Find the Latest Status about dimaag kharab dj song from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, dimaag kharab dj song.
Chandan Chauhan
Hindi dj song Swati darpanpremka by Rajesh Rj Surya Sawan(Producer) Rakesh Srivastava Author kunal
read moreSh@kila Niy@z
White इंसान के दिमाग़ में कोई बात अटक जाए अगर तो थोड़ी बहुत अक़्ल रखने वाला इंसान भी उस बात पर बहुत कुछ सोच सकता है और सोच भी लेता है और तब तक सोचता रहता है जब तक उसे उस बात का सही या फ़िर दिल को तसल्ली देने वाला जवाब न मिल जाए । फ़िर वो ये नहीं सोचता कि वो जो भी सोच रहा है वो सही सोच रहा है या ग़लत क्यूॅंकि किसी भी बात पर सही direction में सोचने के लिए उस बात की सच्चाई और हक़ीक़त का पता होना बहुत ज़रूरी होता है वर्ना इंसान ग़लत ही सही लेकिन सोचता ज़रूर रहता है । ग़लती इस में उस इंसान की भी तो नहीं होती क्यूॅंकि अक्सर इंसान का ख़ुद अपनी सोच पर भी कहाॅं बस चलता है?? वो बस वही और उतना ही सोचता और समझता है जो और जितना उसे नज़र आता है और पता होता है। लेकिन बहुत अर्से तक उसकी उलझन ना सुलझे अगर तो फ़िर वो उन बातों को अपने ही दिल की गहराई में कहीं दफ़न कर देता है और वक़्त के हवाले छोड़ देता है ये सोच कर कि.... कुछ बातों का जवाब कभी भी नहीं मिलता और कुछ बातों का जवाब ख़ुद वक़्त ही दे देता है । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Insaan #dimaag #Soch #nojotohindi #Quotes #22November
Sh@kila Niy@z
White सच को सच, झूठ को झूठ, सही को सही और ग़लत को ग़लत कहने की मुझे आदत है। मेरी इसी आदत से अक्सर लोगों को शिकायत है। मेरी बातों से बड़े हक़ नाराज़ तो हो जाते हैं लोग लेकिन मेरी बातों में ग़लत क्या होता है, उसी हक़ से ये क्यूॅं नहीं बताते हैं लोग?? मैं अक्सर वही कहती हूॅं, वही लिखती हूॅं जो मैं दिल से महसूस करती हूॅं । दिमाग़ से सोची हुई बातें तो ख़ैर ग़लत हो सकती हैं लेकिन उन बातों को ग़लत कैसे कहूॅं ?? जो मैं दिल से महसूस करती हूॅं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #dimaag #baatein #ehsaas #nojotohindi #Quotes #18Nov