Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कथालेखन एक गरीब मुलगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कथालेखन एक गरीब मुलगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कथालेखन एक गरीब मुलगा.

    LatestPopularVideo

"साइकोलॉजी फैक्ट "

"एक गरीब पिता" #कविता

read more

राज कश्यप

# एक गरीब व्यक्ति #

read more
मुझे किसी का खोफ नही साहब  गरीब हु।
बहर निकलु तो बीमारी मार देगी ।
अन्दर रहु तो भुख।। # एक गरीब व्यक्ति #

anjana wrighter

एक गरीब युवा #सस्पेंस

read more
"एक गरीब युवा"
मैं था सादा बंदा ठहरा,
 करता था बेइंतहा मुहब्बत तुमसे..
जेब में न थी मेरी फूटी कौड़ी भी,
पर तेरे लिए सब लाता था।
तू कहती थी कहीं चलो शैर करने,
मैं आंख मूंद चल देता था,,
तेरे लिए अपनी ख्वाहिश त्याग मैं,
तेरी ख्वाहिशें पूरी करता था।
कपड़े कुछ खास नहीं होते थे मेरे,
पर तेरे लिए हर बर्थडे नई ड्रेस लाता था,,
तुझे गुलाब पसंद था,
तो मैं गुलाबो का बाग लगाया करता था।
अब छोड़ गई तू मुझको,
क्योंकि तेरी एक इच्छा मैं पूरी न कर पाया,,
तेरी हर ख्वाहिशों को पूरा किया,
बस तेरे लिए डायमंड रिंग न ला पाया।
पर जा तू जहां भी रहे, हंसती रहे,
दिल से यहीं दुआ करता हू,,
तेरे मन का मुझे पता नहीं,
पर तेरे साथ मैंने!
अपने प्यार को सच्चे दिल से निभाया है।

©anjana writer एक गरीब युवा

Samarth

माझा मुलगा #स्पोर्ट्स

read more

Hs

एक गरीब बुढी औरत #विचार

read more
पड़ोस की वो गरीब बुढी औरत
ना जाने कब की गुजर गई
पर पीछे छोड़ गई सवाल कई

उसे मारा उसके बुढापे ने या गरीबी ने
या फिर औलाद की नाफरमानी ने

तय है कि वो स्वर्ग की हकदार होगी
पर वो वहाँ पर भी रो रही होगी। एक गरीब बुढी औरत

SeemaRajbhar

एक गरीब की कहानी #कामुकता

read more

Gajendra Prasad Saini

"एक लाचार गरीब परिंदा ... #शायरी

read more
अब उस परिंदे को आजाद कर दिया हैं मैंने 
जो मैरे दिल के बहुत करीब था, 
वो दिखने में एकदम शान्त मगर शरीफ़ था,
जब मैंने आजमाया उसे तो पता चला..
ना दिल में प्यार था इसमें वो एकदम गरीब था ... "एक लाचार गरीब परिंदा ...

αѕнοκ κακαя (ακ ϐнαι)

एक गरीब की कहानी

read more
एक जमाना था जब हम भी गरीब हुआ करते थे,
इन गाड़ी घोड़ों पैसों पर हम भी मरा करते थे,
इन बड़े लोगों से हम भी डरा करते थे,
एक जमाना था जब हम भी गरीब हुआ करते थे एक गरीब की कहानी

पी.आर.जवंजाळ

मुलगा आहे म्हणून काय झाल भावनामध्ये गुंतून तो ही लाजतो 
शब्दाने कधी बोलत नाही पण झुकलेल्या नजरेतून सार् काही सांगतो डोळ्यातून नाही बोलता आले की गळ्यातल्या गालात नकीच हसतो 
नाव तिच येता कोणाच्या ओठी त्याचा जीव कावरा बावरा होतो कधी चुकून भिडले नजर त्याची तर त्या क्षणातच तो विरघरून जातो 
इतराणं समोर नेहमीच उगातच तिची तारीफ करत हिंडतो शब्दाडखतात त्याचे ती दिसताच मित्रांमधला वाघ मने तेव्हा मात्र घाबरतो शब्द जुळले चुकून तर नोट्स हवेत ग तुझे सांगून एस च्या तासाला तिच थेरीच पुस्तक घेऊन येतो 
त्याच तिच्या नकळत झालेल्या एका स्पर्शाला आठवून तो आज ही शाहरतो
हळवा आहे तो ही पन् साऱ्यासमोर धीराने वागतो
 कधी परिथितीच् ओझं घेऊन   
तर दुःख च गाठोडं घेऊन उनवणी तो फिरतो सगळं नाही ग सांगता येत तुला आई 
म्हणत तेव्हा जाऊन तिला बिलगतो 
मुलगा आहे म्हणून काय झाल गुंतून भावनामध्ये तो ही लाजतो
             पी.आर. जावंजाळ

©पी.आर.जवंजाळ #मुलगा.................
#बेस्त्



#adventure

एक मेहनत,एक लगन और एक गरीब। #candle #कविता

read more
थके हुए से पैर मेरे
बोझों से लदा कंधा है
छ्टे पहर की रात में
चल रहा मेरा धंधा है
राह निहारती उनकी आखें होंगी
इसलिए मन थोड़ा सरमिंदा है
हालत सुधार सकू में अपना 
अभी एक उम्मीद जिंदा है।
                       
༒︎ एक उम्मीद जिंदा है।༒︎

©Chulesh Chouhan एक मेहनत,एक लगन और एक गरीब।
#candle
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile