Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सर्दी मौसम शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सर्दी मौसम शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सर्दी मौसम शायरी.

    PopularLatestVideo

N.k kashyap

#सर्दी का मौसम

read more
एक पंखा ही मेरी तन्हाई में मुझसे
 बात करता था ।।
कमबख्त......!!
मौसम की दस्तक ने उसकी भी 
जबान छीन ली ।।

©N.k kashyap #सर्दी का मौसम

ranjeet singh

सर्दी का मौसम

read more
सर्द दिसंबर उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते बढ़ी ठंड, भारी बारिश के बाद दिल्ली में भी सर्द हुई हवाएं, हवाई सेवाओ पर असर

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को भारी बारिश हुई और ठंडी हवाएं चलीं, जिससे लोग ठिठुरने लगे.

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है.

खास बातें

उत्तर भारत के कई राज्यों में बर्फबारी

दिल्ली में बारिश के बाद बढ़ी ठंड

बारिश से हवाई सेवाएं हुईं प्रभावित सर्दी का मौसम

sayrana zindagi

गंवा मत ये खूबसूरत पल
सर्दी का मौसम है ठंड़ भी ज्यादा
बाकि का ज्ञान बाटेंगें बच्चा कल । #मौसम#सर्दी #ज्ञान

P S Jha

पसीने ने अलविदा कहा 
जाड़े ने जो दस्तक दे दी है ।
स्वेटर,टोपी,और मफलर ने 
मेरे बदन में जगह ले ली है 
  हाल बुरा है जिस्म का मेरा
   मौसम  करवट बदल रहा है
   यहां जुकाम और बुखार को
      तबियत से मिलके मज़ा रहा है ।। #सर्दी #मौसम #तबियत

guru

ये सर्दी का मौसम .....

read more
ये सर्दी का मौसम एक अलग ही अहसास करा  जाता हैं  ।
अपनों को फ़िर अपनों से मिला जाता हैं।।
नये  दीपों मैं नयी ज्योत जला जाता हैं ।
परिवार मैं नया प्रकाश कर जाता हैं ।।
सूर्य की किरणें जब आँगन में आती हैं ।
उपहार स्वरूप बुजुर्गों का आशीर्वाद  दे जाती हैं ।।
दादा के किस्से पुराने दौर से रुबरु कराते  हैं ।
दादी कि मालिसे शरीर को तंदुरुस्त कर जाती है ।।
भाई -बहन कि  मस्ती  अलग ही शैली की हो जाती हैं ।
 वो  माता -पिता को  आनन्दित कर जाती  हैं ।।
ये सुहावना द्दश्य ओर सुन्दर बन जाता हैं ।
जब भुआ का आगमन हो जाता  हैं ।।
चेहरे पर  अलग ही मुस्कान आ जाती  हैं ।
जब भुआ  गोंद में उठ़ाती ओर  काज़ल लगाती हैं ।।
ये कहकर कि मेरे भतीजे को किसी की नज़र न लगें ।
यह दृश्य देख सब हँसी  के ठ़हाके  लगाने लगते हैं ।।
ये आँगन खुशियों से भर जाता हैं ।
पूरा परिवार आनंदित हो जाता हैं ।।
ये सर्दी का मौसम एक अलग ही अहसास करा जाता हैं ।
अपनों को फ़िर अपनों से मिला जाता हैं  ।।
                                                                           गुरु.......... ये सर्दी का मौसम .....

Raju Bajrangi

सर्दी का मौसम #Fire #कविता

read more
ये मौसम और ये बारिश, छाई धुंध कोहरा है।
नम जमीं उगती फसले, किसान बीज बो रहा है।
शांत दरख़्त उड़ते पंछी, कुछ बदलाव हो रहा है।
ठहरी हवा उतर रहे पत्ते, पतझड़ सा शुरू हो रहा है।
बाहर ठिठुरन अंदर अकडन, बिछौना सबको मोह रहा है।
कोट स्वेटर टोपी मफ़लर का, बाज़ार बिकना शुरू हो रहा है।
मावा खोआ चाय की चुस्की, खाने-पीने को मन हो रहा है।
बच्चे खेल रहे जवान रहे घूम, बुढों का तो हाल बुरा होरा है।
"बजरंगी" तू ले मज़ा शीत का, तू किसकी बाट जोह रहा है।

©Raju Bajrangi सर्दी का मौसम

#Fire

Madhav Awana

सर्दी का मौसम #OneSeason #शायरी

read more
इस बार जब सर्दी आएगी,
पार्क में ठिठुरते फूलों को छूकर 
और सर्द हवा को,साँसों में भरकर,
शायद फिर से खिल जाउंगा मैं।
इस बार जब सर्दी आएगी,
पहाड़ों की बर्फ़ से ढंकी वादी में,
अनजान सी पगडंडियों से गुजर,
तन्हाई से मिलने जाऊंगा मैं ।
इस बार जब सर्दी आएगी
अपनी ठण्डी हथेलियों को,
और अपनी काँपती रूह को,
गर्म कॉफ़ी के कप से सहलाऊंगा मैं।
अल-सुबह किसी गुलाब को देख,
अपनी कम्प कांपती उँगलियों से छूकर,
नर्म पंखुड़ीयों से नरमी चुराकर कर,
ख़ुद सर्दी का मौसम हो जाऊँगा मैं।

©Madhav Awana सर्दी का मौसम

#OneSeason

Inder Dhaliwal

सर्दी का मौसम। #snowfall #suspense

read more
लौटकर आ गया है वो सर्दी का मौसम कहीं चली है ठंडी -ठंडी हवा और कहीं बर्फबारी हुई है।                                                                                                                                                                                                                                                       किसी ने कर ली है आग से दोस्ती और किसी ने चाय की चुस्की ली है।                                                                                                                                                                                                                                                                         धालीवाल कोई बैठा है तन्हा अकेला और किसी ने महफिल सजाई हुई है।

©Inder Dhaliwal सर्दी का मौसम। 

#snowfall

Kausar Khan

सर्दी का मौसम है! #कविता

read more
mute video

Prachi Gupta

वो खिलखिलाती धूप भी शायद कई दिनों से,
सर्दी के आंचल में दुबक सी गयी है..
ओढ़ रजाई वो धुंध की,
 छुप कर बैठ सी गयी है...
जो रोज हँसती थी, खिलखिलाती थी
जिसके आँचल में वो मैया कपड़े रोज सूखाती थी
सर्दी के आँचल से निकल 
तेरे आँचल में वो बैठा करती थी
शायद सूरज चाचा कई दिनों से रुठ कर बैठे है
न जाने किस बात पर वो ऐंठ कर बैठे है..
सर्द हवाएं, अंदर से कम्पकमपाए
न जाने आज हमें धूप रजाई से क्यों न बुलाएँ
कितने दिन से धूप वो छुप कर 
चुप होकर , गुमसुम सी बैठी है
अब तो बहूत हुई लुका छूपी 
बाहर आजाओ अब तो उसके आँचल से
अब तो हमे अपना आँचल ओढा दो
निकलकर उसके आँचल से.... #सर्दी #धूप #मौसम #प्राची
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile