Find the Latest Status about veer jawan shayri 0 from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, veer jawan shayri 0.
Priyanka pilibanga
Unsplash छोटी सी जिंदगी में, मेरा भी एक अरमान था। पढ़ा लिखा मेहनत की, मैं भी एक विद्वान था। टूटे हुए दिलो को जोड़ता, इस कला में मैं महान था। आखिर में मुझे पता चला, कि घर मेरा शमशान था। और तुझे क्या बताऊं मेरे यार, यह आखिरी लाश का बयान था। ©Priyanka Poetry shayri
shayri
read moreMaxVaghela
उम्मीद ना छोड़ो यें शाम क़भी ख़ुशनुमा भी होगी, यें ज़ो डूब रहाँ हैं ईसी से कल रौशनी भी होगी... ©MaxVaghela #shayri
Andaaz bayan
!झांसी की रानी लक्ष्मी बाई! स्वप्न अनोखा देखा था,चर्चा में उनको सुन रखा था। बोली मुझसे,निडर बनो,डर के आगे कभी ना झुको।। देख उनकी वेशभूषा,तलवार चांदी सी चमकी थी। बांधे कपड़े से लाल(पुत्र)को पीछे,शत्रुओं की काल बन बैठी थी।। किस्से और कहानी में नाना साहेब,तात्या टोपे,कुंवर सिंह आदि नामो सहित, एक वीरांगना ब्रिटिश हुकूमत पर भारी थी। देखा उनको मैं चकित हुई,आई स्वप्न में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई थी।। बहादुर साहसी निडर,दृढ़ संकल्पी,और बुद्धिमान थी। सच्ची योद्धा,शक्ति की प्रतीक देश की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई थी।। ना घुटने टेके,ना घबराई थी,ब्रिटिश हुकूमत के आगे बिल्कुल भी नही डगमगाई थी। (1857)प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को धूल चटाई थी,"मैं झांसी किसी कीमत पर भी नहीं दूंगी", ये मन में उन्होंने ठानी थी।। करारा जवाब,अंग्रेजों को ललकार,बर्बरतापूर्ण नीतियों के खिलाफ,देना था। ओजस्वी तेजस्वी रानी लक्ष्मी बाई ने,दत्तक पुत्र के साथ झांसी का राजदरबार संभाला था।। नारी वो धुरंधर है जो,आकाश को भी चुनौती दे सकती है। अपने पर जब वो आ जाए तो,इंसान क्या यमराज से भी लड़ सकती है।। होती रहेगी,जय जयकार युगों युगों तक धरती पर वीर गाथाओं में । शत्रुओं पर भारी थी,सिंहनी-सी रानी झांसी की,जब उतरी रण मैदान में।। ✍🏻 ©Andaaz bayan #Jhansi #veer #RaniLaxmiBai #Dream Hinduism poetry lovers
#Jhansi #veer #RaniLaxmiBai #Dream Hinduism poetry lovers
read moremadhavi madhu
White अबकी तुम आओगें ये मैं जानती हूँ, तुम आओगें तो क्या मुझें सुन पाओगें, अबकी मेरा हाल तुमसे जुदा होगा, अबकी क्या तुम सच में मुझसे मिल पाओगें। माधवी मधु ©madhavi madhu #love_qoutes #shayri#gajal#shayri
#love_qoutes #shayri#gajal#shayri
read morepuja udeshi
#pujaudeshi VEER SOLANKI Jagdish Jagdish Padihar Sangeet... 420 ɴᴀᴅᴀɴ_______ᰔᩚ________√
read moreUjala Singh
अकेली खुश हूँ परेशान ना कर इश्क़ है तो कर, अहसान न कर। ©Ujala Singh #shayri