Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भावात्मक एकता की परिभाषा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भावात्मक एकता की परिभाषा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भावात्मक एकता की परिभाषा.

    PopularLatestVideo

Mann Mundotia

मुल्क की एकता #शायरी #nojotophoto

read more
 मुल्क की एकता

Sandeep Agarwal

एकता की मिसाल

read more
कौम के कुछ लोग न जाने क्यों
हरकतो से अपनी ही कौम को बदनाम करते रहे
हिंदुस्तान मानता रहा उन्हे अपना वतन ऐ कौम
दुश्मन  हिंदुस्तान को वो अपना मानते रहे.....
खुद तो जले ही नफरत की आग में
औरो को भी अपनी नफरत की आग में जलाते रहे.….
इंसानियत को न जाने क्यों शर्मसार करते रहे....
खुदा धरती का कहते है जिसे लोग(डॉक्टर)
थूक कर उस पर वो लोग अपनी
जाहिलियत दिखाते रहे....
विपक्षी दल  वाले साम्प्रदायिक का मुद्दा बता कर 
अपनी राजनतिक रोटी सेकते रहे
एक सच्चे योद्धा (modi ji) की corona से
लड़ने की मुहिम को शोलो का पलीता लगाते रहे.....
नफरत की दीवारें सारी गिरा दो मेरे भाई
आओ सब मिलकर हिन्दुस्तान आवाम 
की जान बचा ले मेरे भाई........
corona  देखेगा हिन्दू न मुस्लमान
वो तो लेने आया है सिर्फ इंसानों की जान एकता की मिसाल

Govind Singh Panwar

एकता की शक्ति #News

read more
mute video

जगदीश निराला

एकता की मिठास #कविता

read more
एकता की मिठास
*************
घुले मिले दिल.प्रीत के रस में
जम गए एकता के दाने.
ऐसी मिठास 
ढूंढे़ से भी नहीं मिले. पाक शास्त्रियों के पास
ऐसे मिठास में ज़हर
वो भी जातिवाद का.नफ़रत का.
क्यों।
क्या हम नहीं जानते राष्ट्र प्रेम की भाषा
नहीं भूले अभी हम अपना गौरवशाली इतिहास।
देश पर मरने वाले उस. शहीद को
जिसने पहले मां से भी बढ़कर माना है भारत मां को
नही बिखर सकती हमारी एकता
एकता की मिठास।

जगदीश निरालाःमांगरोल एकता की मिठास

Srashti Gauri Agrawal

जिंदगी की परिभाषा। #Talk

read more
"कभी आशा की 'खुशी'
कभी निराशा का 'गम'
कभी कुछ खोकर कभी, कुछ पाने की आशा
शायद यही है जिंदगी की परिभाषा।"

©Srashti Gauri Agrawal जिंदगी की परिभाषा।

Asmita Rana

#प्यार की परिभाषा #Asmita

read more
हिंदी दिवस   प्यार की कोई भाषा नहीं होती ना ही कोई जात ,धरम होता है।
कहने को तो सिर्फ  ढाई अक्षर होते है प्रेम में,
मगर इसका अर्थ अनमोल होता है।
प्रेम के अनेक स्वरूप दिखते है इस दुनिया में,
एहसास और  विश्वाश ये दोनों जिसकी निब है।

एहसास जो कोसो दूर रहकर भी उस इंसान और उसके दर्द को महसूस कर ले।
विश्वाश वो है जो पत्थर को भी अपने प्रेम से मूर्ति करदे।

बस मेरे लिए यही प्यार है।।
#Asmita #प्यार की परिभाषा

Pragya Amrit

#गुरु की परिभाषा.......

read more
गुरु की परिभाषा,
बस ज्ञान की अभिलाषा।
खोजोगे जब तुम गुरु,
सीखना कब हो शुरू।
जो नया कुछ भी सीखा दे,
जो थोड़ा अग्रसर बना दे।
सिख लों उस  पल सदा,
कर अहम को  विदा। 
ज्ञान पूरा हो कभी ना,
ये तो सिंधु से भी गहरा,
जितना डूबोगे भंवर में।
खिचेगा ये और उतना।।
बाल्य,तिनका,चींटी सीखा दे,
चीज छोटी हो कोई ना।
हर ओर प्रभु की जैसे माया, 
पत्थर में भी हैं गुरु समाया।। #गुरु की परिभाषा.......

Rajnish Krishan Beniwal

प्यार की परिभाषा

read more
प्यार क्या है  प्यार अहसास हैं खुद को दूसरों से जोड़ने का, उनसे जुड़े रहने का,
दुख बांटने का,सुख बढ़ा देने का ।। प्यार की परिभाषा

Aniket King Patidar

प्यार की परिभाषा #शायरी

read more
खुली हुई किताब का उलझा हुआ जबाब हु 
हा मैं ही 
प्यार 
हुँ प्यार की परिभाषा

राहुल जाटू

प्यार की परिभाषा

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile