Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अग्रसर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अग्रसर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अग्रसर.

    LatestPopularVideo

nix_levll

वो अग्रसर हो चला है अपनी मंज़िल की ओर तेज़ी से..
रोक रही है अनेकों बाधाएं उसे..
फिर भी पूर्ण स्फूर्ति रगो मे लिए बढ़ रहा है वो
चुनौतियों का सामना बखूबी कर रहा हैं वो।

©Nikhat #अग्रसर

arvind bhanwra

अग्रसर ईरादे

read more
बीच मन्झदार मान्झी तन्हा कर गया 
नाव हिलोर ,मन विभोर 
समुद्र सुनामी, तीर का सीर नही 
अकाट्य ईरादे है, अग्रसर रहुन्गा।
arvind bhanwra अग्रसर ईरादे

Dr Madan Mohan Sharma

#अध्यात्म# की ओरअग्रसर #समाज

read more

Prashant Kumar

खत्म की ओर अग्रसर।।।।😶

read more
यूँही कोई छोड़ कर चला जाये
तो बुरा लगता है,
कुछ कमी ही बता जाते 
तो हम सुधार लेते। खत्म की ओर अग्रसर।।।।😶

ASHVAM

विजयी के लिए अग्रसर रहो #ज़िन्दगी

read more
पराजय अनाथ होता है

©Ashvam विजयी के लिए अग्रसर रहो

Ek villain

#सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर #City #Society

read more
भारत में शेयर बाजार का भविष्य सुनहरा दिख रहा है हालांकि अभी इसकी राह में कुछ झटके आ सकते हैं परंतु अल्पकालीन नहीं होंगे यह शीघ्र इन झटकों को आत्महत्या कर फिर से नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा इसके कई कारण है भारतीय अर्थव्यवस्था में हाल ही के समय में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं जो शेयर बाजार की ताकत के लिए अत्यंत ही सकारात्मक है इस प्रकार के तमाम संकेत यह दर्शा रहे हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था का एक नया युग में प्रवेश कर रही है प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों प्रकार के कर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर का संग्रह लगातार कई महीने से ₹100000 से अधिक हो रहा है अप्रैल 2022 में यह तो 2400000 करोड रुपए से अधिक रहा है भारत की सरकार के आर्थिक संसाधन मजबूत हुए हैं और भव्य करने की क्षमता बढ़ी है इतनी ही नहीं करते हुए दौर में हमारी अर्थव्यवस्था को गति देने में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है प्रत्यक्ष कर संग्रह भी हमें 2021-22 प्रतिशत की वृद्धि हुई इस दौरान जीडीपी सकल घरेलू उत्पादन सर्वाधिक है उम्मीद की जा रही है कि हमारी ओर से पूरी तरह मुक्त होने पर और बढ़ोत्तरी हो सकती इस तरीके से विस्तार मिल सकता है व्यवस्था अच्छी होगी तो शेयर बाजार शेयर बाजार को सहारा देने के लिए और उसमें के लिए लगातार निवेश होते रहने की आवश्यकता होती है पिछले कुछ महीने में भारत की घरेलू निवेशक शेयर बाजार की ओर बढ़ रहे हैं करोड़ों की संख्या में डीमैट खाते खोले गए हैं इन नए निवेशकों ने शेयर बाजार को सहारा दिया है विदेशी निवेशक भारतीय शायरों में

©Ek villain #सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर

#City

Ek villain

#जीत की ओर अग्रसर भाजपा #promiseday #Society

read more
उत्तर प्रदेश से पहले चरण का विधानसभा चुनाव आयोजित किया जा रहा है महामारी के कारण चुनाव में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है संक्रमण जनित कारणों का चुनाव आयोग ने संगीत लेकर चुनाव प्रचार में बहुत कम मिलती है ऐसे में वास्तविक रहने की जगह आभासी दिल्ली का आश्रय चुनाव का गुण गाड़ी आधुनिक तकनीकी के सारे मजबूत हो रहा है और दिल्ली के सत्ता के रहा उत्तर प्रदेश से ही आगे बढ़ती है कुल 403 विधायकों और 80 लोकसभा संसद की किस्मत तय करने वाला यह प्रदेश चर्चा के केंद्र में है भाजपा सरकार के मंत्री पद तक का लाभ लेने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य साथियों समेत समाजवाद पार्टी में शामिल हो गए हालांकि जिस दलित प्रेम का प्रदर्शन होता जा रहा है उसकी पूर्ति के लिए इसे अवसरों की कमी का रोना माना जाएगा नामांकन से पहले दल बदलने की अतुल जनप्रतिनिधियों को सुविधा और असम भावना के अनुकूल अवसरों की तलाश रहती है इसे राजनीतिक दलों में भगदड़ मच आने का सही समय माना जाता है इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव के परिवार ने अपहरण यादव व प्रमोद गुप्ता जैसे नेताओं ने समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है चुनावी वैतरणी पार करने में दल बदल में शामिल नेताओं की भूमिका सुर्खियों में इंदिरा गांधी के दौरान में कांग्रेसमें आया राम गया राम का चरित्र उभरा था लड़कियों लड़ सकती हूं जैसे नारे के साथ आज प्रियंका गांधी मैदान में है

©Ek villain #जीत की ओर अग्रसर भाजपा

#promiseday

Gumnaam

अग्रसर.... #yqdidi #yqbaba #yqquotes #Hindi #baatein #gumnaam

read more
कठोरता 
मुझमें भी विद्यमान है
उसी तरह
जैसे
जमी पर पड़ी मिट्टी का
धीरे धीरे
स्वरूपता का बदलाव अग्रसर....
#yqdidi 
#yqbaba 
#yqquotes 
#hindi 
#baatein 
#gumnaam

Latadevi Chawhan

प्रगति पथ पर अग्रसर हे मानव #sitarmusic

read more

Ek villain

#अशांति की राह पर अग्रसर पूर्वोत्तर #VantinesDay #Society

read more
देश के कई पूर्वोत्तर राज्यों के बीच अपनी सीमा विवाद लंबे समय से जारी है विवाद हो रहे असम और मेघालय राज्य के आठ से 84 किलोमीटर की सीमा में कुछ 12 स्थान विवादित है जिनमें से 6 गांव का समझौता हो गया जिन क्षेत्रों का समझौता हुआ है उस हिसाब से देखा जाए तो लगभग 70% सी महिला का विवाद मुक्त हो गया इस गृह मंत्री ने उम्मीद जताई है कि शेष छह स्थानों का विवाद में जल्दी सुलझ जाएगा गृह मंत्री अमित शाह के पद संभालने के बाद पूर्व राज्य में कई विवाद के स्थाई समाधान निकालने की जरूरत थी तेजी इससे पहले अगस्त 2019 में तेरी बुद्धि में नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा एनएलएफटी के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किए गए इसके बाद 23 जनवरी 2020 को ब्रू रिंग शरणार्थियों के लिए दो 23 वर्ष पुराने विवाद को समाप्त करने के लिए समझौता किया गया इसके 4 दिन बाद 27 जनवरी 2020 को इंग्लैंड के 50 वर्ष पूरे विवाद को खत्म करने में सफलता हासिल 4 दिसंबर 2021 को कार्विंग समुद्र देने में कार्य क्षेत्र में चल रहा विवाद समाप्त हो गया है

©Ek villain #अशांति की राह पर अग्रसर पूर्वोत्तर

#VantinesDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile