Find the Latest Status about माटी वाली प्रश्न उत्तर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, माटी वाली प्रश्न उत्तर.
chahat
White खुद को कैसे माटी सा बना लूँ। कैसे खुद को सांचे में ढाल लूँ।। अलग अलग आकार विचारो के यूँ। कैसे मन को अपने शीतल कर दूँ।। व्यवहार मिलते कंकर से क्यूं । चुभते है,बहते है आंसू से ज्यूँ ।। कैसे खुद को सुन्दर आकार दूँ। जीवन को मुक्ति का आधार दूँ।। मन में उलझने हज़ारो यूँ। सागर मे नाव की डूबती कतारे ज्यूँ।। कैसे पतवारो को हाथ में थाम लूँ। डूबती ख्वाहिशों को कैसे पार दूँ।। प्रयासों का सफर थकाता है क्यूं। सब करके भी सब हाथों से जाता क्यूं ।। चाहत नहीं बहुत कुछ पाऊं । बस जो पाया है,उसकी हो जाऊं।। बन शिल्पी मन को कर माटी सा यूँ। जीवन को मटके सा आकार दूँ।। कंकर सी रूकावटो को दूर करु। तन मन तो तपा निर्मल करु।। फिर मूक बन एक दिन माटी में मिलूं।। शिल्पी जैन ©chahat मन को कर माटी सा
मन को कर माटी सा
read moreSubhi Singh
White """तुम्हारे चेहरे पर इतनी चिंता क्यों है, विनोद? कोई समस्या है क्या?"" अमन ने पूछा, जब उसने अपने सहकर्मी को लगातार परेशान देखा। विनोद ने घबराई आवाज में कहा, ""मुझे नहीं पता, तुम मेरी बात पर यकीन करोगे या नहीं, पर मेरे घर में कुछ गड़बड़ है। कल रात, बर्तन खुद-ब-खुद गिरने लगे, खिड़कियाँ तेज आवाज करने लगीं, और किसी ने मेरी रजाई खींच ली।"" अमन, जो पुरातत्व विभाग में कंस्ट्रक्शन अधिकारी है, रहस्यमयी घटनाओं और भूत-प्रेत से जुड़े मामलों में गहरी रुचि रखता था। उसे अक्सर ऐसी जगहों पर काम दिया जाता था, जहां लोग अजीब घटनाओं के कारण रुक नहीं पाते थे। विनोद उसका ऑफिस कलीग था और एक नए शहर में खुद को अकेला महसूस कर रहा था। ""अगर तुझे कोई दिक्कत न हो, तो आज रात मैं तेरे घर पर रहकर सब देखूंगा। मुझे अपनी आँखों से देखना होगा, तभी मैं मदद कर पाऊंगा,"" अमन ने गंभीरता से कहा। विनोद की आँखों में आँसू आ गए। ""तुम मेरे लिए इतना करोगे? इस नए शहर में, तुम ही एक हो जिसने मेरी बात सुनी।"" अमन ने विनोद को अपने घर भेज दिया और गंगाजल, स्वास्तिक, देवी माँ की मूर्ति और माला लेकर विनोद के घर पहुँचा। अमन ने अपने गुरु से आत्माओं और तंत्र विद्या का गहन अध्ययन किया था, जो उसे ऐसी स्थितियों को संभालने में मदद करता था। जैसे ही वह कमरे के बीचों-बीच लाल कपड़ा बिछाकर पूजा शुरू करता है, खिड़कियाँ ज़ोर-ज़ोर से हिलने लगती हैं। एक अजीब सन्नाटा पूरे कमरे में फैल जाता है। अमन मंत्रोच्चार करता है और आत्मा से बात करने की कोशिश करता है। ""तुम कौन हो? मुझे पता है तुम पवित्र आत्मा हो। तुम्हें जो चाहिए, मैं मदद करूँगा।"" धीरे-धीरे, कमरे में एक धुंधली परछाई प्रकट होती है। एक सुंदर, दुबली-पतली युवती सिंदूर के गोले के अंदर बैठी हुई है। उसकी आँखों में दर्द और गुस्सा झलक रहा है। ""मैं रजनी हूँ। मेरे पति और सास ने मुझे मार दिया। मेरी लाश यहीं दफनाई गई है। जब तक उन्हें सजा नहीं मिलती, मैं किसी को यहाँ चैन से नहीं रहने दूँगी।"" रजनी की बात सुनकर अमन चौंक जाता है। क्या अमन सच में रजनी को मुक्ति दिला पाएगा? या उसकी आत्मा किसी और बड़ी मुसीबत का संकेत दे रही है? " ©Sumit Prajapati #story #kahani #Bhut भूत वाली फिल्म
S
White happy prapose day ❤️❤️ ©S #love_shayari फिल्म भोजपुरी भूत वाली फिल्म
#love_shayari फिल्म भोजपुरी भूत वाली फिल्म
read moreParasram Arora
White आजतक जिंदगी ने न जाने कितने ही प्रशन उठाये थे लेकिन मै उनमे से किसी एक का भी जवाब नहीं देपाया था मै फिर भि मैंने आश्वासन दे दिया है जिंदगी को कि जीवन के अंतिम मोड़ पर सभी प्रश्नों क़ी उत्तरावली यमराज द्वारा मुझे और उसे थमा दीं जाएगी ©Parasram Arora उनसुलझे प्रश्न
उनसुलझे प्रश्न
read moreranjit Kumar rathour
मेरे वादे पर आयी थी वो बगैर गर्म कपड़ो के जाने के वक्त बोली ठण्ड है मजाक किया किसने कहा था ऐसे आने बोली था एक दोस्त उसे मेरे स्वेटर से एलर्जी थी लेकिन मुझे ठिठुरते देख बेचैन हो गया था वो बोला जल्दी घर जाओ अकड़ जाओगी बोली नहीं उसके लिए इतना तो बनता है ख़ुशी है मुझे कष्ट मे नहीं देख पाया जनता हूँ और महसूसता हुँ वो पास होता तो खुद ही शाल बन लिपट जता या फिर ओढ़ी हुईं चादर से मुझे ढक देता इस एहसास का सुख सिर्फ मै महसूस कर रहा हुँ हा और गरमाहट भी ©ranjit Kumar rathour ठण्ड वादों वाली
ठण्ड वादों वाली
read morePrem Chand
green-leaves prmendndxbbs😄😅😄😅🏆 ©Prem Chand #GreenLeaves भूत वाली फिल्म फिल्मी दुनिया हिंदी फिल्म
#GreenLeaves भूत वाली फिल्म फिल्मी दुनिया हिंदी फिल्म
read moreJhhhh
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset hii kya hua kuch nahi h ©Jhhhh #SunSet भूत वाली फिल्म
#SunSet भूत वाली फिल्म
read moreKelash Singh
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset good morning ©Kelash Singh #SunSet hello हॉलीवुड की फिल्म भूत वाली फिल्म
#SunSet hello हॉलीवुड की फिल्म भूत वाली फिल्म
read moreTejpal Singh
भाईयो न्यु शायरी आने वाली है लाईक ओर कमेन्ट करो ©Tejpal Singh न्यु शायरी आने वाली है shayari on life
न्यु शायरी आने वाली है shayari on life
read more