Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ग्रहण लगा है कि नहीं आज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ग्रहण लगा है कि नहीं आज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ग्रहण लगा है कि नहीं आज.

Stories related to ग्रहण लगा है कि नहीं आज

    LatestPopularVideo

Praveen Jain "पल्लव"

अब ग्रहण लगा है आजीविका पर #lost

read more
पल्लव की डायरी
खुशियो से तीज त्योहार मनाते थे
अपनी मस्ती में हम, सब परिवार रहते थे
एक दूसरो की आजीविका चलाने में
सीरीज त्योहारों की बनाते थे
दीपावली तो था सब त्योहारों का बाप
दीयो के साथ आतिशबाजी चलाते थे
अब तो ग्रहण लगा है आजीविका में
सब पेट काट लिये सियासती दांव पेंचों ने
अर्थव्यवस्ताये सब चोपट नासूर की तरह रिस रही है
खुशियो और त्योहारों की आत्मा
सियासी चोखट पर दम तोड़ रही है
हम सब दीवाली पर आज मातम मना रहे है
परिवार की खुशियों का गला घोंट
दिवालिया नजर आ रहे है
      प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" अब ग्रहण लगा है आजीविका पर

#lost

Vikas Sharma Shivaaya'

रिश्तों पर लगा ग्रहण ...? #समाज

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र के इस सफर में कहीं पढ़ा था की आज के दौर में बिना पैसे के तुम शून्य मात्र हो जाओगे नजरों में  ,जहाँ पैसे के साथ मैं से हम -हम से तुम हुए ,वहीँ बिना पैसे के कौन हो तुम -तुमने किया क्या है और अब कोई उम्मीद नहीं है तुमसे /अविश्वास -संशयजनक ,हो जाओगे ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की गुणों के मिलने से ही पति पत्नी एक नहीं हो जाते ,सबसे ज्यादा जरुरी है सोच का मिलना -विचारों की सहमति ,आपसी सामंजस्य और सबसे बड़ी बात विश्वास ...

जीवन चक्र के इस सफर में कल एक सपने से गुजरा जहाँ एक अघोरी से दिखने वाले व्यक्ति ने मुझे छुआ और कहा की अजीब सा दौर चल रहा है ,ये अभी देखा की लाशें भी सांस लेती हैं ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की सूरज की चलती गति में जिस प्रकार बीच में आ जाने से ग्रहण लग जाता है ठीक उसी प्रकार किसी व्यक्ति के वक़्त के विपरीत होने पर उसके रिश्तों पर ग्रहण लग जाता है ,सूर्यग्रहण तो समाप्त हो जाता है पर रिश्तों पर लगा ग्रहण ...?

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' रिश्तों पर लगा ग्रहण ...?

BIKASH SINGH

#तुम्हारा दिल लगा .... लगा कि नहीं.....

read more
वक्त के साथ सब कुछ बदला..... 
बदला कि नहीं.....
न टूटने वाला वादा टूटा ......
टूटा कि नहीं.....
तुम कहती थी बिछड़ कर 
हम जी नहीं पाएंगे ....
बिछड़ कर जीना आया.....
आया कि नहीं....
खामखा तुम परेशान थी, 
देखो मसला हल हुआ.....
हुआ कि नहीं....
आज हम से भी बेहतर तुम्हें मिला....
मिला कि नहीं....
खैर.....यह सब बातें छोड़ो,
हम तो बेदिल ठहरे,तुम बताओ 
तुम्हारा दिल लगा ....
लगा कि नहीं........

©BIKASH SINGH #तुम्हारा दिल लगा ....
लगा कि नहीं.....

sunil kumar

#Us_din है कि नहीं है कि नहीं है कि नहीं है #शायरी

read more
दिल लगाने की वजह तुम हो #Us_din है कि नहीं है कि नहीं है कि नहीं है

Prashant Mishra

"है कि नहीं"

read more
इसमें अंकुर निकल तो आए हैं
तू ही बता ये 'फसल' है कि नहीं

तुझपे कुछ 'शेर' लिखे हैं मैंने
तू ही बता ये 'ग़ज़ल' है कि नहीं

पढूं किताब तो तेरा चेहरा नज़र आता है
तू ही बता ये 'खलल' है कि नहीं

तूने कीचड़ तो कह दिया मुझको
तू ही बता तू 'कमल' है कि नहीं

तेरे 'गलती' पर भी चुप हूँ मैं
तू ही बता ये 'फ़ज़ल' है कि नहीं

मुझे हर हाल में बस  तू' चहिए
इस परेशानी का 'हल' है कि नहीं

तुझे अब 'याद' नहीं आती मेरी
ये मुहब्बत का 'कतल' है कि नहीं

मैं हूँ पागल, मुकर गया था मैं
तू भी वादे पे 'अटल' है कि नहीं

ये मेरी  मौत पे भी  हँसती हैं
तेरी आँखों में 'जल' है कि नहीं

--प्रशान्त मिश्रा "है कि नहीं"

@rahul (prince)

है कि नहीं ?

read more
लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है, 💔💔जब भी आता है रुलाता है। मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है, जब भी आता है कुछ सिखाता है। 🖤🖤 है कि नहीं ?

R Rajkumar

इस कुंड कि वास्तविक गहराई का पता आज तक कोई नहीं लगा सका..😱😱 #जानकारी

read more
R Rajkumar

©R Rajkumar इस कुंड कि वास्तविक गहराई का पता आज तक कोई नहीं लगा सका..😱😱

guru

ग्रहण तब लगता है #विचार

read more
ग्रहण तब लगता है जब हमारे बीच कोई दूसरा आ जाय ...

©guru ग्रहण तब लगता है

Priya Jangir

ऐसा नहीं है कि उसने मोहब्बत नहीं कि.. #nojotophoto

read more
 ऐसा नहीं है कि उसने मोहब्बत नहीं कि..

Vikas Yadav

आज मुझे लगा कि उसने मुझे याद किया, खैर....लगने से क्या होता है।। #Life_experience

read more
आज मुझे लगा कि उसने मुझे याद किया,
'खैर'....लगने से क्या होता है..!!
________
Ziddi AhiR आज मुझे लगा कि उसने मुझे याद किया,
खैर....लगने से क्या होता है।।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile