Find the Best कमाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउनसे मोहब्बत कमाल की होती है जिनका मिलना मुक़द्दर में नहीं होता, उनसे मोहब्बत कमाल की होती है शायरी, उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है जिनका मिलना, उनसे मोहब्बत भी कमाल की होती है, 'उनसे मोहब्बत कमाल की होती है इन हिंदी',
Ghumnam Gautam
White कमाल करते रहे हैं कमाल कर देंगे करेंगे इतनी मोहब्बत निहाल कर देंगे यक़ीन कर लो' हमारा कहीं पे' लिख लो तुम हम अपनी' साँसे' भी' तुम में बहाल कर देंगे जवाब दे न सकेंगे कभी किसी के अधर सजल झुके दो नयन यदि सवाल कर देंगे कभी जो' माँग लिया तुम ने' ये हमारा दिल हम अपने' सीने' से' सचमुच निकाल कर देंगे तुम अपने' आप को' होली में' गाल कर देना हम अपने' आप को' प्रियवर गुलाल कर देंगे कि थक गए जो' कभी तो सुनो कि यूँ होगा तुम्हारी' बाँहों' में' ख़ुद को निढाल कर देंगे तमाम लोग ज़माने में' अब भी' ऐसे हैं जो' इश्क़ करते' हैं' उनको हलाल कर देंगे ©Ghumnam Gautam #sad_quotes #कमाल
Nirupama Mishra
White कहने की ताकत और सुनने की क्षमता बहुत कम लोगों में होती हैं... और जिनमें होती हैं वो वाक़ई में बहुत कमाल के इंसान होते है... ©Nirupama Mishra #कहना #सुनना #क्षमता #कमाल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
धाकड़ है हरियाणा
Ghumnam Gautam
दर्द की देखभाल करते हैं वाकई हम कमाल करते हैं अपने गालों पे तुम लगा लेना ख़ुद को हम अब गुलाल करते हैं ©Ghumnam Gautam #Holi #ghumnamgautam #कमाल
मेरेख्यालमेरेजज्बात
किसी की राह से ख़ुदा की ख़ातिर उठा के काँटे, हटा के पत्थर फिर उस के आगे निगाह अपनी झुका के रखना, #कमाल ये है...! हज़ार ताक़त हो, सौ दलीलें हों फिर भी लहजे में आजिज़ी से अदब की लज़्ज़त, दुआ की ख़ुश्बू बसा के रखना, #कमाल ये है...!! ©Altaf Bano #मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #nojotohindi #kitaab
#मेरेख़्यालमेरेजज़्बात #मेरीमां #मेरेरब #nojotohindi #kitaab
read morefunny jokes
"#कमाल की तक़दीर होगी उस लड़की की ,,,#जिसने मुझसे मोहब्बत भी ना की और मुझे हासिल कर लेगी,,,,,!!!!!" ©funny jokes #happyteddyday
writeo''' BABA'''
तेरे ज़ुल्फ का एक बाल फिर देख सित्मघर का हाल , रस्ते से निकले तो सामने से ना देखे फोन पर बात करे..तो कमाल! ©writeo''' BABA''' #कमाल
Mukesh Poonia
बचपन भी कमाल का होता है खेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर आँख बिस्तर पर ही खुलती थी . ©Mukesh Poonia #बचपन भी #कमाल का होता है खेलते #खेलते चाहें #छत पर सोयें या #ज़मीन पर #आँख #बिस्तर पर ही खुलती थी
Mukesh Poonia
कभी ना गिरना 'कमाल' नहीं, बल्कि गिर कर संभल जाना 'कमाल' है, किसी को पा लेना मोहब्बत नहीं, बल्कि किसी के दिल में जगह बनाना 'कमाल' है। . ©Mukesh Poonia कभी ना गिरना '#कमाल' नहीं, बल्कि गिर कर #संभल जाना 'कमाल' है, किसी को पा लेना #मोहब्बत नहीं, बल्कि किसी के #दिल में #जगह बनाना 'कमाल' है।