Find the Latest Status about धड़कने मेरी बस में from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धड़कने मेरी बस में.
Rameshkumar Mehra Mehra
White छीन लू तुझे दुनियां से................ ये मेरे बस में नही....! मगर मेरे दिल से,तुझे कोई निकाल दे....!! ये भी किसी के बस में नही..... ©Rameshkumar Mehra Mehra # छीन लू तुझे दुनियां से,ये मेरे बस में नही,मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,ये भी किसी के बस में नही.....
# छीन लू तुझे दुनियां से,ये मेरे बस में नही,मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकाल दे,ये भी किसी के बस में नही.....
read moreseema PainuliRaturi
Unsplash जो किसी से नहीं कहा कभी वो इसमें लिख देती हूं ये शायरी नहीं मेरी ये में अपनी ज़िन्दगी लिख देती हूं गम का सैलाब है नहीं जिंदगी में उतना पर जितना दर्द हैँ सीने में उतना कागज़ के पन्नों में उतर हि देती हूं ये लेखनी मेरी आत्मा हो गयी है और कलम धड़कन बन गयी है छोड़ दूँ तो सांस आती नहीं मुझे और लिख लूँ खुद को तो जान में जान आ जाती है मुझे...... ❤️ 11/2/25 ©seema PainuliRaturi #library#लेखनी मेरी शायरी हिंदी में
Anjali Singhal
White "धड़कनें उनको यूँ ही नहीं गुनगुनाती मेरी। गूँजते हैं वे हरपल साँसों में मेरी।।" ©Anjali Singhal #love_shayari "धड़कनें उनको यूँ ही नहीं गुनगुनाती मेरी। गूँजते हैं वे हरपल साँसों में मेरी।।" #AnjaliSinghal #nojoto
#love_shayari "धड़कनें उनको यूँ ही नहीं गुनगुनाती मेरी। गूँजते हैं वे हरपल साँसों में मेरी।।" #AnjaliSinghal nojoto
read moreF M POETRY
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मेरे हालात ग़र पुरअम्न होते.. मेरी दुनियाँ में भी ये ग़म न होते.. यूसुफ़ आर खान.. ©F M POETRY #मेरी दुनियाँ में भी ये....
#मेरी दुनियाँ में भी ये....
read morevish
खयालों में बस नही है मेरा बस तुम्हारे खयालों में खोई रहती हूँ जानती हूँ अब तुम्हारे पास वक़्त नहीं है फिर भी उस वक़्त को ढूंढती हूँ क्या ये शिकायत मुझे ही है या सभी को इसका जवाब ढूँढतीं हूँ ये जो वक़्त का फ़ासला आया है हमारे बीच मैं उसकी ख़ता ढुँढती हूँ कामयाबी आपको हर लम्हा मिले ये दुआ करतीं हूँ बस आपके कुछ लम्हों में खुद को ढूँढती हूँ प्यार में जो सज़ा मिली है हमे मैं उस गुनाह को ढूँढती हूँ जिंद़गी ©vish # खयालों में बस नही मेरा
# खयालों में बस नही मेरा
read moreArjun A
White कि मैंने दिल लगा लिया अपने दिल से ❤️🩹काम रखता हूं अपने काम से 🥀यह नजरों के तिर किसी और को मारा मोतरमा😌 मुझे नफरत हो गई मोहब्बत के नाम से💔 ©Arjun A #sad_quotes मेरी अधुरी कहानी ❤️🩹❤️🩹 शायरी हिंदी में
#sad_quotes मेरी अधुरी कहानी ❤️🩹❤️🩹 शायरी हिंदी में
read moreShashi Bhushan Mishra
बस इतने में हांफ रहे हो, डर से थर-थर कांप रहे हो, मारे जाओगे एक दिन सब, आस्तीन के सांप रहे हो, रंग बदलने में तुम माहिर, गिरगिट के भी बाप रहे हो, सिर्फ़ सियासत धर्म-कर्म है, फूंक दिया घर ताप रहे हो, पोल खुली तो बिल में दुबके, तुम कब रस्ता नाप रहे हो, पढ़े-लिखे भी बैल बुद्धि ही, लगते झोलाछाप रहे हो, भूंक रहे अपनी गलियों से, कभी तो लल्लन टाप रहे हो, 'गुंजन' घड़ा फूटना तय था, अबतक भरते पाप रहे हो, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #बस इतने में#
#बस इतने में#
read moreनवनीत ठाकुर
भाईचारा हो जहां, वहां अमन का राज है, सपनों से सजी दुनिया का यही आगाज़ है। आओ इस अनमोल जज़्बे को और फैलाएं, इंसानियत के फूल हर बगिया में खिलाएं। हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं। ©नवनीत ठाकुर हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
हर राह में बस प्यार के दीप जलाएं।
read moreनवनीत ठाकुर
हवाओं ने हर बार दिए को बुझा दिया, हर कदम पर मेरी कोशिश ठहर गुजरी। खुशबू की आस में कांटे ही हाथ आए, ज़िंदगी मेरी बस यूँ ही सफर गुजरी। चमकते थे सितारे, पर रौशनी न मिली, हर सुबह की तलाश में हर रात सहर गुजरी। जो चाहा, वो कभी मुकम्मल न हुआ, दुआओं की उम्र भी बेअसर गुजरी। गुनाहों का हिसाब शायद बाकी था, हर सजा मेरे हिस्से में बार-बार गुजरी। जिन्हें हमनवाज़ समझा था कभी, वो भी मेरी राह से बेखबर गुजरी। ©नवनीत ठाकुर ज़िंदगी मेरी बस यूँ ही सफर गुजरी।
ज़िंदगी मेरी बस यूँ ही सफर गुजरी।
read more