Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हास्य प्रेमकहानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हास्य प्रेमकहानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हास्य प्रेमकहानी.

    LatestPopularVideo

अपनीक़लम

nahin bagwan

प्यार का नीलाम करे व्यापारी यारो
जो प्यार को दिल से नहीं दौलत से तोलते है ।
झुटो के तालाब मे शोर करे मेंढक हजारो
बेवफाई के बाजार मे वफा की जबान बोलते है ।।
                     -नाहीन #प्रेमकहानी

Ajay Keshari

प्रेमकहानी #अजय57 #प्रेम_कहानी

read more
इतिहास के पन्नों में, कितनी ही दबी कहानी है.!
बाज़ बहादुर रूपमती की, अमर एक #प्रेम_कहानी है.!
मांडवा की धरती पर, लिखी यह प्रेम कहानी है.!
आज भी गाते गीत प्रेम के, गांव में होती चर्चा है.!
धर्म से ऊपर उठकर के, बंधे पर्णयसूत्र में थे दोनों.!
दोनों को संगीत ने बांधे, गीत प्रेम के गाते थे.!
अक़बर की पड़ी बुरी नज़र, वह रूपमती को मांग लिया.!
बाज़ बहादुर अक़बर को ही, लड़ने को ललकार दिया.!
बाज़ बहादुर हार गए, गिरफ़्तार कर लिए मुगलों ने,
रूपमती को ख़बर मिली, हीरा वो निगल के गुज़र गई.!
बाज़ बहादुर रूपमती के, जान दिया था समाधि पर.!
#प्रेम_कहानी का हर अंत, क्यों होता दुःखद इतना है.!
प्रेम बनाया ईश्वर है तो, हम नफ़रत क्यों करते है.!
#अजय57

 प्रेमकहानी

vinay vishwasi

कहानी  इस  ज़माने की, लिखेंगे यार  हम दोनों।

रहेगी साँस  जब तक भी, करेंगे प्यार  हम दोनों।

अगर जो प्यार के पथ पर,मिलेंगी लाख बाधाएँ-

उसे भी  शान  से मिलकर, करेंगे पार  हम दोनों।
 #मुक्तक #प्रेमकहानी #विश्वासी

Roohi Bhargava

प्रेम कहानी नहीं लिख सकती,
हाँ! अपने दिल का हाल लिख सकती हूँ,
तेरे प्रेम को अपने अल्फाज़ दे सकती हूँ,
जो तुम पढ़ो तो प्रेम कहानी बन जाए।  
#प्रेम #प्रेमकहानी #yqdidi

Lata Sharma सखी

मेरा बेपरवाह इश्क़, और तेरी मज़बूरियां,
मेरा अल्हड़पन, ओर तेरी खामोशियाँ।
अब तुम ही कहो मेरे सनम,
कोई प्रेम कहानी बने तो कैसे बने।

मेरी तुमसे ये बेबाक़ी, तुम्हारी हिचकिचाहट,
मेरा पागलपन, और तुम्हारी समझदारी।
अब तुम ही कहो मेरे सनम,
कोई सांसों की रवानी बने तो कैसे बने।

चल थोड़ा सा तू बदल मेरे लिए,
थोड़ा में भी बदल जाऊं तेरे लिए।
यूँ खुद की अकड़ में रहने से तू ही बता मेरे सनम,
कोई चाहत की निशानी बने तो कैसे बने।

©सखी #प्रेमकहानी #अल्हड़पन #मजबूरियां

Subhasish Pradhan

वो एक प्रेम कहानी लिखते लिखते खुद क़िरदार बन गए। #प्रेमकहानी #pinta_quote  #yqdidi

Mohit Kothari

 #मेघ_मही की #प्रेमकहानी

Abhishek Mishra

Bhardwaj Writes

हर दिन उसके घर जा कर अखबार छोड़ना
 बार बार फिर उसका पीछे मुड़ना
ये महोब्बत नही थी तो क्या थी
की वो हर बार अखबार पर मिलने का समय लिख कर,उसका शर्माना #अखबार #प्रेमकहानी #लड़का #लड़की #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile