Find the Best kora_kagaz Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkora kagaz shayari in hindi, things to do in koramangala, places to visit in koramangala, raja ji ke kora me video hd 10, the koran 110,
Sh@kila Niy@z
White दिल की बातें लिख देने से दिल हल्का हो जाता है आप की बातें कोई पढ़े या ना पढ़े, किसी को अच्छी लगे या ना लगे, इस से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता क्यूॅंकि मक़सद तो दिल को हल्का करना होता है। लिख देनी चाहिए अपने दिल की बातें,जब उन बातों को सुनने वाला और सुन कर भी समझने वाला कोई नहीं होता है । या फ़िर जब किसी से कुछ भी कहने का दिल ना करे लेकिन ज़ेहन में वही सारी तकलीफ़ देने वाली बातें घूमने लगे, तब उन बातों को कागज़ पर उतार कर उन्हें ज़ेहन से निकाल देना ही बेहतर होता है। कुछ बातें ऐसी होती हैं जो हम किसी से कह नहीं पाते या किसी को बता नहीं सकते, अक्सर उन्हीं बातों का दिल-ओ-दिमाग़ से बाहर निकल जाना ज़्यादा ज़रूरी होता है। और वैसे भी किसी कोरे काग़ज़ को अपने दर्द, तकलीफ़ या फ़िर अपने ख़यालात से भर देना इतना भी मुश्किल कहाॅं होता है?? लोग तो वैसे भी अक्सर नाराज़ ही हो जाते हैं हमारी बातों से और ये कोरा काग़ज़ तो सब कुछ ख़ामोशी से बर्दाश्त कर लेता है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #baatein #bojh #kora_kagaz #writing #nojotohindi #Quotes #6Feb
Sh@kila Niy@z
मैं कोई ऐसा कोरा काग़ज़ नहीं कि जिसे हर क़लम से ही मोहब्बत हो जाती है। मैं तो वो तहरीर हूॅं , जो सिर्फ़ सच की स्याही से ही लिखी जाती है। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #mohabbat #kora_kagaz #qalam #tahareer #Sach #nojotohindi #Quotes #31Jan
Aliem U. Khan
मैंने लिखा नाम-ए-मुहब्बत दिल के कोरे कागज़ पर, क्या क्या इसको नाम दिया है कहने सुनने वालों ने! ©Aliem U. Khan #naam_e_muhabbat #kora_kagaz #Aliem #nojotopoetry #Pattiyan #urdu #urduhindi_poetry
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
नहीं बसते अब तुम दिल में मेरे इसी झूठ के सहारे जी रही हूँ अब बस! #kora_kagaz
lalitha sai
आप साथ रहो या ना रहो हम तो आपके साथ हमेशा रहेंगे आप हमसे प्यार करें या ना करें हम तो इस प्यात को आखरी सांस तक निभाएंगे. #yqbaba #yqdidi #yqurduhindi #yqtales #kora_kagaz #mydreamyworld #morningthought
lalitha sai
चलो लिखते है आज कुछ ऐसा जो सबके मन को छू जाये सब्र का फल मीठा होता है ये तो पुरानी बात है अब सब्र करना तो दूर उस सब्र से ही नफरत होने लगी है क्यों की सब्र मे तो एक लम्बा सा इंतज़ार और काफी सारी दर्द भी छुपा हुआ है. #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindiurdu #kora_kagaz #inthazar #apka
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqhindiurdu #kora_kagaz #inthazar #apka
read morelalitha sai
आँखों ही आँखों में इशारा हो गया कल को पराया था आज वो इस दिल का शहजादा बन गया. #yqbaba #yqdidi #hindiurdu #yqtales #kora_kagaz #nightwhispers #nighthought
lalitha sai
बीता हुआ हर कल हमें.. बीती हुई हर मुलाकात को याद दिलाता है उस मुलाकात ने हमको ढेर सारी खुशियों के साथ साथ ख़ौफ़नाक दर्द का भी एहसास करवाया है. #yqbaba #yqdada #yqtales #yqurduhindi #kora_kagaz #lifelessons #reyalization
lalitha sai
चांदनी की रात थी तेरी मेरी बात थी कुछ पल की याद थी उस रोशिनी की बिच में तूम चमकती हुई चांद थी मैं तो तुझे देखते ही हैरान होगया तूम शर्माती हुई मेरे साथ थी उस पल..उस रात को थाम गई थी मेरी सारी दुनिया, उस पल को मेरे हाथ मे तेरे हाथ थी धड़कती हुई इस दिल की धड़कने सिर्फ़ तेरे नाम का पूकार थी इतने दिन से कहना था उस बात को अब और ना करें इंतज़ार तूम कहना था इस दिल को तुझे अब इस दिल की सुनो पूकार तू ही हैं अब मेरी सारी दुनिया तू ही हैं अब मेरी सारी खुशियाँ अब ना करें मुझे अपने से दूर अब ना करें तूम मुझे अपने से ही दूर. #yqbaba #yqdidi #yqhindiurdu #kora_kagaz #mydreamyworld #ihopeyoulikeit
lalitha sai
में तो बस सपनों की दुनिया में जी रही हूं अगर सच को मानकर जी रही होती तो, कब की ये सांसे रुक चुके होते कब की ये शरीर राख़ में बदल गया होता. बस आशा है सिर्फ इतना, सभी हमारे बिना रहना सीख ले.. उस खुदा से गुजारिश है कि, सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो और सब की परिस्थितियों में सुधार हो. #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqtales #yqthoughts #kora_kagaz #mydreamyworldgivesmewings