New qala Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about qala from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, qala.

Stories related to qala

꧁j͟a͟a͟n͟i͟꧂ᴥ︎︎︎

#Travelstories mahi singh Irfan Saeed Niaz (Harf) अब्र The Imperfect Parwaaz-e-Qalam (Faiz Siddiqui) Sarfraz Ahmad

read more
चलो ये ज़िंदगी अब हम तुम्हारे नाम करते हैं

सुना है बे वफा की बे वफा से खूब बनती हैं

जानी..




















 





.










.

©꧁j͟a͟a͟n͟i͟꧂ᴥ︎︎︎ #Travelstories  mahi singh  Irfan Saeed  Niaz (Harf)  अब्र The Imperfect  Parwaaz-e-Qalam (Faiz Siddiqui)  Sarfraz Ahmad

Sanam

White Kisi ki Thori si Dil Lagi

Kisi ke Dil pe bhi Lag sakti hai...

©Sanam #sad_qoute 
#Qalam_se

SHIVA KANT(Shayar)

White वो ख़ुश हैं तो हों लें आज हालातों पे हमारे,
एक दिन हासिल यूँ मुकाम करेंगे..!

हौंसलों को पँख लगा मेहनत को बना हथियार,
ज़माने में अपना नाम करेंगे..!

ख़्यालों की सुबह होगी सुनहरी,
झिलमिलाती ज़िन्दगी की शाम करेंगे..!

ख़्वाबों को हक़ीक़त सफलता के दस्तख़त,
दरख़्त तरक्की के उगते तमाम करेंगे..!

उठाते हैं प्रश्न जो किरदार पे हमारे,
एक दिन झुक कर हमें सलाम करेंगे..!

उत्तम उदाहरण जीवन साधारण,
क़ाबिलियत का ख़ुद को क़लाम करेंगे..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_Status #qalaam

Sh@kila Niy@z

मैं कोई ऐसा कोरा काग़ज़ नहीं 
कि जिसे हर क़लम से ही मोहब्बत हो जाती है।
मैं तो वो तहरीर हूॅं ,
जो सिर्फ़ सच की स्याही से ही लिखी जाती है।

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #kora_kagaz 
#qalam  #tahareer  #Sach 
#nojotohindi 
#Quotes 
#31Jan

theABHAYSINGH_BIPIN

#Sad_Status देख कर तुझको पहली बार, मेरे दिल पर शामत आई थी। मैं होश में कहाँ था उस वक़्त, जज़्बातों में लहर सी आई थी। सुध-बुध खोकर बैठा था

read more
White देख कर तुझको पहली बार,
मेरे दिल पर शामत आई थी।
मैं होश में कहाँ था उस वक़्त,
जज़्बातों में लहर सी आई थी।

सुध-बुध खोकर बैठा था मैं,
आँखों में चमक सी आई थी।
दुनिया की फिक्र किसको थी,
मेरी जान जाँ पर बन आई थी।

तेरे ही एहसासों में जीने का,
ये कैसी जुनून मुझपे छाई थी।
मैं, धड़कन और रूह ने मेरी,
दुनिया से नाता तोड़ आई थी।

मिलकर तुझसे ये एहसास हुआ,
तूने जिंदगी मेरी लौटाई थी।
डुबकर तुझमें ये एहसास हुआ,
मेरे दिल को सुकून सी आई थी।

तुम मुझसे दूर जाकर भी तुमने,
जीने का तरीका सिखलाई थी।
तुमसे बिछड़कर ये एहसास हुआ,
तेरी यादों में राहत सी आई थी।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status 
देख कर तुझको पहली बार,
मेरे दिल पर शामत आई थी।
मैं होश में कहाँ था उस वक़्त,
जज़्बातों में लहर सी आई थी।

सुध-बुध खोकर बैठा था

theABHAYSINGH_BIPIN

#Sad_Status मैं बैठे-बैठे सोच रहा था, उनकी तस्वीरें ताक रहा था। मन के कोने में हलचल थी, लबों पर नाम सजा रहा था। बीती यादों का सैलाब उमड़ा,

read more
White मैं बैठे-बैठे सोच रहा था,
उनकी तस्वीरें ताक रहा था।
मन के कोने में हलचल थी,
लबों पर नाम सजा रहा था।

बीती यादों का सैलाब उमड़ा,
गुज़रा वक्त भी सता रहा था।
जिक्र उनका अब जरूरी नहीं,
खयालों में डूबता जा रहा था।

©theABHAYSINGH_BIPIN #Sad_Status मैं बैठे-बैठे सोच रहा था,
उनकी तस्वीरें ताक रहा था।
मन के कोने में हलचल थी,
लबों पर नाम सजा रहा था।

बीती यादों का सैलाब उमड़ा,

theABHAYSINGH_BIPIN

#coldwinter कोहरे से ठिठुर गया है सूरज दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त। छाई है काली घटा सी धुंध, धरती ढकी बर्फ की चादर में। हाथ-पैर अब जमने लगे

read more
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे हैं,
सर्दी ने रोका हर काम।
हिम्मत भी थरथर कांप उठी,
लिपटे हम गर्म चादर में।

उठकर मुंह धुलना भी दुश्वार है,
किसने बर्फ डाल दी पानी में?
कौन है जो यूं कहर ढा रहा,
पूरे गांव को कैद किया है घर में?

राह अंधेरी, जमी हुई है,
थोड़ी उम्मीद बची है मन में।
चलता हूं बस सहारे इसके,
जो दिख रहा टॉर्च की रोशनी में।

शिथिल पड़े हैं मेरे जज्बात,
आलस ने ले लिया गिरफ्त में।
यह कैसा दिन, एक पल न सुहा,
सिकुड़ा पड़ा हूं एक चादर में।

हर कदम जैसे थम सा रहा,
जीवन को ढो रहा धुंध में।
क्या कभी सूरज की रौशनी लौटेगी,
या मैं यूं ही खो जाऊं रजाई में?

©theABHAYSINGH_BIPIN #coldwinter 
कोहरे से ठिठुर गया है सूरज
दिखता नहीं कहीं भी मुहूर्त।
छाई है काली घटा सी धुंध,
धरती ढकी बर्फ की चादर में।

हाथ-पैर अब जमने लगे

Irfan Saeed

हम भी तो उसकी ज़हर से गुजारा करते है.. #Shayari Poetry Love Asif Hindustani Official Arshad Siddiqui R Ojha Anshu writer Parwaaz-e-Qa

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile