Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मास Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मास from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मास.

    LatestPopularVideo

Rajeev namdeo "Rana lidhori"

जिससे हमें कुछ सीखने को मिले
 वे सभी गुरु है।
जो अंधकार से प्रकाश की ओर
 ले जाये वह गुरु है।।
&&&
@राजीव नामदेव "राना लिधौरी"
टीकमगढ़ (म.प्र.)
9893520965 #गुरु #राजीव_नामदेव #राना_लिधौरी #मास्टर #मास्टरजी #teacher #teacher_day

प्रियम श्रीवास्तव

तेरी मासूम मासूमियत!

read more

Durga Banwasi Shiwakoti

jyoti gurjar

सबसे निकम्मा सबसे नकारा मैं एक ऐसा बच्चा था स्कूल में सबसे कमजोरी का मारा 
ना किसी ने दिया साथ  मैं बेबसी का हारा
 बोलना इसे आता नहीं और यह पढ़ाई कर से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं

......
आदर्श वह स्कूल कहलाई मैंने विद्या कि वो अमूल धरोहर पाई पर फिर भी न जाने क्यों मैं वहां पर सात-आठ सालों तक कुछ बोल ही ना पाई।
...
एक भोली सी सहमी सी लड़की गुमसुम एक कोने में जो बैठी रहती न जाने क्यों उससे ही सब यूं एंठी रहती।
...... 
कभी किसी ने दिल के जज्बात को ना जाना,
कभी किसी ने उस सांवली लड़की के ख्वाबों को ना पहचाना।
......
न जाने क्यों वह सभी को कमजोर,बावली सी नजर आती है पर ईश्वर को तो उसकी छवि दिख ही जाती।
....
सभी ने कह दिया यह किसी काम की नहीं है अब, ठहाके लगा के हंसते सब।
......
बोला सभी ने मुझे पढ़ने वाली लड़कियों की तू राह चल नहीं सकती कुछ भी हो तू अब कभी सम्भल नहीं सकती ।
....
ताने सुने बहुत से ऐसे....
उस गली में रहकर तेरा भविष्य कुछ नहीं हो पाएगा और यह उन्हें क्या पता था यह तो मेरा आने वाला समय ही बताएगा
...
वक्त सुनहरा आया मेरा ,
कामयाबी का लाया सवेरा।
......
जो किसी के असफलता का मजाक बनाते हैं वह खुद मजाक बन कर रह जाते हैं जिस पर हो रब का साया ,भला उस पर किसने कहर बरपाया।
.....
जब भी किसी ने दिल दुखाया,
मेरे रब का मैने सिर पर हाथ पाया।
_ज्योति गुर्जर #मासूम_बच्ची

Qamar Abbas

जो लिख दिया मैंने

वो सब नहीं समझेंगें

मेरी बात समझना हो

तो बच्चों सा दिल लाओ

(क़मर अब्बास) #मासुमदिल

मयुर लवटे

मासूमीयत तो हर उम्र 
मे छुपी है... 
वो चाहे बुढापा हो,
 या बचपन. #मासूमीयात

Shaivya Bhadauriya

एक नन्हीं सी परी है मेरी,
मुझे मासी-मासी कहती है,
साथ मस्ती भी करती है, 
अभी भी लिखते हुए वो साथ मेरे खेल रही है,
बहुत प्यारी परी है मेरी,
जहाँ से न्यारी छवि है मेरी,
मुझे गुस्सा कितना भी आए,
उसे देख पल भर में भाग जाए,
वो मासी की जान है इस जहान में,
वरना कौन बच्चों सा प्यार करता है,
इस मतलब के संसार में।।

                              Shaivya #मासीकाlove

Abhi Sahjlan

मशहूर करने का हुनर तो तुझमें कूट-कूट कर भरा है 
ऐ! इश्क़ 
वरना 17 साल का मासूम सायर नहीं बनता.. #मासूमshayar

Abhi Sahjlan

मासूम  शराफ़त की सारी हदें पार  कर दी उनकी आदाओ ने ,
मेरे मासूम-से दिल को सरेआम लूट लिया .. #मासूमदिल

SundayAlfaz

ताकत कुछ ऐसी है, अपनी रगों में,
उबाल खाता है, शहरा हो या रेत!
मोहब्बत, इज्जत वतन का है दिल में,
निगहबानी करता है, सुबह हो या रात!

(शहरा-जंगल) #NojotoQuote #मासूम_परिंदा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile