Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रफ़्तार पेपर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रफ़्तार पेपर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रफ़्तार पेपर.

    PopularLatestVideo

Dr. H(s)uman , Homoeopath

रफ़्तार #विचार

read more
mute video

Alok Verma "" Rajvansh "Rasik" ""

रफ़्तार .......!

read more
चाहिए थी रफ़्तार यूं आगे जाने की।
फरिस्तो को कोशोदूर छोड़ जाने की।
ये किसने जाना था अगर कुदरत से उलझेंगे,
खुद के बीच हम खुदा को भी खोजेंगे,
क्यू तरक्की में हम यूं  खो गए,
चाहते जग गयी खुदा से आगे जाने की। रफ़्तार .......!

usha

# रफ़्तार

read more
सफर कितना तेज़ है 
रुकता भी नहीं 
सब इतने आगे है की 
मुझे पीछे से कुछ दिखता भी नहीं # रफ़्तार

शिवेन्द्र कुमार यादव

रफ़्तार.....

read more
रफ़्तार से जीवनशैली बढ़ रही है...
रफ़्तार से ही ज़िन्दगी मिट भी रही है... रफ़्तार.....

anchal dakshyani

mute video

Geet Misha

रफ़्तार

read more
ज़िन्दगी में चलते रहना जरूरी हैं
रफ़्तार किसे चाहिए
अगर जीतने का जूनून है तुम्हारे भीतर 
तो फिर तलवार किसे चाहिए 
 रफ़्तार

एस पी "हुड्डन"

ये जो दौड़  भाग  रहा  है शहर अपनी रफ़्तार में,
यह  क्या  जाने  कितना सकूं है गाँव के प्यार में।
कहीं  चौपालें  सजती  है  कहीं  मित्रों की मंडली,
खूब  रौनकें  लगी  रहती  है  पतझड़ में बहार में।
अपना  गाँव  बिल्कुल  शहर  के  जैसा नहीं जहां,
महंगे तहफों  के  लिए  याद  करते हैं त्यौहार में।
पिज़्ज़ा बर्गर  चाऊं  चौमिन  का शौक नहीं यहां,
खुश रहते  हैं  लोग  सादे विचार सादे आहार में।
घूमना  फिरना  हँसी  ठिठोली  ये  मौज़ मस्तियां,
यहां शहर जैसे नहीं  मिलेंगे  लोग चार दीवार में।
दया करुणा  अपनत्व  सब  है  गाँव  में मुफ्त का,
जो ढूंढने से भी नहीं मिलता  शहर  के बाजार में।

©एस पी "हुड्डन" #रफ़्तार

#Cityscape

Amit Kumar Singh

The mountain, ज़िन्दगी को इतनी रफ़्तार मत देना कि
महीनों में इतवार ही ना दिखे,
एक बात और: ज़िन्दगी को झुटी कतार 
में ना रखना, कि संसार में खुद
का किरदार ही ना दिखे। #ज़िन्दगी #रफ़्तार

_जागृति@**शर्मा..."अजनबी"

#@रफ़्तार से....##

read more
" रफ़्तार से..."
लहरें चलती नदिया बहती, चलती नौका भी पतवार से
लक्ष्य साध कर चलता जा, राही तू अपनी रफ़्तार से
कर्म को बना के तू लाठी
मेहनत से महका दे मानव काया की माटी
अपनों के रंगो से सजा कर ख़्वाबों की मूरत को तू आकार दे
चलता जा तू चीर के अंधेरा, कदमों से जीवन को नया प्रकाश दे
लक्ष्य साध चलता जा ,राही तू अपनी रफ़्तार से
कहती यहां दुनिया, सुनते तेरे कान है
सुन के सहम सा जाता ये मन तेरा
आशा निराशा में डूबी शाम चिंताओं ने जीवन घेरा
क्यूं सोचे राही तू इतना,ये जीवन बस कुछ क्षण का ही तो मेहमान है
परींदो से तू जीना सीख रे राही, जीवन को नया विचार दे 
लक्ष्य साध तू चलता जा राही, बस अपनी रफ़्तार से
                राही तू अपनी रफ़्तार से........ #@रफ़्तार से....##

Hiren. B. Brahmbhatt

वक़्त की तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी,
         थोड़ी सी अजनबी भी है,
उसकी रात इकाई , नींद दहाई , 
          ख्वाब सैेकड़ा ,दर्द हजार है, 
ज़िंदगी फिर भी मज़ेदार है .... #रफ़्तार #मज़ेदार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile