Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परेशान जिंदगी शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परेशान जिंदगी शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परेशान जिंदगी शायरी.

Stories related to परेशान जिंदगी शायरी

    LatestPopularVideo

Deepak Vishal

परेशान जिंदगी

read more
ज़िन्दगी की कशमकश से परेशान बहुत है, 
दिल को न उलझाओ ये नादान बहुत है। 

यूं सामने आ जाने पर कतरा के गुजरना, 
वादे से मुकर जाना उसे आसान बहुत है। 

यादें भी हैं, तल्खी भी है, और है मोहब्बत, 
तू ने जो दिया दर्द का सामान बहुत है। 

अश्क कभी, लहू कभी, आँख से बरसे, 
बेदाग़ मोहब्बत का ये अंजाम बहुत है। 

तूने तो सुना होगा मेरे दिल का धड़कना, 
छूकर भी देख लेना ये बेजान बहुत है। 

बहुत तड़प लिए अब उससे बिछड़ कर, 
पा जाएँ खोने वाले को अरमान बहुत है। परेशान जिंदगी

शुभम सिंह राजपूत

#परेशान जिंदगी

read more
ले पथिक को बढ़ रही हैं रास्ते पे जिन्दगी
            
ज़िन्दगी में हादसे और हादसे पे जिन्दगी

ये तो सच है मुश्किलों की आंधियां घेरे हैं पर

मौज दरिया दायरा और दायरे पे जिन्दगी



                                    शुभम सिंह #परेशान जिंदगी

Ashu

परेशान हा मै हु परेशान , 
क्यों की जितनी सोची थी जिंदिगी उससे भी कड़वी निकली ,समय के थपेड़ों ने ऐसा मारा है कि देखते देखते सब बिखर गया, अब चाह कर भी सब समेट नहीं सकता ,बहुुत रुलाया है रे तूने ए  जिंदगी ,मुझे भी हक़ था खुश  रहने का ,अगर सब कुछ लेना ही था तो शुरू से ही न दिया होता कुछ भी ,तू तो आज कल के इंसान से भी गयी गुजरी निकली अब इसे तेरी गलती कहूं या मुझें सजा दिया तूने ,अगर गलती की है तूने तो कभी माफ़ नही करूँगा मै, अगर सजा दी है तो फिर मुझे मेरी गलती बता। #परेशान #अनियंत्रित #जिंदगी

Pankaj K Mahto

#परेशान जिंदगी #MichaelJackson

read more
परेशान जिंदगी

जिंदगी तंग है जीने की तमन्ना से 
बेरुखी जिंदगी है इस जीने की वजह से

हो रही है परेशानी पर जी रहे हैं हम
मतलब की दुनिया में बस अपनों से झगड़ कर गम के आंसुओं को फिर भी पी रहे हैं हम,,, #परेशान जिंदगी

#MichaelJackson

Atul Tiwari

परेशान जिंदगी #fourlinepoetry

read more
#FourLinePoetry कल रात ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी
लब थराथरा रहे थे, मगर बात हो गयी

©Atul Tiwari परेशान जिंदगी 

#fourlinepoetry

मंजेश मित्तल

परेशान कोई नहीं हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यों दे रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं। #परेशान #जिंदगी
#manjesh_mital

K S

शायरीहकीकतपरेशान

read more

md kamran

#udaasi जिंदगी से परेशान #शायरी

read more

Suraj Verma

परेशान     ऐ जिंदगी मैं परेशान हूं , तुझे देख मैं हर बार हुई हैरान हूं,
 यह कैसी कशमकश है तेरी,
जो हर बार मेरे दिल को है छल्ली कर देती,,
आंखों से  आशु है बेहते मेरे,
  जब कोशिश कर में फिर गिर जाती  ।।
 हारि नहीं हूं तुझसे मैं,
बस तेरी रुसवाई से खफा रेहती हूं,,
 ऐ जिंदगी आजकल में बहुत परेशान  रहा करती हूं ।।
                                                           सुरज की कलम✒ से #bewafajindagi   #परेशान #जिंदगी #प्यार

Some

#Yaari जिंदगी से परेशान #विचार

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile