Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छवी मित्तल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छवी मित्तल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छवी मित्तल.

    LatestPopularVideo

Sunil yadav

‌छवी समाज की

read more
लोग कहते है कि , मेरे चेहरे पे दाग है।
उन्हे क्या पता, सीने में दहकती आग है।
खून खौल उठता है,जब कोई गरीबी तौल देता है।
दिल आह भरता है, जब कोई नजर दिखा के मां से बोल देता है। ‌#छवी समाज की

अमनदीप मित्तल

अमनदीप मित्तल #Flute #कविता

read more

Anu Mittal

अनु मित्तल ' इंदु '

read more
आख़िरिश हमको घर से निकलना  पड़ा 
 वक्त  बदला तो  हमको   बदलना  पड़ा 

जिस गली में न  जाने  की खाई  कसम 
उस गली से भी आख़िर गुज़रना   पड़ा 

हमकदम न मिला हमसफर   न   मिला 
भीड़  में  हमको तन्हा  ही चलना पड़ा 

चलते चलते जहां पे  कदम  रुक  गये 
हादसों को  भी  रस्ता   बदलना  पड़ा 

आदतन  शमा महफ़िल  में रौशन हुई
फितरतन  परवानों  को जलना  पड़ा 
अनु "इंदु " अनु मित्तल ' इंदु '

Mehfil-e-Mohabbat

अश्वनी मित्तल भैया♥️ #शायरी

read more

Mehfil-e-Mohabbat

अश्वनि मित्तल भैया ♥️ #शायरी

read more

Anu Mittal

हसरतें अनु मित्तल ' इंदु '

read more
रात को रोक लिया, दिन को भी ढलने न  दिया 
आतिशे इश्क़ ने कभी दिल को संभलने न दिया 

अपने दुश्मन तो हमीं ख़ुद हैँ,गिला किससे करें 
हम तो रुसवा भी  हुये जाम छलकने  न  दिया 

हमने धड़कन को भी सीने में छुपा कर रखा 
हद के अंदर भी अरमां को मचलने न दिया 

जी में आया कि नईं दुनियां बसा लें लेकिन 
हसरते  दीद ने  वादों से  मुकरने  न  दिया 

आतिशे इश्क़ ने झुलसा के रख दिया हमको 
राख होने न दिया,  हमको सुलगने न दिया 

किसी  मुफलिस की पूंजी  की तरह रखा  है 
खत जलाये थे मगर यादों को जलने न दिया
अनु 'इंदु' हसरतें 

अनु मित्तल ' इंदु '

Saurabh Raj Sauri

सुभौ छवी लगौं त 💛 #Poetry

read more
सुभौ छवी लगौं त,दिल अपणु लूटैयाली मिल 
माया की किताब मा, गीत वा बणैयाली मिल 

दिल मा दंदोल करयूँ च आंखयूं कु "राज" 
अर स्या देखि माया भी बटोल्याली मिल 

कौथीगर बणी चली गयों प्रीत का गौँ मा 
पर लगणु मोल भौ गलत कैरयाली मिल 

वा मुखड़ी चौतरफी दिखेणी मिथे 
दस दौँ पाणी ळ,आँखि भी धुयाली मिल 

कबलाठ सी होणु च जिकुड़ी का भितर 
सैत माया कु रोग नखरु लगेयाली मिल 

सुपन्या अर ख्यालुमा रगर्याणी रैदी वा
ब्यखुनी सुबेर उठापोड़ कैरयाली मिल 

मायादार ना अब ब्योली बणाण मिल वा 
सैरी दुन्या थै या बात सुणैयाली मिल

©Saurabh Raj Sauri सुभौ छवी लगौं त 💛

Anu Mittal

हसरतें .....यादें अनु मित्तल इंदु

read more
Natural Morning खुरच दूँ इन यादों को दिल से,अगर कोई औजार मिले 
तब कहीँ इस दिल को मेरे ,शायद कुछ करार मिले 

मिटने लगी हैं अब तो इन हाथों की लकीरें भी  
अब  तो अपनी मर्ज़ी से जीने का इख्तियार मिले 

राहों में  घेर लेते हैं  लम्हे गुजिश्ता रातों के  
कब तक पनाह ढूंढे कोई ,कहाँ तक फरार मिले

कुछ देना है तो दो हमें मंजिल का कुछ सुराग 
क्यूँ हमें  इन राहों  का गुबार ही हर बार मिले 

बेहद पुरइत्मीनान थीं उसकी रिफाकतें अगर 
फिर क्यूँ खुशी के बदले में ग़म ही बेशुमार मिले 
अनु "इंदु" हसरतें .....यादें 
अनु मित्तल इंदु

Anu Mittal

हसरतें ....यादें अनु मित्तल 'इंदु '

read more
अपनी तदबीर से कुछ रंग तो भरना होगा 
अब तो तक़दीर की जुल्फों को संवरना होगा 

कौन बदलेगा कुदरत के उसूलों को यहां 
वो अगर खुशबू है तो उसको बिखरना होगा 

हर  बुलंदी  का अंजाम  यही है यारो 
चढ़ते सूरज को समंदर में उतरना होगा

हरेक शख्स के हिस्से में है यह रंगे सहर 
उगते सूरज की किरणों को बिखरना होगा

उसके माथे पे शिकन पड़ती है तो पड़ जाये 
इस हक़ीकत से हम सब को गुज़रना होगा
अनु"इँदु " हसरतें ....यादें 
अनु मित्तल 'इंदु '

Anu Mittal

हसरतें ....यादें अनु मित्तल ' इंदु '

read more
इश्क की  राह से कभी  मैं भी गुज़र कर देखूं , 
तुम्हारे  हिज्र में कभी  मैं भी बिखर कर  देखूँ 

लोग कहते  हैं  बड़ा लुत्फ़  है  इस दर्द  में  भी , 
तुमसे मिल लूँ तो ज़रा, मैं भी बिछड़ कर देखूं 

तेरे मयखाने से चला आता हूँ बिन पिये अक्सर 
लड़खड़ाऊं तो सही , तब तो सम्भल कर देखूँ 

मशवरा मुझको दिया करती  है दुनियाँ  अक्सर 
पहले  बिगड़ूँ तो ज़रा , तो ही सुधर  कर   देखूँ 

खुद से  मिलना भी मयस्सर नहीं  होता  मुझको
तुम से निकलूं तो ज़रा ,खुद से भी मिल कर देखूँ  
अनु"इंदु " हसरतें ....यादें 
अनु मित्तल ' इंदु '
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile