Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भूली हुई यादों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भूली हुई यादों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भूली हुई यादों.

F M POETRY

#अपनी यादों से...

read more
White अपनी यादों से मारते हो मुझे..

दुश्मनी है की मुहब्बत मुझसे..?



यूसुफ़ आर खान.....

©F M POETRY #अपनी यादों से...

Sumit Kushwah

#Thinking में यादों में हू

read more
White आज कल स्कूल में डूबा हुआ हू

©Sumit Kushwah #Thinking में यादों में हू

Shreyansh Gaurav

#यादों का सफ़र #poatry #panktiyaan

read more
"यादों का सफ़र"

यादों पर किसी के कोई पहरा नहीं है 
ज़ब इनका जी करें,
चली आती है शौक से मेरी तरफ़ यें.!
लगता है इन्हें कोई काम नहीं 
क्या मेरे शिवाय कोई 
इनको पसंद नहीं है.!
अरे छोड़ भी दो मुझे कभी कभी 
अकेले तो हूँ ही,
इसका कोई मतलब नहीं 
जब जी करें चले आओ.!
कभी कभी उस तरफ़ भी घूम आओ 
क्या उधर भीड़ है,
भीड़ से तुमको क्या हुआ, डर है.!
कोई अकेले को ही तुम 
घेरे रहतीं हो, देख़ो यें ठीक नहीं.!
पहले से अकेला, उसपर तुम्हारा आना 
इंसान को परेशां करता है.!
तुम्हें नहीं लगता तुम ठीक नहीं करतीं 
इन यादों के आने का 
कोई पहर नहीं है, ठहर जा उस तरफ़ तु 
मैं ही सिर्फ तुम्हारा घर नहीं.!!

©Shreyansh Gaurav #यादों का सफ़र 
#poatry 
#panktiyaan

Nurul Shabd

यादों का मेला
तेरी यादों का मेला लगा है,  
पर इसमें मेरा दिल अकेला भटका है।

©Nurul Shabd #walkingalone #यादों #का #मेला  शायरी

meri_lekhni_12

#love_shayari तेरी यादों का.....

read more
White तेरी यादों का इक सिलसिला रह गया,
दूर जाने का बस  मस हला रह गया।

हमने चाहा था तुझको दुआ की तरह,
पर मुक़द्दर में बस फ़ासला रह गया।

इश्क़ की राह में रौशनी थी मगर,
बाद अंधेरा सा एक राब्ता रह गया।

बेवफ़ाई के तूफ़ाँ में दिल डूब कर,
एक टूटा हुआ आसरा रह गया।

अब न शिकवा, न कोई शिकायत रही,
जो भी कहना था, बस हमनवा रह गया।

ख़्वाब टूटे तो आँखें भी पत्थर हुईं,
अब न आँसू, न कोई गिला रह गया।

इश्क़ की रहगुज़र से जो गुजरे पूनम 
दर्द ही दर्द का रहनुमा रह गया।।

पूनम सिंह भदौरिया

©meri_lekhni_12 #love_shayari तेरी यादों का.....

F M POETRY

#तुम्हारे यादों कों ऐसे....

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तुम्हारी यादों को ऐसे संभाल रखा है..

कि जैसे जांन का अपनी ख्याल रखा है..


यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #तुम्हारे यादों कों ऐसे....

Parasram Arora

थकी हुई साँसे

read more
green-leaves मुझे लगता हैँ
 मेरी थकी हुई साँसे 
कभी भी थम सकती 
 हैँ 
फिर चाहे तुम 
कितना भी फूको 
 मेरे प्राणो को 
सांसे लौट न  पाएगी 
गी फिर से

©Parasram Arora थकी हुई साँसे

Nurul Shabd

हिमांशु Kulshreshtha

तेरी यादों की..

read more
Unsplash तेरी यादों की 
ओढ़ कर  चादर 
तेरे ख्यालों की गलियों में 
की हैं हम ने आवारागर्दियाँ
बस यूँ ही 
काटी है हमनें 
दिसंबर की सर्दियाँ!!

©हिमांशु Kulshreshtha तेरी यादों की..

F M POETRY

#ज़िन्दगी उलझी हुई.....

read more
Unsplash ज़िन्दगी उलझी हुई पहेली है..

कैसे हल होगी ये मालूम नहीं..



यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #ज़िन्दगी उलझी हुई.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile