Find the Latest Status about mere baad mohabbat ko taras jaoge ghazal from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mere baad mohabbat ko taras jaoge ghazal.
Satya Chandan
White उस दर्दमंद शख्स को आराम क्या मिले जिसको दवा मिले न किसी की दुआ मिले हम लोग साथ साथ हैं तब तक ही ज़िंदगी जब तक न मेरी मौत को मेरा पता मिले तुझको भी इंतजार है चाहत के अक्स का मुझको भी है तलाश कोई आइना मिले ये क्या कि रोज़ इश्क़ ओ मुहब्बत पे बात हो अब गुफ्तगू का कोई तो पहलू नया मिले अपनी उदासियां न किसी को दिखाइए दुनिया तो चाहती है कोई मुददआ मिले अहसाँ के तौर पर न मुआफी कुबूल है मैं हूं गुनाहगार तो मुझको सज़ा मिले अश्कों की इस किताब को रखिए संभाल करऔर तब दिखाइए जब इसे पारसा मिले सत्य चंदन ©Satya Chandan #ghazal
Kamlesh Kandpal
कमलेश सीख लो सब चप्पू चलाना बनाना पड़ेगा अब पानी में ठिकाना गर्मी से बर्फ के पहाड़ पिघल रहे हैं बाढ़ से सबकुछ निगल रहे हैं ©Kamlesh Kandpal #Baad
MSA RAMZANI
मुल्क में फिरका परस्ती को हवा दी तुमने यानि अंग्रेज की फिर याद दिला दी तुमने चादर असमत की कभी सर पे जला दी तुमने कभी मजलूम की गर्दन भी उड़ा दी तुमने रूह जब छोड गई तन तो सदा दी तुमने ए मसीहाओ बहुत देर लगा दी तुमने तुमने हमदर्दी व इख्लाक की कब्रे खोदी अपने ही मुल्क की तहजीब गवां दी तुमने जिस कहानी से तफरीक की बू आती है क्या कयामत है कि वो बच्चों को सुना दी तुमने हम अगर शमा मुहब्बत भी जलाये तो जलन हो तुमको सारे गुलशन में तो ऐ रमजानी आग लगा दी तुमने 17/6/15 ©MSA RAMZANI Ghazal
Ghazal
read moreMSA RAMZANI
शहर ए उल्फत में जिसे देखा था हू-ब-हू वो तेरे जैसा था तेरी यादे थी मेरी हमराही वरना मैं और घना सहरा था भीगी भीगी थी निगाहें उसकी हिज्र में मेरे वो भी रोया था आज भी दिल में बसा रखा है दर्दे उल्फत जो कभी पाया था इश्क की तपती हुई राहो मे टूटी दीवार का मैं साया था क्या मुहब्बत में महकते दिन थे टूटकर उसने मुझे चाहा था महकी महकी है, फिजाय रमजानी कौन ख्वाबो में मेरे आया था 14/10/15- ©MSA RAMZANI Ghazal
Ghazal
read moreRajneesh Kumar
White उसी रफ़्तार से चलती है गाड़ी तुम्हारे प्यार से चलती है गाड़ी ©Rajneesh Kumar #ghazal se
#ghazal se
read moreRuineddevil
White Mere jaane ke baad mujhe yaad na karna, Meri rooh ko toh dikhawa ni dikhaana! ©Ruineddevil #Thinking Mere jaane ke baad mujhe yaad na karna, Meri rooh ko toh dikhawa ni dikhaana! #ruineddevil
#Thinking Mere jaane ke baad mujhe yaad na karna, Meri rooh ko toh dikhawa ni dikhaana! #ruineddevil
read moreSam
White तरस रहा हूँ मगर तू नज़र न आ मुझ को कि ख़ुद जुदा है तू मुझ से न कर जुदा मुझ को वो कंपकपाते हुए होंट मेरे शाने पर वो ख़्वाब साँप की मानिंद डस गया मुझ को चटख़ उठा हो सुलगती चटान की सूरत पुकार अब तू मिरे देर-आश्ना मुझ को तुझे तराश के मैं सख़्त मुन्फ़इल हूँ कि लोग तुझे सनम तो समझने लगे ख़ुदा मुझ को ये और बात कि अक्सर दमक उठा चेहरा कभी कभी यही शो'ला बुझा गया मुझ को ये क़ुर्बतें ही तो वजह-ए-फ़िराक़ ठहरी हैं बहुत अज़ीज़ हैं यारान-ए-बे-वफ़ा मुझ को सितम तो ये है कि ज़ालिम सुख़न-शनास नहीं वो एक शख़्स कि शाएर बना गया मुझ को उसे 'फ़राज़' अगर दुख न था बिछड़ने का तो क्यूँ वो दूर तलक देखता रहा मुझ को ©Sam #Taras Raha hoon due hoke tujshe
#Taras Raha hoon due hoke tujshe
read moreSubhajit Sardar
White MAIN IS APP PER NAYA HUN MERE KO KOI SUPPORT KARO YAAR 😭😭 ©Subhajit Sardar main is app pe naya hu mere ko koi support karo yaar
main is app pe naya hu mere ko koi support karo yaar
read moreReal Ajeet Singh Star
green-leaves ❤️🔥🥺👎🥺 तरस गए हैं थोड़ी सी वफ़ा के लिए किसी से प्यार न करेंगे खुदा के लिए जब भी लगती है इश्क की अदालत हम ही चुने जाते हैं सजा के लिए ❤️🔥🥺👎🥺 ©Real Ajeet Singh Star Taras Gaye Hai #shayari #Emotion #Nojoto #GreenLeaves
Taras Gaye Hai shayari #Emotion #GreenLeaves
read more