Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुरूने दिला ज्ञानरूपी वसा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुरूने दिला ज्ञानरूपी वसा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुरूने दिला ज्ञानरूपी वसा.

    LatestPopularVideo

S ANSHUL'यायावर'

वसा

read more
वसंत का आगमन होगया है,
फिजा में महक है किसी के केसुओ की।
पलाश टेसू दिखने लगे है ,
अपने प्राकृतिक सौंदर्य में।
मिजाज़ में मस्ती चढ़ने लगी है,
फिजा में मय घुलने लगी है।
भंवरे मंडराने लगे है गुलो पर,
शाखों पर जवानी आने लगी है।
प्रेम कहानी सुनाने लगी है।
सबको प्रतीक्षा है प्रियतम की,
अंबर भी पीला होरहा,
पतंगों संग डोल रहा।
सरसो की फसलें जो लहराने लगी है।
यही तो वक़्त है इज़हार का,
प्रेम के करार का।

©S ANSHUL'यायावर' वसा

Mamta kumari

गुरु ही ज्ञानरूपी ज्योति हैं । #Shayari

read more
अंधेरे में जो काम दीपक करते हैं ।वही काम हमारे जीवन मे गुरु करते हैं 
हमारे अज्ञानता को दूर कर,
हमे ज्ञानरूपी ज्योति प्रदान करते हैं। गुरु ही ज्ञानरूपी ज्योति हैं ।

सरकार सोनु

जसा आया ने वसा चला जायेगा #शायरी

read more

Vivek

#धड़का दिला #कविता

read more

Gullu

याद मत दिला

read more
याद मत दिला ऐ यार उसकी, वरना यहां तामसा सरेआम हो जायेगा । तू कहानी पूछ ले उसकी ,मगर नाम ना पूछ।। वरना बे वजहा मोहब्बत में कोई बदनाम हो जायेगा। याद मत दिला

Fragrance

दिला se #Dilade #कॉमेडी

read more
बूंद बूंद को मत तरसा एक बार मे पिला दे
जवानी हिलोरे मारना छोड़ दे उससे पहले दिला दे

©kumar rajput saket दिला se

#Dilade

Prashant Mishra

"जेशलीन दिला दो"

read more
मीठा बहुत हुआ अब नमकीन दिला दो
'बेरंग'  ज़िंदगी  मेरी ' रंगीन'  बना दो
कई दिन से भजन गा रहा हूँ आपका प्रभु
जलोटा की तरह मुझको जेशलीन दिला दो

--प्रशान्त मिश्रा "जेशलीन दिला दो"

chandni samer

# मुझे इंसाफ दिला दो# #RIPPriyankaReddy

read more
#RIPPriyankaReddy मैं रास्ते पे खड़ी थी और रात अंधेरी थी।
के खाली था वो रस्ता खामोशी बड़ी थी ।

कोई दीपक न दिखता था कहीं पर एक भी
तभी आए वो चारों आएं लगे जो ना नेक भी

मैंने   माँगी   मदद   उनसे   इसरार   करके
उनकी ओर बढ़ी इंसानियत पर ऐतबार कर के

मगर वो तो निकले अंधेरे के दानव कोई
लगे नोचने मुझको, ना था मानव कोई।।

मेरी चीख तब फैली थी हवाओं में
बड़ा दर्द था मेरी सदाओं में।।

बहुत तड़पी बहुत लरज़ी मैं रोई बहुत थी
मगर उनको रहम ना आया, गैरत उनकी सोई बहुत थी

मैं मिन्नतें करती रही के कोई कृष्णा आये
लूट रही आबरू द्रौपती की कोई तो बचाये

मगर भगवान बहरा हो गया था इंसान की तरह
कि शहर मुर्दा पड़ा हो जैसे शमशान की तरह।

मैं चीथड़ों में लिपटी आखरी सांसे गिन रही थी
लगा के मुझसे मेरी ज़िन्दगी छिन रही थीं।।

किसी ने डाला तेल फिर मेरे जिस्म पर ऐसे
लगानी आग हो किसी लकड़ी में जैसे।।

कि अगले पल वही हुआ जिसका अंदेशा था
मेरी मौत का अब आया संदेशा  था।।

अब तो मेरीचीख भीनिकल ना पाई
बड़ी बेरहमी से फिर सबने मेरी चिता जलाई

मैं दहकी कोयले सी पड़ी सड़क पर सबसे
के माँग रही रही इंसाफ पूरे वतन से कब से

मिलेगा मुझको कब इंसाफ मुझे इतनाबता दो
या खुद अपने घर में ही अपनी बेटियों की चिता सजा दो।। # मुझे इंसाफ दिला दो#

Himanshu Singh

तसल्ली दिला दो #HeartfeltMessage

read more

Monika jayesh Shah

#दिला का नज राना #कविता

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile