Nojoto: Largest Storytelling Platform

New तुमको Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about तुमको from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, तुमको.

tripathi

#के मैं अब जारही हु तुझसे दूर तुझे तेरे बिजी टाइम के साथ छोड़ के सायद मैं तुम्हारे लिए कभी जरूरी थी ही नही यू कहूं की तुमने कभी इतना जरू

read more
White के मैं अब जारही हु तुझसे दूर 
तुझे तेरे बिजी टाइम के साथ
 छोड़ के सायद
मैं तुम्हारे लिए कभी जरूरी 
थी ही नही
यू कहूं की तुमने कभी इतना 
जरूरी समझा ही नही तुमको 
समझा के देख लिया गिड़गिड़ा
 लिया रो लिया मैंने
फिर सोचा कि क्या ये सब 
करना जरूरी है एक ऐसे 
आदमी के लिए रोना खुद 
को परेशान करना 
बस सबको छोड़ के खुद को 
समझा लिया मैने और जारही
 हु तुझसे दूर 
अलविदा

©tripathi #के मैं अब जारही हु तुझसे दूर 
तुझे तेरे बिजी टाइम के साथ
 छोड़ के सायद
मैं तुम्हारे लिए कभी जरूरी 
थी ही नही
यू कहूं की तुमने कभी इतना 
जरू

vksrivastav

वक़्त लग जाए अगर तुमको #Quotes Life Poetry Love #Shayari #vksrivastav

read more

theABHAYSINGH_BIPIN

#सदैवचलनाहोगा Rakesh Srivastava happydil Internet Jockey Anupriya Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) मन का दुश्मन बनना होगा

read more
मन का दुश्मन बनना होगा

मन का दुश्मन बनना होगा,
खुद से भी तो लड़ना होगा।
यह छल न जाए जीवन को,
सदैव ध्यान रखना होगा।

बुझ न जाए प्रगति की मशाल,
खुद आग बनकर जलना होगा।
बनो सारथी खुद के रथ का,
अर्जुन भी तुम्हें बनाना होगा।

जीवन की रणभूमि से,
सदैव चौकस रहना होगा।
कोई हित-मित्र नहीं है पीछे,
अकेले ही आगे बढ़ना होगा।

निराशा की घटाएँ घेरें,
तब खुद में जोश भरना होगा।
इम्तिहान लेगी रणभूमि जब,
समशिरों पर चलना होगा।

प्रहरी हो तुम जीवन के,
पूरी रात तुम्हें जागना होगा।
इम्तिहान नहीं, युद्ध समझो इसे,
प्रत्येक व्यूह से तुम्हें लड़ना होगा।

काबू में रखना अवचेतन को,
संघर्ष में दृढ़ रहना होगा।
ठान सको जब ख़ुद से ही रण,
ख़ुद पर प्रथम विजयी पाना होगा।

विचलित ना होना इस रण में,
भावों का नाश करना होगा।
भेद गए जब व्यूह को तुम,
अंतिम क्षण तक तुम्हें लड़ना होगा।

संकल्प लो, उद्घोष करो,
निर्भीक बाणों की वर्षा करना होगा।
तोड़ सको तुम द्वार सभी,
अभिमन्यु तुमको बनना होगा।

©theABHAYSINGH_BIPIN #सदैवचलनाहोगा
     
 Rakesh Srivastava  happydil  Internet Jockey  Anupriya  Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) 

मन का दुश्मन बनना होगा

M͓̽o͓̽h͓̽i͓̽TRo͓̽c͓̽k͓̽ f͓̽4͓̽4͓̽

माँ तुमको 18 केरेट का गहना दे सकती हैं मगर वो खुद में एक हीरा है माँ 24 केरेट क्या माँ का कोई केरेट ही नही होता माँ तो अनमोल होती है जिसक

read more
माँ तुमको
18 केरेट का गहना दे सकती हैं
मगर वो खुद में एक हीरा है
माँ
24 केरेट क्या 
माँ का कोई केरेट ही नही होता 
माँ तो अनमोल होती है 
जिसका ना कोई केरेट होता
हैं 
ना ही उसकी कीमत लग सकती 
है 
बोलो सब मेरी माँ 
मेरे साथ रहे
सारे संबंधियों पर आजमा लेना 
जब तुम प्रॉब्लम में हो 
फिर माँ के सामने जाना 
अगर मेरी बात झूट नही है तो 
माँ बिना बोले तुम्हारी प्रॉब्लम को जानने की कोशीश करेगी और वो ही एक मात्र आपकी की सलाह कर और निर्बह करेगी
I think

©M͓̽o͓̽h͓̽i͓̽t͓̽Ro͓̽c͓̽k͓̽ f͓̽4͓̽4͓̽ माँ तुमको
18 केरेट का गहना दे सकती हैं
मगर वो खुद में एक हीरा है
माँ
24 केरेट क्या 
माँ का कोई केरेट ही नही होता 
माँ तो अनमोल होती है 
जिसक

CHOUDHARY HARDIN KUKNA

स्वामी विवेकानंद जयंती ******************** जागों-जागो उठो मेरे युवाओं आगे कदम मिलकर बढ़ाओ स्वामी जी के पद चिंन्हो फर जीवन अपना नेक बनाओं स

read more
White स्वामी विवेकानंद जयंती
********************
जागों-जागो उठो मेरे युवाओं
आगे कदम मिलकर बढ़ाओ
स्वामी जी के पद चिंन्हो फर
जीवन अपना नेक बनाओं

सेवा,समर्पण और लगन से
जीवन अपना ही सुधर जाए
स्वामी जी के मूल मंत्र को
जीवन में लाकर सफल बनाओ

स्वामी जी के ओजस्वी जीवन से
जीवन अपना स्वर्ग सा बना लो
नव ज्योति की किरण से अपना
सूरज का तेज मस्तिष्क सजाओ

एक ठोकर से तुम संभल जाओ
चरित्र अपना तुम हीरे सा बनाओ
सत्य कि डगर साहस से  बढ़ाओं
आजीवन सुख से समय बिताओ

कर्म से अपने तेजस्वी बन जाओ
माता-पिता का सम्मान बढ़ाओं
देश के खातिर मजबूत बनाओ
देशभक्ति के लिए फौलाद बनाओं

जो मार्ग से गिर जाते उसे उठाओ
गले लगाकर जीवन उसका बनाओं
विपदाओं के वक्त साहस दिखाओं
आजीवन  विजेयता सब कहलाओं

"उर" से संकल्पित हो जाओ युवाओं
मां भारतीय पुकारती है तुम सबको
विघा ज्योति जगाकर भविष्य बनाओं
सपनों को साकार कर पहचान बनाओं

परसेवा परहित से स्वयं जीवन बनाओं
निर्मल मन से ही पहचान तुम बनाओं
शिखरों कि चोंटी को तुमको है छूना
स्वामी जी की वाणी से जीवन सुधारों
#स्वामी विवेकानंद

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA स्वामी विवेकानंद जयंती
********************
जागों-जागो उठो मेरे युवाओं
आगे कदम मिलकर बढ़ाओ
स्वामी जी के पद चिंन्हो फर
जीवन अपना नेक बनाओं

स

Matangi Upadhyay( चिंका )

तुमको जरूर याद आऊंगी 💓 #matangiupadhyay #Hindi Love #शायरी #SAD

read more
मिट्टी से बनी थी मिट्टी ही बन जाऊंगी ,
और इससे ज्यादा कुछ न कर पाई 
और ना ही कर पाउंगी ....
रोती हुई आई थी, रुलाती हुई जाऊंगी 
पैरों की धूल हूं हवाओं में बिखर जाऊंगी ...
और जब मैं इस दुनिया को छोड़कर 
हमेशा के लिए चले जाऊंगी....
तब देखना तुम मैं जैसी भी हूं 
पर तुमको जरूर याद आऊंगी..

©Matangi Upadhyay( चिंका ) तुमको जरूर याद आऊंगी 💓
#matangiupadhyay #Nojoto #hindi #Love #शायरी #sad

Bhupendra Ganjam

#library आवाज लगाऊँ फुर्सत से, तुमको एक शाम मेरे दिल मे तेरी यादें ठहर क्यूँ नही जाती.. shayari status Kartik Aaryan shayari sad

read more
Unsplash आवाज लगाऊँ फुर्सत से, तुमको एक शाम
मेरे दिल मे तेरी यादें ठहर क्यूँ नही जाती..

©Bhupendra Ganjam #library आवाज लगाऊँ फुर्सत से, तुमको एक शाम
मेरे दिल मे तेरी यादें ठहर क्यूँ नही जाती.. shayari status Kartik Aaryan shayari sad

Suneel Nohara

सम्भलकर तुमको चलना हैं,, Anshu writer अदनासा- Ashutosh Mishra Lalit Saxena (official) Mamta Verma

read more

Anuradha T Gautam 6280

मां की बातों ने रुला दिया कहती है तुम तीनों फिर से आ जाओ मैं तुमको कोख में ले लूं..🖊️ Ⓜ️🅰️🅰️

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile