेरी, 
हर रूह की परछाई हो,
पर है जलजला हर कदम पर मेरे, 
तू उसे ना सहन कर पाओगी,
कोई पूछेगा तुमसे अगर कि कौन है वो, 
तुम सच ना उसे बता पाओगी।।


मत कर प्यार तू मुझसे इतना,
तू भी बदनाम हो जाएगी, 
लगा है दामन पर दाग जो मेरे, 
तू भी इसकी हिस्सेदार बन जाएगी ।। #हिन्दी कविताएँ #Nojoto #अधूरा प्यार

Writer Chatra Ram

#अरमान रहे अधूरे मेरे पढे़ बेहतरीन हिन्दी कविताएँ यहाँ www.poetrybest.info #nojotovideo

read more

sarika

जाने जिगर  कवि भले हीं
उम्मीद छोड़ दे
पर उम्मीद नहीं छोड़ती
उसकी कविताएँ कभी

©sarika
  #कविताएँ

Meena Choudhary

🌸"हो गये ना चुप"🌸

✨जब मैं हूं,
तो तुम भी हो,
 "मैं" नहीं होता अगर,
 तो तुम भी कहां रह पाते,
 मैं कहता हूं 
"मैं" 
और तुम भी कह देते हो 
"तुम" 
ये अहम ही तो
जड़ है ,
झूठा है ,
जो दुनिया ने सिखा दिया 
'ये हो तुम'
 मानता ही नहीं मैं, 
अब कि मैं हूं भी,
अब तो जो है 
वो है 
🌻अडिग ,आसमान -सा 🌻
वहीं है अब सदा के लिए ,
 इस "मैं"
 की औकात है ही क्या ?
इसे तो मिटना ही होगा, 
बचाने निकलेगा खुद को,
" मैं " ही इसे नष्ट कर देगा 
तो बात ये ही है
 जब मैं हूं,
 तो तुम भी हो,
 मैं नहीं होता अगर ,
तो तुम भी कहां रह पाते
 हा हा 😀😀
हो गए ना एक💫
 बोलो हो गए ना चुप 🤐
यही वह पुल है 💫
जो जोड़ता💫 है हमें
 इसे ❤️ प्रेम कहते हैं।

©Meena Choudhary #कविताएँ

Gurudeen Verma

कविताएँ 

read more
Black शीर्षक - तेरा ही हाथ है कोटा, मेरे जीवन की सफलता के पीछे
-------------------------------------------------------------------------
चर्मण्वती के तट पर, 
तू  बसा है जिस तरह,
अंकित है तेरा भी नाम,
1857 के गदर में।

और राष्ट्र के हर हृदय में,
मौजूद है तू भी,
एक छोटे कानपुर के नाम से।

शैक्षणिक नगरी के नाम से,
तू महशूर है हर किसी की जुबां पर,
बसा है तू मेरे भी आत्मा में भी,
एक असीम सुख की तरह।

 यह मेरा जो अस्तित्व है आज,
और पहुंचा हूँ जिस मुकाम पर आज,
जन्मा है मेरे अन्दर जो कवि,
उसका जन्मदाता तू ही है,
उसका पोषक तू ही है।

जब कभी भी आता हूँ मैं,
तेरी इस धरती पर,
नाचने लगता है मेरा मन,
और निकल पड़ते हैं लबों से तरानें।

जिस तरह होती है एक स्त्री की छाया,
एक सफल पुरुष की सफलता के पीछे,
उसी तरह तेरा ही हाथ है कोटा,
मेरे जीवन की सफलता के पीछे।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- कोटा(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #कविताएँ 

Vivek

# कविताएँ

read more

sarika

आसमान में
लिख दी हैं मैंने
तुमसे जुड़ी 
तमाम कविताएँ
ताकि मेरे
ईश्वर के साथ- साथ
इस जहाँ का ईश्वर भी
पढ़ सकें वो सभी कविताएँ

©sarika #कविताएँ

HintsOfHeart.

Kavita Choubey

#मेरी कविताएँ

read more

Mukesh Patle

#कविताएँ bookslover💞

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile