Find the Latest Status about कमाल ही राजा मोती from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कमाल ही राजा मोती.
Ghumnam Gautam
White कमाल करते रहे हैं कमाल कर देंगे करेंगे इतनी मोहब्बत निहाल कर देंगे यक़ीन कर लो' हमारा कहीं पे' लिख लो तुम हम अपनी' साँसे' भी' तुम में बहाल कर देंगे जवाब दे न सकेंगे कभी किसी के अधर सजल झुके दो नयन यदि सवाल कर देंगे कभी जो' माँग लिया तुम ने' ये हमारा दिल हम अपने' सीने' से' सचमुच निकाल कर देंगे तुम अपने' आप को' होली में' गाल कर देना हम अपने' आप को' प्रियवर गुलाल कर देंगे कि थक गए जो' कभी तो सुनो कि यूँ होगा तुम्हारी' बाँहों' में' ख़ुद को निढाल कर देंगे तमाम लोग ज़माने में' अब भी' ऐसे हैं जो' इश्क़ करते' हैं' उनको हलाल कर देंगे ©Ghumnam Gautam #sad_quotes #कमाल
Praveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी जी का जंजाल है दुनिया शिकार हर कोई किसी का होता है चतुर होशियार शिकारी होते नीतियों से जालों में फँसाते है जब तक समझ आती चाले उनकी तब तक दाँव में उनके होते है अब सामने से वार कोई नही करता शेर दिल कौन होता है वीरता की गाथाएँ गाये युग बीत गया अब तो मीठी छुरी चलाकर गीदड़ भी राजा जंगल का होता है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #life_quotes गीदड़ भी जंगल का राजा होता है
#life_quotes गीदड़ भी जंगल का राजा होता है
read moreSujeet
White एक था राजा एक था रानी तीसरा आया खत्म कहानी ©Sujeet Sujeet #Thinking एक था राजा एक थी रानी
#Thinking एक था राजा एक थी रानी
read morePrashant Maurya
White कहानी के राजा तो, हम भी कभी हुआ करते थे पर जब से उसने छोड़ा फ़कीर बन से गए है। ©Prashant Maurya #Thinking कहानी के राजा sad quotes about life and pain परिंदा Sethi Ji sona Arzooo kanchan Yadav
#Thinking कहानी के राजा sad quotes about life and pain परिंदा Sethi Ji sona Arzooo kanchan Yadav
read moreNeel
यूं ही नहीं आँखें सीप सी बन जाती हैं, यूं ही नहीं उनसे अनमोल मोती झरते हैं। 🍁🍁🍁 ©Neel #अनमोल मोती 🍁
#अनमोल मोती 🍁
read moreAdv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)
White कौन कहता है ये ज़िंदगी हार है कि जीत है इक सफ़र है जिसमें मिलने बिछड़ने की रीत है ©Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात) #यूँ ही
#यूँ ही
read moreRaja Sharma
White 🌹महांकुम्भ🌹2025🇨🇮 गाय का मांस (beaf) खाने वाले,सभी को तो ,इस पवित्र प्रयागराज स्थान पर आने पर बैन करना चाहिए! हमारी भारत सरकार को तो🙏🏻 ओर पहले सभी गरीब भारतीयों के लिए फ्री ट्रैन,बस,प्रयागराज तक ,45 दिनो के लिए,चलाना चाहिए , ताकि असमर्थ भी संगम का पुन्य लाभ पांऐ किन्तु हमारी सरकार,अपनी राजनितिक economy,बढाने,ओर विदेशीयो को पहले मोक्ष दिलवाने,मे ही लगी हे,, कया यही भारतीय सनातन है,आज का,, ©Raja Sharma राजा शर्मा
राजा शर्मा
read moreroyal_shetkari
Unsplash नका करू गवगवा कृषीप्रधान देशाचा रोज बरबाद होतोय इथे राजा मातीचा 🌱 कागदी योजनेने आता भागायचे नाही भिकेला आलाय इथे राजा मातीचा. ©royal_shetkari #snow नका करू गवगवा कृषीप्रधान देशाचा रोज बरबाद होतोय इथे राजा मातीचा 🌱 कागदी योजनेने आता भागायचे नाही भिकेला आलाय इथे राजा मातीचा.
#snow नका करू गवगवा कृषीप्रधान देशाचा रोज बरबाद होतोय इथे राजा मातीचा 🌱 कागदी योजनेने आता भागायचे नाही भिकेला आलाय इथे राजा मातीचा.
read moreShivkumar barman
!! किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है.....!! हम एक नया रिश्ता पैदा ही क्यों करे !! जब हमको यु बिछड़ना है तो हम झगड़ा ही क्यों करे !! अपनी उन ख़ामोशी से अदा हो रस्म- ए - दूरी मे हम बे वजह लड़ कर कोई हंगामा ही क्यो करे !! ये काफ़ी है कि हम आपका दुश्मन दुश्मन नहीं है !! तो हम वो वफ़ादारी का दावा ही क्यों करे !! कहे कलम सूर्य की तुम हमारी ही ग़ज़ल का इंतज़ार क्यो ही करे !! हम तुम्हारी उस कहानी का हिस्सा ही क्यो बने !! तुम हमारी ही तम्मना क्यों ही करोगे ? और हम तुम्हारी ही तमन्ना क्यों ही करे ? !! हमारी दुनिया की परवाह नहीं है तो हम भी दुनिया की परवाह ही क्यों करे !! ©Shivkumar barman !! किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है.....!! हम एक नया #रिश्ता पैदा ही क्यों करे !! जब हमको यु #बिछड़ना है तो हम झगड़ा ही क्यों करे !! अपनी
!! किसी ने बड़ी कमाल की बात कही है.....!! हम एक नया रिश्ता पैदा ही क्यों करे !! जब हमको यु बिछड़ना है तो हम झगड़ा ही क्यों करे !! अपनी
read moreनवनीत ठाकुर
वक़्त का हर लम्हा संभालकर रखना, जो गुज़र गया, उसे यादों में बसा कर रखना। ख़ैर, वो कल नहीं रहेगा, जाहिद,हर लम्हा जी के रखना।। हर पल को जियो कुछ इस तरह, कि फिर लौटकर वो कभी न तरसे। वक़्त की साज़िश को समझ लो यारों, ये वो मेहमां है जो कभी ना ठहरे।। इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
#नवनीतठाकुर जाहिद, इन लम्हों का साया संभाल, ये गुज़रे तो बन जाएं किस्सा कमाल।
read more