Nojoto: Largest Storytelling Platform

New role of youth in politics in india Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about role of youth in politics in india from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, role of youth in politics in india.

Stories related to role of youth in politics in india

Avishek Dey

#IndianArmy #army #India motivational thoughts in hindi

read more
मेरा भारत, मेरा मान,
इसकी माटी, मेरी जान।

नदी-पहाड़, खेत-खलिहान,
हर कोने में बसा स्वाभिमान।

वीरों की धरती, संतों की शान,
सदियों से इसकी अलग पहचान।

तिरंगे को दिल से करते हैं नमन,
जय हिंद! गूंजे यह पावन वचन।

©Avishek Dey #IndianArmy #army #India  motivational thoughts in hindi

रजनीश "स्वच्छंद"

White चलो चुनें हम नेता।।

चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता,
सजा नया है रंगमंच ये, नये नये अभिनेता।।

मतपेटी भी बैठी रोती, कैसा दिन है देखा,
कौन यहाँ है मामा-भांजा, किसने पासा फेंका।
होड़ लगी है खाने की पर पेट नहीं है भरता,
पेट बटन को फाड़ चला है, भूखी बैठी जनता।
कौन कटा है, किसने काटा, कैसे तुम्हे लपेटा,
चलो चुनें हम नेता भैया, चलो चुनें हम नेता...

©रजनीश "स्वच्छंद" #Politics #netaji #Janta

Navab Mohammed Naqvi.

Eduteck promotion for better future of the youth.

read more
White Eduteck QR Code 
Text Books.
Maths & Science.
6th, 7th, 8th std
Rs. 5500/-
9th & 10th std
Rs. 11000/-
Call 9342077333

©Navab Mohammed Naqvi. Eduteck promotion for better future of the youth.

कवि दिनेश तिवाड़ी

politics

read more
नाम मेरा राजू है पढ़ता हूं कक्षा सात में।
कैसी है किस्मत ना जाने क्या लिखा है हाथ में ।।

कैसे गुजारा कर रहे केवल पिताजी जानते हैं 
अंग्रेजी स्कूले महंगी है यह भी पिताजी मानते हैं ।

इसीलिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पढ़ रहा हूं ।
नए दौर की शिक्षा पाकर नए दौर में बढ़ रहा हूं ।

पर आप तो हम गरीब के सपनों के दुश्मन हो रहे 
राजनैतिक दुश्मनी में जनता के दुश्मन हो रहे 

मेरी शिक्षा की फिक्र आपको तो क्यों पड़ी है 
अंधा फिर फिर बांटता है अपनों को ही रेवड़ी है ।।

राजनीति करने को और भी तो क्षेत्र है।
शिक्षा को तो छोड़ दो यह पावन पवित्र है ।

जब से सुना है कि हमारी स्कूल बंद हो जाएगी ।
सच कह रहा हूं सैकड़ों की बद्दुआ लग जाएगी ।।

मत करो यह पाप अंग्रेजी स्कूल बंद का । 
पढ़ने दो हम गरीब को भी गुण गाएंगे आपका ।

©कवि दिनेश तिवाड़ी politics

VIMALESH YADAV

times of India #sad_quotes #vimaleshyadav

read more
White टाइम्स ऑफ इंडिया

 की शुरुआत व्यापारी समुदाय के लिए 3 नवंबर 1838 को मुंबई से ब्रिटिश
 राज के दौरान हुई। शुरुआत में इसे बम्बई टाइम्स और जर्नल ऑफ़ कामर्स
 के नाम से जाना जाता था। हर शनिवार और बुधवार को प्रकाशित होने 
वाला यह द्वि-साप्ताहिक संस्करण यूरोप, अमेरिका और उप महाद्वीपों के 
समाचारों से भरपूर होता था। 1850 में इसका दैनिक संस्करण शुरू हुआ 
और 1861 में इसका नाम "टाइम्स ऑफ इंडिया" पड़ा। 19वीं सदी में टाइम्स 
ऑफ इंडिया ने 800 से अधिक लोगों को रोजगार दिया और भारत व यूरोप 
में इसका प्रसार बढ़ता गया। मूलतः यह अखबार ब्रिटिश लोगों के नियंत्रण में 
था। इसके अंतिम ब्रिटिश संपादक आइवर एस जेहू थे। 

भारत की स्वतंत्रता के बाद, इस समाचार पत्र का स्वामित्व डालमिया के प्रसिद्ध 
औद्योगिक परिवार को सौंपा गया। बाद में, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के साहू 
जैन समूह के साहू शांति प्रसाद जैन ने इसे अपने नियंत्रण में ले लिया। 
संपादकीय पक्ष को कमजोर करके, इसने अपने बिजनेस, प्रसार, और 
तकनीक को अधिक मजबूत बनाया, जिससे यह देश में सबसे अधिक लाभ 
कमाने वाला अखबार बन गया।

©VIMALESH YADAV times of India #sad_quotes 
#vimaleshyadav

Srinivas

In the joy of Christmas, find the strength of unity and the beauty of diversity, much like the vibrant tapestry of India. #christmas

read more
In the joy of Christmas, find the strength of unity and the beauty of diversity, much like the vibrant tapestry of India.

©Srinivas In the joy of Christmas, find the strength of unity and the beauty of diversity, much like the vibrant tapestry of India.
#christmas

official_freefair_kingkiller

king 👑 of free fire in india

read more

Balwant Mehta

डगमगाया हूं पर हारा नहीं,
सियासत का खेल है, सारा यही।
जीत कर भी मुकाम जो पाया नहीं,
एक कदम पीछे, पर दिल घबराया नहीं।

कुर्सी की जंग में चली चाल नई,
सत्ता के संग दोस्ती भी बेमायनी।
नेता जी ने झुककर दिखा दी मिसाल,
जनता की खातिर किया हर सवाल।

राजनीति में ऊंच-नीच का है खेल,
कभी जीत का ताज, कभी हार का मेल।
पद पीछे सही, मगर हौसला वही,
नेता जी का जज्बा, मिसाल बनी।

©Balwant Mehta #maharashtra #Politics

Ashok Mangal

मारकड़वाड़ी में सत्यशोध मतदान रोक हेतु 
तैनात किये 1200 सशस्त्र पुलिस !
महज 2800 मतदाताओं के क्षेत्र में 
कभी न दिखी इतनी पुलिस !!

मणिपुर में बंदोबस्त गर 
इस मुस्तैदी से किया जाता !
निर्वस्त्र नारी परेड से झुके देश का सर 
आंख मिलाने लायक रहता !!

सरकार तानाशाही की सभी हदें 
कर चुकी है पार !
तनिक भी न बचे 
लोकतांत्रिक संस्कार !!

युवाओं होश में आओ,
नीलाम होते भविष्य पर लगाम लगाओ !
जुए के विज्ञापनों व नशे के बढ़ते प्रचलन के 
विरोध में एकजुट हो जाओ !!

मतदान बैलेट से ही कराओ,
ईवीएम के संशय को जड़ मूल से मिटाओ !
विपक्षियों की समझ सत्ता समक्ष बहुत ही कम है,
तुम समझदार विपक्ष की भूमिका में आ जाओ !!

आवेश हिंदुस्तानी 6.12.2024.

©Ashok Mangal #RepublicDay 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Politics 
#India 
#india🇮🇳

Ubaida khatoon Siddiqui

politics jab start huyi thi
तब भले ही लोगों ने, लोगों की, 
देश की भलाई के लिए काम किये जाते थे, 
फिर उसके बाद से politics के नाम पर
सिर्फ और सिर्फ politics ही हुई हैं, 
अपना उल्लू सीधा करने की बस, 
इन सब में बस मासूमों की जान जाती हैं 
और कुछ नहीं होता और ना ही कभी होगा , 
शायद! 😏
5/12/24
08:45 p. m. 
(U. K.) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui #sad_quotes #Ubaidakhatoon 
#ubaidawrites #Politics
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile