Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अपर्याप्त Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अपर्याप्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अपर्याप्त.

    LatestPopularVideo

Rudra magdhey Abhijeet

अपर्याप्तता #कविता

read more
हमारे पास और कोई रास्ता नहीं है
सिवाय इसके कि इस एक रास्ते पर चलें
और यह रास्ता भी कोई आसान रास्ता नहीं है
ज्यादातर लोग चूंकि इसे अपना भाग्य मानकर चलते हैं
इसलिए उनके लिए ये करना थोड़ा आसान है
पर कुछ वे जो लोग मेरी तरह हैं
जो अपने हिसाब से चलना चाहते हैं
उनके लिए कठिनाईयाँ रास्तों में तो कम
उनके अंदर ज्यादा होती है
और वो परेशानी ये कि
वो ये रास्ता क्यों चुनें
क्या सिर्फ इसलिए
कि उनके पास चुनने को सिर्फ यही एक रास्ता है
या इसलिए कि और दूसरे रास्ते बनाने के लिए
उनके पास या तो पर्याप्त संसाधन नहीं है, 
उनकी कमी है
या वो स्वयं में अपर्याप्त हैं, 
कारण चाहे जो भी हो
संसाधन की असमर्थता या स्वयं की
दोनों ही अवस्था के उत्तरदायी
सारे ये व्यवस्था के नये-पुराने नियामक हैं|

©Rudra magdhey Abhijeet अपर्याप्तता

NASAR

दुनिया की बढती जनसंख्या व अपर्याप्त संसाधनो और ग्लोवल वार्मिंग को मद्दे नजर रखते हुए मैं अनाथ बच्चो को गोद लेने का पक्षधर हूं,हो सके तो अनाथ #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqbhaijan #yqhindi #yqquotes #yqnasar

read more
"हम दो--हमारे दो"
उसके बाद,रहने हो दुनिया की बढती जनसंख्या व अपर्याप्त संसाधनो और ग्लोवल वार्मिंग को मद्दे नजर रखते हुए मैं अनाथ बच्चो को गोद लेने का पक्षधर हूं,हो सके तो अनाथ

Shaarang Deepak

ShrimadBhagwadGeeta Chapter (01) Shlok (10) || श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञानार्जन श्रृंखला अध्याय (01) श्लोक (10) Namaskar. This verse/ shlok is #Krishna #Mahabharat #Arjuna #parth #geeta #न्यूज़ #GeetaSaar

read more

Vedantika

♥️ आइए लिखते हैं मुहावरेवालीरचना_492 👉 थोड़ी पूँजी घटी को खाय लोकोक्ति का अर्थ - अपर्याप्त पूँजी से व्यापार में घाटा होता है। ♥️ इस पोस्ट

read more
थोड़ी पूंजी घटी को खाय जाए
ये नुकसान भला कौन पचाए?

सुरसा के मुँह सा इसका पेट है,
जितना भी दो इसे कम पड़ जाए।

सुधारने चले है हालात जिंदगी के,
हालात और ज्यादा बिगड़ते जाए।

अमीरी के सपनों में डूब कर ही,
गरीबी किस्मत बनती जाए।

ज्यादा पूंजी वालों को ही यहाँ
पूंजी बढ़ाने का तजरबा आए। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_492

👉 थोड़ी पूँजी घटी को खाय लोकोक्ति का अर्थ - अपर्याप्त पूँजी से व्यापार में घाटा होता है।

♥️ इस पोस्ट

ÅJÎT KÙMÅR

अपर्याप्तं तदस्माकं बलं भीष्माभिरक्षितम् | पर्याप्तं त्विदमेतेषां बलं भीमाभिरक्षितम् || इस श्लोक के अनुसार दुर्योधन के पास अपरिमेय शक्ति हो #yqdidi #bhagwadgitaquotes

read more
अपर्याप्तं तदस्माकं बलं भीष्माभिरक्षितम् |
पर्याप्तं त्विदमेतेषां बलं भीमाभिरक्षितम् ||

इस श्लोक के अनुसार दुर्योधन के पास अपरिमेय शक्ति होती है जो पितामह द्वारा भली-भांति संरक्षित होती है साथ ही पांडव की शक्ति भीम द्वारा भली-भांति संरक्षित होती है !
एक तरफ दुर्योधन के पास बलशाली सेना और अनुभवी लोग दूसरी तरफ पांडवों के पास सेना और संसाधन की अपार कमी साथ ही एक कम अनुभवी भीम द्वारा संरक्षण का प्राप्त होना!
 भगवत गीता की यह श्लोक हमें साफ संदेश देती है कि हमें किसी को भी छोटा नहीं समझना चाहिए हमें ऊंच-नीच धन-दौलत जात-पात से ऊपर उठकर लोगों की सेवा करनी चाहिए अगर नहीं करेंगे तो हमारी हाल भी कौरवो जैसी होगी और हमें हराने वाला भी पांडवों जैसा ही होगा..
आज गीता जयंती के शुभ अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही भगवान कृष्ण की असीम कृपा हम सभी पर बनी रहे...
राधे राधे 🌹🌹🌹 अपर्याप्तं तदस्माकं बलं भीष्माभिरक्षितम् |
पर्याप्तं त्विदमेतेषां बलं भीमाभिरक्षितम् ||

इस श्लोक के अनुसार दुर्योधन के पास अपरिमेय शक्ति हो

Ravendra

जनपद में चल रही चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 का अवशेष गन्ना मूल्य एवं अंशदान तथां चालू पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना मूल्य एवं अंशदान #न्यूज़

read more

OMG INDIA WORLD

गलती कहां हो रही है? बीमारी को पहचानने में देरी। बीमारी को स्वीकार करने में देरी। इलाज शुरू करने में देरी। कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में द #ज़िन्दगी

read more
गलती कहां हो रही है?

बीमारी को पहचानने में देरी।
बीमारी को स्वीकार करने में देरी।
इलाज शुरू करने में देरी।
कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में देरी।
लक्षण होने के बावजूद टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार करना और तुरंत इलाज शुरू नही करना।
बीमारी की गंभीरता को समझने में देरी।
दवाइयों से डर के कारण सारी दवाइयां खाने के बजाय आधी अधूरी दवाइयां खाना।
पांचवे या छठे दिन तबियत ज्यादा खराब होने पर भी CT और ब्लड टेस्ट नहीं कराना।
दूसरे स्टेज का ट्रीटमेंट (स्टीरॉयड) छठे दिन से शुरू नही करना और इसमें देरी करना।
Steroid की अपर्याप्त डोज लेना।
साथ में anticoagulent (खून पतला करने और खून में थक्का बनाने से रोकने की दवा) न लेना।
ऑक्सीजन लेवल नापने में लापरवाही के कारण ऑक्सीजन लेवल गिरने (Hypoxia) को समय से पकड़ न पाना।
ऑक्सीजन गिरने पर अस्पताल पहुंचने में देरी।
छठे दिन HRCT टेस्ट में 15/25 या उससे ऊपर का स्कोर आने पर भी घर में इलाज और तुरंत अस्पताल में भर्ती हों कर intravenous (इंजेक्शन से) ट्रीटमेंट न लेना।

ध्यान रखें, पहला हफ्ता आपके हाथ में। दूसरा हफ्ता आपके डॉक्टर के हाथ में और तीसरा हफ्ता भगवान के हाथ में। आप निर्णय लें कि आप अपनी जिंदगी की बागडोर किसके हाथ में देना चाहते है...

©OMG INDIA WORLD गलती कहां हो रही है?

बीमारी को पहचानने में देरी।
बीमारी को स्वीकार करने में देरी।
इलाज शुरू करने में देरी।
कोरोना (RTPCR) टेस्ट कराने में द

OMG INDIA WORLD

*सकरात्मक आइसोलेशन*  35 वर्षीय एक शख्स प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हैं। एक दिन उसे 102 डिग्री फॉरेनहाइट तक बुखार हुआ और हल्की खांसी थी। डॉक् #COVIDVaccine

read more
*सकरात्मक आइसोलेशन*
 35 वर्षीय एक शख्स प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हैं। एक दिन उसे 102 डिग्री फॉरेनहाइट तक बुखार हुआ और हल्की खांसी थी। डॉक्टर के कहने पर जांच करवाई तो पता चला कि वह करोना पॉजिटिव है। रिपोर्ट देखकर वो शख्स काफी परेशान हो गया था। 

अपनी ही बिल्डिंग में करोना मिलने की खबर से बिल्डिंग में रहने वाले सारे लोग सकते में आ गए। महानगरपालिका,  पुलिस आदि को सूचना दे दी गई।  कुछ देर बाद एंबुलेंस आकर उस शख्स को अस्पताल ले गई।  सभी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होकर लौटने की प्रार्थनाएं की। 

15 दिन की जद्दोजहद के बाद वो शख्स अपनी कोरोना नेगटिव की रिपोर्ट हाथ में लेकर अस्पताल के रिसेप्शन पर खड़ा था।

आसपास कुछ लोग तालियां बजा रहे  थे, उसका अभिनंदन कर रहे थे। जंग जो जीत कर आया था वो लेकिन उस शख्स के चेहरे पर बेचैनी की गहरी छाया थी।

गाड़ी से घर के रास्ते भर उसे याद आता रहा "आइसोलेशन" नामक खतरनाक और असहनीय दौर का वो मंजर।

न्यूनतम सुविधाओं वाला छोटा सा कमरा, अपर्याप्त उजाला, मनोरंजन के किसी साधन की अनुपलब्धता, कोई बात नही करता था और न ही कोई नजदीक आता था। खाना भी बस प्लेट में भरकर सरका दिया जाता था। कैसे गुजारे उसने वे 15 दिन, वही जानता था।

घर पहुचते ही स्वागत में खड़े उत्साही पत्नी और बच्चों को छोड़ कर वह शख्स सीधे घर के एक उपेक्षित कोने के कमरे में गया, जहाँ माँ पिछले पाँच वर्षों से पड़ी थी ।

माँ के पावों में गिरकर वह खूब रोया और उन्हें लेकर बाहर आया।



पिता की मृत्यु के बाद पिछले 5 वर्षों से एकांतवास  (आइसोलेशन ) भोग रही माँ से कहा कि _"माँ आज से आप हम सब एक साथ एक जगह पर ही रहेंगे।"_

माँ को भी बड़ा आश्चर्य लगा कि आख़िर बेटे ने उसकी पत्नी के सामने ऐसा कहने की हिम्मत कैसे कर ली ?

 इतना बड़ा हृदय परिवर्तन एकाएक कैसे हो गया ?  बेटे ने फिर अपने एकांतवास की सारी परिस्थितियाँ माँ को बताई और बोला अब मुझे अहसास हुआ कि एकांतवास कितना दुखदायी होता है ? 

*बेटे की नेगटिव रिपोर्ट उसकी जिंदगी की पॉजिटिव रिपोर्ट बन गयी।*

©OMG INDIA WORLD *सकरात्मक आइसोलेशन*
 35 वर्षीय एक शख्स प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हैं। एक दिन उसे 102 डिग्री फॉरेनहाइट तक बुखार हुआ और हल्की खांसी थी। डॉक्
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile