Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फोन ऑफर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फोन ऑफर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फोन ऑफर.

    LatestPopularVideo

Rahul Kumar film's

ऑफर.....

read more
कुछ लोगो ने रिस्तो को भी नोकरी की तरह समझ रखा है,
बेहतर ऑफर मिलते ही बदल जाते है। ऑफर.....

SamEeR “Sam" KhAn

#फोन

read more
शायरी में सिमटते कहाँ हैं दिल के दर्द दोस्तों,

बहला रहे हैं खुद को जरा फोन के साथ !!

©SamEeR “Sam" KhAn #फोन

Pratap Singh

मेरे प्यारे फ़ोन, तू हरदम यूं ही हमसफर,हमनबा,हमजोली,हमसाया,हमराज बने रहना।मेरी हर सांस में तुम हो। #फोन

saumya

फ़ोन फोन आज कल सबसे जरूरी
है
 हमें तो सिर्फ फोन चाहिए 
फिर हम कही भी रह लेंगे
ये फोन हमें कितना बदल दिया है 
पहले नींद आने पे सोते थे 
आप फोन डिस्चार्ज होने पे सोते है।
दुनिया में हमें सबसे प्यारा और आजीज फोन ही है।
सब रिश्ते बाद में आते है
सब रिश्ते झूठे और एक फोन सच्चा लगता है
सुबह जग के फोन का दीदार नहीं होता 
तब तक हमे चैन नहीं मिलता 
सुबह की गुड की मॉर्निंग और 
रात की गुड नाईट है ये फोन
हम अपने फोन के लिए घर वालो से भी लड़ जाते है
कोई ना हमारा फोन छुए हम यही दिन रात सोचते है
अगर हमारी फोन कोई ले ले तो हमारी जान निकाल जाती है।।
फोन हमारे लिए खतरनाक है
ये जानते हुए भी हम दिन रात फोन चलाते रहते है 
ये फोन दुनिया का सबसे ख़रनाक ड्रग्स है।।
और हम सब फुल डोज में लेते है।।। #फोन

विवेक कुमार दीक्षित

मैं खुद में डूबकर खुद को ही खुशकिस्मत समझता हूँ,
मेरे साथी तुम्हारा फोन जब आता कभी भी है ॥ #फोन

शान-ए-शब

फोन

read more
"जुगनू" नही मिलते इस शहर में अब आजकल ।
बस "फोन" से रौशनी आती रहती है रातभर ।। फोन

Rajnish Sharma

फोन

read more
दरखतो पे चिडिया ने चहचहाना छोड दिया 
जब से तूने उनके पास  आना जाना छोड दिया 
मै तो कब से तूझे पुकारने की कोशिश मे हू
क्या  करे आजकल तूने मेरा फोन उठाना छोड दिया  फोन

Anmol Chauhan

#फोन

read more
इस फोन के दलदल में मैं फंसता जा रहा हूं
ऐसा कुछ मै इंसान बेचारा ,
इस टेक्नोलॉजी की वजह से पढ़ नहीं पा रहा हूं ।।
😂😂 #फोन

Skc

फोन #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry अब लोग देखते नहीं एक दुजे की ओर
फोन ने अब तो ताकना भी छीन लिया हैं...
Skc... फोन

Sangeeta Verma

फोन #कॉमेडी

read more
हेलो ! मेम 
आप चाँदनी जी ही बोल रही है? 
मैने पूछा  आप कोन? 
दूसरी और से आवाज आती है 
आप का शूभ चिंतक 
मैने कहा आप का नाम ? 
आवाज आती है 
नाम छोडीये मेम बस जो बोल रहा हूँ 
उसे गौर से सूनीये 
आप के बगीचे मे जो गूलाब का फूल था
वो आज सूबह चोरी होगया 
मैने कहा  
है ! अच्छा जी किस ने चूराया 
आवाज आती है
मैने चूराया है डार्लिंग 
तुम्हारे बालो मे लगाने के लिए 
मैने पूछा।    आप कोन? 
आवाज़ आती हैं 
तुम्हारा पति । 
(चाँदनी)

©Sangeeta Verma फोन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile