Find the Latest Status about गोरिया प्यार मुझे कब देगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गोरिया प्यार मुझे कब देगी.
हिमांशु Kulshreshtha
मुझे बिल्कुल भी प्यार नही तुम्हारे झुमकों, तुम्हारी खूबसूरत आँखों, मख़मली गालों से शायद... तुम्हारे अंदर कुछ है जो इन सब के होने से पहले और न होने के बाद भी मुझे तुम्हारी तरफ हमेशा खींचता रहा है और शायद खींचता रहेगा भी कुछ है तुम्हारे अंदर जो शायद मुझसे टूट कर, छूट कर रह गया होगा तुममे कभी हाँ मगर कुछ ऐसा है तुममे जो तुम्हारे खुश रहने पर मुझे भी ख़ुशी देता है शायद इसे ही प्यार कहते होंगे... ©हिमांशु Kulshreshtha मुझे...
मुझे...
read moreSarfraj Alam Shayri
White एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है। ©Sarfraj Alam Shayri #GoodMorning एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
#GoodMorning एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है, उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।
read moreरिपुदमन झा 'पिनाकी'
White ज़िन्दगी पूछती है ज़िन्दगी जियोगे कब। स्वाद इस ज़िन्दगी की मौज का चखोगे कब। ऊम्र अपनी बिता रहे हो फंँस के उलझन में - आसमाँ पर उड़ानें सपनों की भरोगे कब। आप खुद से बताओ यार अब मिलोगे कब। क़ैद कर रखा है खुद को जो तुम खुलोगे कब। पालते हो क्यूँ दिल में ग़म उदास रहते हो- रंग जीवन में अपने खुशियों की भरोगे कब। जी रहे हो घुटन में खुल के साँस लोगे कब। दुःख के दुश्मन को हौसलों से मात दोगे कब। कुछ नहीं मिलता है औरों के लिए जीने से- हो चुके सब के बहुत अपने बता होगे कब। रिपुदमन झा 'पिनाकी' धनबाद (झारखण्ड) स्वरचित एवं मौलिक ©रिपुदमन झा 'पिनाकी' #कब
Dr Supreet Singh
कभी वो भी जवां थे हरे पत्ते थे बाग-ए-गुलिस्तां में हवा के संग जज़्बे रखाँ थे ढलती उम्र बता गई जब तक जोश था छायां पाने को लोग जमा थे सूखे हुए जो ही झटक कर तोड़ गए सब साथ भी छोड़ गए सब ©Dr Supreet Singh #प्यार
संजय जालिम " आज़मगढी"
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset नज़रना जिंदगी का हमारे लिए निभाना साथ सनम सातों जन्म सांस थम जाए कभी " जालिम " हमेशा सागर की लहरों सा प्यार करना सदा के लिए ©Sanjay Kumar ## प्यार##
## प्यार##
read moretheABHAYSINGH_BIPIN
White वक़्त के तराजू पर कब तक तौलते, बुरे वक्त की आहट को कब तक टालते। एहसासों को रखकर हाशिये पर, प्यार से यूँ ही कब तक भागते। हर दर्द के पीछे कोई बात होती है, हर खामोशी में एक आवाज़ होती है। पलकों के साए से कब तक छिपोगे, दिल की पुकार से कब तक बचोगे। प्यार बुरा है, ये बहाना कब तक, खुद से दूरी का फसाना कब तक। वक्त की इस रेत पर नाम लिखो, एक बार प्यार से अपनी राह चुनो। ©theABHAYSINGH_BIPIN #love_shayari वक़्त के तराजू पर कब तक तौलते, बुरे वक्त की आहट को कब तक टालते। एहसासों को रखकर हाशिये पर, प्यार से यूँ ही कब तक भागते। हर
#love_shayari वक़्त के तराजू पर कब तक तौलते, बुरे वक्त की आहट को कब तक टालते। एहसासों को रखकर हाशिये पर, प्यार से यूँ ही कब तक भागते। हर
read moreअनिल कसेर "उजाला"
हर तरफ बस दिखता बातिल मुझे, न दिखे कोई इंसान के क़ाबिल मुझे, अब नहीं है ज़माने में मुहब्बत 'उजाला', लगे हत्या में इसके हैं सभी शामिल मुझे। ©अनिल कसेर "उजाला" क़ाबिल मुझे
क़ाबिल मुझे
read morepayal gujjar
( 30/100 days ) कोई ऐसा प्यार करे जो सिर्फ मुझे प्यार करे #kanha #Krishnalove #Krishna #radhekrishna #Radheradhe #premanandji #premanandji
read morepayal gujjar
( 30/100 days ) कोई ऐसा प्यार करे जो सिर्फ मुझे प्यार करे #kanha #Krishnalove #Krishna #radhekrishna #Radheradhe #premanandji #premanandji
read moreParasram Arora
Unsplash मेरी बिगड़ेल चाहतो से मुझे राहत मिलेगी कब? मेरे शरारती स्वार्थी तत्व आखिर कब समझ पायगे जीवन का यथार्थ? मेरा मौन चिल्लाना चाहता है युगो से आखिर उनकी आवाज़ मै सुन पाऊंगा कब? ©Parasram Arora कब?
कब?
read more