Nojoto: Largest Storytelling Platform

New mahabharat bhishma vadh Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about mahabharat bhishma vadh from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mahabharat bhishma vadh.

Stories related to mahabharat bhishma vadh

    LatestPopularVideo

Rahul Roy 'Dev'

" देवव्रत से भीष्म तक"

अदभुत माया, अदभुत उसकी मनमानी 
निषाद पुत्री ने बात हृदय में ठानी,
व्याकुळ देख पिता को जो नित अश्रु बहाते
कैसा पुत्र मैं अभागा, मुझसे व्यथा भी न कह पाते।

निश्चय अपना बदलो
पितृ–हृदय को हरसाओ,
स्वीकार कर विवाह निवेदन
भरतवंश अंगना महकाओ।

बन भी जाऊँ रानी, रहेगी खाली ये झोली
बातें सुन देवव्रत की, सत्यवती तब यह बोली।
मेरे पुत्रों का क्या कभी यहां कुछ होगा
हे गंगा पुत्र तुम जो भी कर लो राज्य तुम्हारा ही होगा।

व्यथा के बाण लगे इतने, सुन के ये बातें सारी
बोल उठे देवी तुम्हारी चिंता को दूर करता देकर एक वचन भारी,
सूर्य चंद्रमा जब तक चमके, जैसे बहता यह पानी
सूर्य पश्चिम से उग सके पर अटल रहेगी यह वाणी।

काम पिता के जीवन आये यही हमारा कर्म हुआ
पुत्रधर्म से बड़ा जगत में कहा कोई कब धर्म हुआ,
साक्षी बनो हे गंगा माता और सुन लो जगत् के वासी
नही बधेंगे सात वचन में, जीयेंगे बन ब्रह्मचारी।

सुन शांतनु यह विकट प्रतिज्ञा, मन ही मन घबराये
बोले साथ हर्ष के क्यों दुःख के बादल लाये,
बहुत मनाया देवव्रत को पर छूटे न उससे उसका वचन
अब तो मुक्त तभी होंगे जब समाप्त होगा जीवन।

करुणा और गौरव से भर उठा शांतनु का हृदय
दूंगा ऐसा आशीर्वाद हुआ जो आज एक नया सूर्योदय,
हे पुत्र ! यह कठोर तपस्या, जग में तुमको देगा मान
जब तक तुम न चाहो मृत्यु न आये, देता हूँ मैं यह वरदान,
मृत्यु तुम्हे तभी स्पर्श कर पाएगी
जब चारो ओर से हस्तिनापुर सुरक्षित हो जाएगी,
प्रण एक ऐसा धारण कर, लंबी आयु तुम पाओगे
कभी हुआ न कभी होगा ऐसा, भीष्म तुम्हीं कहलाओगे॥

©Rahul Roy 'Dev' #Bhishma #Mahabharat #Inspiration #Poetry #kavita #promise

KhaultiSyahi

भीष्म पितामह जी कहते हैं कि अर्जुन महाबुद्धिमान
अनेक दिव्य अस्त्रों का ज्ञान रखते हैं। परन्तु वे मेरे
सामने आकर कभी प्रगट रूप से युद्ध नही कर
सकते । अर्जुन कि ही भाँति में चाहू तो अपने शस्त्रों
के बल से देवता, मनुष्य असुर तथा राक्षसो सहित
इस सम्पूर्ण जगत को क्षणभर में निर्जीव बना दू

©KhaultiSyahi #Mahabharat #Mahabharata #bhishma #Pitamah #krishna_flute #krsns #khaultisyahi #morality

KhaultiSyahi

भीष्म नरायण मल्ल

#bhishma

read more
रिश्तों की किमत उस शख्श से पूछो
जिसे अपनो में गैर
और गैर में अपने मिले हो

अक्सर जो हमें अपना बताता है
वक्त आने पे चूना लगाता है

मतलब तो सभी 
पूरी कर लेते हैं वक़्त का हवाला देकर

रिश्ता तो आख़िर में कोई गैर ही निभा जाता है #bhishma

KhaultiSyahi

civil defence Ambala

ashok vadh ambala

read more

sourabh

krishna arjun bhishma

read more
अर्जुन ना मारे तीर.. जाने वो अपना जिस्म
तोड़ प्रतिज्ञा मान भक्त का रखे कृष्ण
देख मान अपना होते
नसमस्तक़ करते कृष्ण को भीष्म🙏🏻
                                 
                                   💯₹aß

©sourabh 100rab krishna arjun bhishma

Dampi Yadav

Santhosh Yadav

karna vs Bhishma #Mythology

read more

Ganesh ram

mahabharat #Mahabharat #Bhakti

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile