Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रक्षाबंधन 2020 Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रक्षाबंधन 2020 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रक्षाबंधन 2020.

    LatestPopularVideo

Ek villain

रक्षाबंधन #Society

read more
द्वापर युग में श्री कृष्ण की बहन सुभद्रा ने रक्षाबंधन की परंपरा को आरंभ किया त्रेता युग में ऋषि मुनियों संत महा तुम आओ ने श्री राम को रक्षा सूत्र बैठकर रक्षा का संकेत एक विश्वास पर कट किया था सतयुग में धर्म और सत्य की रक्षा के लिए रक्षा सूत्र का महत्व रहा है क्योंकि देवताएं और राक्षसों के युद्ध में कभी रक्षा सूत्र के प्रयोग अपने गए कलयुग में भारतीय उपमहाद्वीप में इसका विशेष महत्व और बहनों के लिए सर्वाधिक है

©Ek villain रक्षाबंधन

Pain_of_pen

रक्षाबंधन #ज़िन्दगी

read more

Rahul Singad

रक्षाबंधन #समाज

read more

Shivam Singh Abhi

"रक्षाबंधन"

read more
" रेशम की डोर कलाई में , माथे पर रोरी चंदन
   भाई बहनों के प्यार का, त्यौहार है रक्षाबंधन....." "रक्षाबंधन"

CK JOHNY

रक्षाबंधन

read more
आज बहना घर आएगी
कलाई मेरी सज जाएगी।
पुलकित हो जाएगा ये मन 
हम मिल मनाएंगे रक्षाबंधन।

सीमा पर प्रहरी रक्षक सब भाई
राष्ट्र रक्षा की शपथ जिन्होंने खाई।
चीनी राखी न बाँधेगी बहन कोई
सैनिक भाई की ऐसे रक्षा बहन भी कर जाएगी।

आज बहना घर आएगी
कलाई मेरी सज जाएगी।

साँझी हैं सबकी बहन
समाज में ऐसा हो चलन।
हर नारी सुरक्षित हो जब
चमके दमकेगा अपना वतन।
देश की बगिया खिल जाएगी।

आज बहना घर आएगी
कलाई मेरी सज जाएगी।

बी डी शर्मा चण्डीगढ़
03.08.2020

 रक्षाबंधन

Praveen Kumar

में करूं रक्षा तेरी, दुनिया की हर बुराई से 
तू करना रक्षा मेरी, मेरे अंदर की बुराई से
जानती है मुझको तू मुझसे भी अच्छा
छल से भरी दुनिया में हमारा रिश्ता है सच्चा 

मांगू बस एक दुआ परमात्मा से,
जरूरत ना पड़े मेरी, इतनी क्षमता तुझमें हो।
हर तकलीफ तेरी मुझसे हो के गुज़रे,
तेरे चेहरे पे सदा मुस्कान की लाली चमके ।। #रक्षाबंधन

Nishant Jha

भविष्य में सब माँ बाप बनोगे या जो वर्तमान में हैं उनसे हाथ जोड़कर विनती जो बेटे की चाह में उस भाई को उसकी बहन से दूर ना करना।
#बेटी_बचाओ।
Happy Rakshabandhan #रक्षाबंधन

Adv.Sanjay singh Bhadouria

आलोक कुमार कर्ण

रक्षाबंधन #कविता

read more
।। हर जनम मैं तेरा भाई बनूं,तू ही मेरा पहला साथी हो।।

तेरे जन्म से ही बहना,एक अटूट ये अपना जोड़ बना,
जीवन भर रक्षा का ये बंधन,निभाने का संजोग बना।

बस एक मुस्कान को देख तेरे,मनमुग्ध सा मैं भी होता हूं,
तब फिक्र मेरी तू करती है,विकल मैं जब भी होता हूं।

मुझे बचपन की बातें याद है जब,
बिठा के अपने गोद में हाथों से तुझे खिलाता था,
जब नींद तुझे आ जाती थी कंधे पर तुझे सुलाता था।

जब आंख मिचौली के खेल में मेरे पीछे तू छिप जाती थी,
तुझे देख के भी मैं जानबूझकर,ढूंढने के बहाने बनाता था,
हाथों से अपने दाब मूंह जब तू मेरे पीछे-पीछे आती थी,
मुझे पकड़ के तेरी दोनों आंखें खुशियों से भर जाती थी।

तू मेरे खुशियों की चाबी तू मेरे जीवन की धारा है,
तेरे बिन मैं बहना कुछ भी नहीं,एक-एक श्वास तुम्हारा है।

मैं दुखी जब-जब होता हूं,कोई विपदा जब आ जाती है,
तब बहना तू देकर साथ मेरा मुश्किल से निजात दिलाती है।

तू मेरे पीड़ा में रोती,मुझे भी तेरा कोई भी दुख होता सहन नहीं,
उस घर का कोई मोल नहीं जिस घर प्यारी सी कोई बहन नहीं।

तू शिक्षक भी,तू रक्षक भी,तू ही मेरा पहला दोस्त बना,
तेरे जन्म से ही बहना,एक अटूट ये अपना जोड़ बना।

रब से बस इतना चाहूं,उनसे बस इतना मांगू
तेरे सर पे हो मेरा हाथ सदा,मेरी कलाई में तेरी राखी हो 
हर जनम मैं तेरा भाई बनूं,तू ही मेरा पहला साथी हो।

©आलोक कुमार कर्ण रक्षाबंधन

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

बड़ी तमन्ना से बाँधी कलाई पर बहन राखी
एक दिन चढ़े भाई के बदन पर वर्दी खाखी
बहनें भाई के सुखि भविष्य की अभिलाखी
राखी ही तो 'बहनों' की सुरक्षा की है साक्षी

©Anushi Ka Pitara #रक्षाबंधन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile