Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं तेरा हीरो मूवी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं तेरा हीरो मूवी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं तेरा हीरो मूवी.

Stories related to मैं तेरा हीरो मूवी

ranjit Kumar rathour

रिश्ता तेरा मेरा

read more
बेटा तू आता है 
जब भी ढेर सारी खुशियाँ लाता है 
और जब जाता 
तो सबको रुला जाता है 








   लेकिन इस बार 
सब कुछ ठीक नहीं था 
हम चाह कर भी 
तुम्हारे साथ वक्त नहीं गुजार पाए 
दादा बीमार है 
दुआ वो जल्द ठीक हो जाये 
और हम सब साथ 
फिर से हसें खेले और मुस्कुराये

©ranjit Kumar rathour रिश्ता तेरा मेरा

Nurul Shabd

White तेरा होना ही मेरी दुआओं का सबब था,  
अब तेरे बिना ये जिंदगी सिर्फ एक वजह थी।

©Nurul Shabd #love_shayari #तेरा #होना

हिमांशु Kulshreshtha

तेरा करीब आना

read more
White बेवजह तो नहीं
यूँ मेरा
तेरे करीब आ जाना
बरसों की
मेरी इबादत का
सिला है तू

©हिमांशु Kulshreshtha तेरा करीब आना

हिमांशु Kulshreshtha

इश्क़ तेरा...

read more
White  यादों के बादल 
आंखों से आँसु बन कर बरसे
जिंदगी का हर लम्हा 
बिन तेरे किस क़दर बेनूर है
मोहब्बत की दुनियाँ में 
रुसवाईयाँ मिलती रही 
दिल ही जानता है 
कितना बेकुसूर हूँ मैं 
जान भी चली जाए बेशक अब 
तेरी मोहब्बत का मुझ पर 
ऐसा  सुरूर है

©हिमांशु Kulshreshtha इश्क़ तेरा...

Akriti Singh

#तेरा एहसास

read more
Unsplash ठंडी रात है, चांद भी खामोश सा है,
इन सर्द रातों में कोई एहसास जगा सा है,
तेरी यादों का कंबल ओढ़े लेटी हूं,
जैसे तेरे होने का एहसास हर जगह में है,
ठंड भरी ये रातें कष्ट दे जाती है,
लेकिन तेरा अहसास मात्र ही......
आराम दे जाता है।।

©Akriti Singh #तेरा एहसास

F M POETRY

#सामने तेरा घर...

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset दिल न बस में अगर हो तो मैं क्या करूँ..

सामने तेरा घर हो तो मैं क्या करूँ..

©F M POETRY #सामने तेरा घर...

हिमांशु Kulshreshtha

अक्स तेरा...

read more
घने कोहरे में भी
दिखाई देता है मुझे
अक्स तेरा
तेरी यादों ने
इस क़दर भिगोया
है मुझे

©हिमांशु Kulshreshtha अक्स तेरा...

आधुनिक कवयित्री

तेरा किस्सा......

read more
White दिल से कोई रिश्ता नहीं तुमसे,
पर मेरी हर कविता का किस्सा हो।
निभा न पाऊं इस जन्म में मैं,
ऐसा ही तुम एक रिश्ता हो।
हर बार जिंदगी में आ जाते हो,
जैसे कोई जिंदगी का हिस्सा हो।
मेरे हर गम में साथ खड़े हो जाते,
जैसे कोई फरिश्ता हो।
मेरे जीवन का संगीत नहीं हो तुम,
पर हर संगीत जैसे तुझ पर लिखा हो।
धड़कने भी थम सी जाती हैं देखकर तुम्हें, मानो हर सुकुन तुमसे मिलता हो।
कलियां भी छिप गई तेरे जानें से,
मानो हर फूल तेरे आने से ही खिलता हो।
समझ जाते हर खामोशी,
मानो मेरी हर सांस का तुम्हें पता हो।

©आधुनिक कवयित्री  तेरा किस्सा......

Adv. Rakesh Kumar Soni (अज्ञात)

#तेरा साथ

read more
चल पड़ा हूँ वफ़ा की राहों में 
उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में..!

ना कोई आरजू जमाने की
बस यही आस है दिवाने की
तुम नज़र आओ इन निगाहों में 
उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में...!

कभी खुद से भी हार जाना तुम
रूठ जाओ तो मान जाना तुम
वक्त जाया ना हो बहानों में
उम्र गुजरे तुम्हारी बाहों में..

बिन तेरे जिन्दगी अधूरी है
एक तेरा साथ बस जरूरी है
दम निकलता है तन्हा राहों में
उम्र गुजरे तुम्हारी बांहों में.. 

क्या भरोसा है कब गुजर जाऊँ
आखिरी साँस तक तुम्हें पाऊँ
जब तलक हूँ रहूँ पनाहों में
उम्र गुजरे तुम्हारी बांहों में..

©अज्ञात #तेरा साथ

हिमांशु Kulshreshtha

तेरा ही..

read more
White इश्क की राहों में मिलते हैं,
सपनों के रंग,
हकीकत की परछाइयाँ,
हर आँसू में
तेरा अक्स है,
हर खुशी में
समाया तेरा ही साया

©हिमांशु Kulshreshtha तेरा ही..
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile