Find the Latest Status about pankaj udhas ghazal ek woh bhi tha zamana from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, pankaj udhas ghazal ek woh bhi tha zamana.
S
White Ek baat kehta hu jo aaj ke zamane me bahut relevant hai.. "Kisi se Ishq karna nahi Khud wo Ishq banna hoga jiske liye Mohabbat khud chalkar aaye.. warna hamesha thukraye hi jaoge" ©S #Zamana
Satya Chandan
White उस दर्दमंद शख्स को आराम क्या मिले जिसको दवा मिले न किसी की दुआ मिले हम लोग साथ साथ हैं तब तक ही ज़िंदगी जब तक न मेरी मौत को मेरा पता मिले तुझको भी इंतजार है चाहत के अक्स का मुझको भी है तलाश कोई आइना मिले ये क्या कि रोज़ इश्क़ ओ मुहब्बत पे बात हो अब गुफ्तगू का कोई तो पहलू नया मिले अपनी उदासियां न किसी को दिखाइए दुनिया तो चाहती है कोई मुददआ मिले अहसाँ के तौर पर न मुआफी कुबूल है मैं हूं गुनाहगार तो मुझको सज़ा मिले अश्कों की इस किताब को रखिए संभाल करऔर तब दिखाइए जब इसे पारसा मिले सत्य चंदन ©Satya Chandan #ghazal
MSA RAMZANI
मुल्क में फिरका परस्ती को हवा दी तुमने यानि अंग्रेज की फिर याद दिला दी तुमने चादर असमत की कभी सर पे जला दी तुमने कभी मजलूम की गर्दन भी उड़ा दी तुमने रूह जब छोड गई तन तो सदा दी तुमने ए मसीहाओ बहुत देर लगा दी तुमने तुमने हमदर्दी व इख्लाक की कब्रे खोदी अपने ही मुल्क की तहजीब गवां दी तुमने जिस कहानी से तफरीक की बू आती है क्या कयामत है कि वो बच्चों को सुना दी तुमने हम अगर शमा मुहब्बत भी जलाये तो जलन हो तुमको सारे गुलशन में तो ऐ रमजानी आग लगा दी तुमने 17/6/15 ©MSA RAMZANI Ghazal
Ghazal
read moreMSA RAMZANI
शहर ए उल्फत में जिसे देखा था हू-ब-हू वो तेरे जैसा था तेरी यादे थी मेरी हमराही वरना मैं और घना सहरा था भीगी भीगी थी निगाहें उसकी हिज्र में मेरे वो भी रोया था आज भी दिल में बसा रखा है दर्दे उल्फत जो कभी पाया था इश्क की तपती हुई राहो मे टूटी दीवार का मैं साया था क्या मुहब्बत में महकते दिन थे टूटकर उसने मुझे चाहा था महकी महकी है, फिजाय रमजानी कौन ख्वाबो में मेरे आया था 14/10/15- ©MSA RAMZANI Ghazal
Ghazal
read moreSam
यूँ तो आशिक़ तिरा ज़माना हुआ मुझ सा जाँ-बाज़ दूसरा न हुआ ख़ुद-ब-ख़ुद बू-ए-यार फैल गई कोई मिन्नत-कश-ए-सबा न हुआ मैं गिरफ़्तार-ए-उल्फ़त-ए-सय्याद दाम से छुट के भी रिहा न हुआ ख़बर उस बे-ख़बर की ला देती तुझ से इतना भी ऐ सबा न हुआ उन से अर्ज़-ए-करम तो क्या करते हम से ख़ुद शिकवा-ए-जफ़ा न हुआ हो के बे-ख़ुद कलाम-ए-हसरत से आज 'ग़ालिब' ग़ज़ल सरा न हुआ ©Sam #yun to zamana hua tera aashiq
#Yun to zamana hua tera aashiq
read moreSam
नन्हे नन्हे हाथ वो तुतलाती ज़बान जब प्यारी सी हँसी से निखर उठता था आसमान, थोड़ी सी शैतानी माँ की डांट पा का प्यार छोटी छोटी बातों से जब हो जाती तकरार, किलकारी के स्वरूप में नन्हें नन्हें फूल खिलते थे जहां अपरम्पार, माँ की लोरी, काम से चोरी दोस्त संग मस्ती वे आजाद सपने, बदलती इस दुनिया में जब दुश्मन भी नजर आते थे अपने, बेवजह रोना, जल्दी सोना भाई संग झगड़ा हौसला होता पहाड़ से भी तगड़ा, ऐसा था मेरा मन नन्ही सी किलकारी से जब खिल उठता आँगन आज बड़ा याद आता है वो प्यारा सा बचपन।। ©Sam #Yaad aata woh bachpan
#Yaad aata woh bachpan
read moremanish Kumar ji
White MY STORY.... आज परछाई से पूछ लिया क्यो चलते हो मेरे साथ... उसने भी हंसके कहा ओर कोन है तेरे साथ.....!! .....🥀💔🥺 ©manish Kumar ji #sad_shayari Pankaj
#sad_shayari Pankaj
read moreAnamika Raj
Zindagi ki hakikat ko bus itna hi jana hai, Dard me akele hai Or khushiyon me sara zamana hai... ©Anamika Raj khushiyon me sara zamana hai...
khushiyon me sara zamana hai...
read more