Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best देगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best देगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायरी जो पागल कर देगी, हो यारा जीने न देगी, शायरी जो दीवाना बना देगी, शायरी जो रुला देगी, चुरी मजा न देगी,

  • 165 Followers
  • 755 Stories

Shubham Bhardwaj

करम गोरखपुरिया

अच्छा लगे तो सपोर्ट कर देना बाकि आपकी मर्जी #कलम #मेरी #कहानी #बयां #कर #देगी arti Mamta Bharti... rooh Reenu Sharma Sona

read more
दिल बिखरेगा आंखें रोएंगी और इससे ज्यादा क्या होगा  अधेरा घर कर लेगा मन मे जब धरती से चांद जुदा होगा

Instagram id @shyariz_dil_se

©काम भक्त कवि [आशीष मिश्रा] अच्छा लगे तो सपोर्ट कर देना बाकि आपकी मर्जी
#कलम #मेरी #कहानी #बयां #कर #देगी  
arti Mamta Bharti... rooh Reenu Sharma Sona

Naveen kumar

#Flower

read more
👉🙆वो #बोलीं क्या #रोज_रोज #hindi में 
 
                🏈🏉❤💙💚💞💕💝#status 🙉 #डालते हों👉🥰 

👉👦#मैंने भी #बोल दिया 🙆 #pagli जिस #दिन 🧮#english मैं........... 

           👉🙈#status 😎💩#डालूँगा ना तू 👩‍🦰 #प्रपोज कर #देगी 😍🥰 

👉क्योंकि #english मैं #बस love you
bolna aata h😊😊😎💕

©Nk #Flower

Saurav Sachan

#sayriwale

read more
" ये डुबा देगी ,भिगा  देगी ,और जला भी देगी 
कम्बखत ये लखनऊ की 'बारिश'🙋 है
 कत्लेआम करके भुला🐱 भी देगी "

@saurav sachan #sayriwale

Nilesh kushwaha

#ईनकी मोहब्बत में सारे सुख लुटा के भी अगर झूठी निकली तो दुख ही देगी

read more
ईनकी मोहब्बत में सारे सुख लुटा के भी 
अगर झूठी निकली तो दुख ही देगी, 
चलो दुख से ही मोहब्बत कर लें 
कम्बख्त बेवफाई भी की तो सुख ही देगी।  #NojotoQuote #ईनकी मोहब्बत में सारे सुख लुटा के भी 
अगर झूठी निकली तो दुख ही देगी

Suraj Goswami

#RDV19

read more
शहर की ऊँची इमारतों से दिख रहे
सुदूर एक उपवन में
हकीकत से बहुत दूर
कुछ लाल गुलाब महत्वाकांक्षी हैं
एक टोकरी में जाने के लिये
जहाँ से उसे अर्पित होना है
ईश्वरीय आराधना में
देखना है उसको भी 
रुतबा गुलाब होने का मगर
वो नही जानता
इन लता से टूटते ही
खो देगा खुशबू
और वो बिखर जाएगा पंखुड़ियों में
रंग उसका गुलाबी भी
काला पड़ने लगेगा
फिर नई सुबह में कोई
कोई ऐसे ही गुरुर में डूबे
गुलाब की पंखुड़ियों
उसे हटा देगी
फेंक देगी कचरे में 
मिल जाएगा उसी मिट्टी में
जहाँ से लता के सहारे
निकला था महकता बदन लेकर
ये उपवन, लताये और मिट्टी
जैसे कि है 
परिवार, समाज और संस्कार
कहने को तो
मैं और आप एक गुलाब ही है #RDV19

paras Dlonelystar

एक दिन ऐसा होगा कि एक दिन ऐसा होगा कि,वक़्त बदल जाएगा
मै जितना रोया,तू रोएगा,मैन जो खोया,तू खोएगा
एक दिन ऐसा होगा कि,तुझे ,मेरी याद आएगी
तड़प के ढूंढेगा मुझे , बस,तड़प ही रह जाएगी
एक दिन ऐसा होगा कि, खुदा भी तुझसे रूठेगा
सीने में जो धड़क रहा , सीसे जैसा फूटेगा
एक दिन ऐसा होगा कि ,मौत भी दगा देगी
सांसें चलती रहेगी, मगर, ज़िन्दगी सज़ा देगी #पारस #वक़्त #दिन #सज़ा #ज़िन्दगी

ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)

मजबूरी वह वक्त होता है कि """जब हम समर्थवान होते ,हमारे पास सबकुछ होता है फिर भी हम कुछ नही कर पाते,,,, सबलता की दुर्बलता को मजबूरी कहते है,,, या जब हम समर्थ व शक्ति शाली होते उस वक्त"""मौके नही होते"""

read more
मज़बूर 




वैसे तो मेरी मजबुरियाँ ,यह करतुत कर देगी!,,,,,,सोचने को तुमको भी "मजबुर "कर देगी,,,,, मजबूरी वह वक्त होता है कि """जब हम समर्थवान होते ,हमारे पास सबकुछ होता है फिर भी हम कुछ नही कर पाते,,,,


सबलता की दुर्बलता को मजबूरी कहते है,,,

या जब हम समर्थ व शक्ति शाली होते उस वक्त"""मौके नही होते"""

Nirankar Trivedi

वो चाहत ही तुम्हें अब गुमराह कर देगी #

read more
मेरी शोहरत तुम्हें गुमनाम कर देगी,

मेरी दौलत तुम्हें हैरान कर देगी |
जिसकी खातिर मुझे छोड़ दिया,
वो चाहत ही तुम्हें अब गुमराह कर देगी | वो चाहत ही तुम्हें अब गुमराह कर देगी #

Arzooo

नफरत की आग  नफरत की आग है ये सब कुछ मिटा देगी...
सुखे हुए ज़ख्मो को फिर जगा देगी ।। 
जीना है अमन-ओ-चैन से तो तक़सीम कर मोहब्बत...
के ये ठण्डक मोहब्बत की देहेकते शोले बुझा देगी 
रखा है क्या बेफाइदा खून ख़राबे में।।
हैवनियत ये नस्ले आदम को मिटा देगी।।।
रंग रूप,ज़ात बिरादरी के वाहियाद फ़र्क 
मुलक,शेहर ही नही तेरा घर भी जला देगी ।।
नफरत जो करोगे तो नफरत ही पोओगे...
जैसी करोगे करनी वैसा सिला देगी।।
मेरा मज़हब सिखाता है इंसानियत का सबक।।।
इंसानियत जिन्दगी को जन्नत बना देगी #NafratkiAag #Nojotoshayri #Nojotohindi #Nojotonews
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile