Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर्यावरण प्रदूषण पर कविता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर्यावरण प्रदूषण पर कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर्यावरण प्रदूषण पर कविता.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#पर्यावरण प्रदूषण पर दृष्टि #Holi #Society

read more
पर्यावरण प्रदूषण विश्वव्यापी समस्या है जो दर्द होने का आधुनिक सभ्यता जनित उपभोक्तावादी की देन है आईपीसी यानी इंटर गवर्नमेंट पैनल ऑफ क्वालिटी चेंज की हालांकि जारी रिपोर्ट में इस समस्या समस्या की गंभीरता को दर्शाते हुए जलवायु परिवर्तन के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है पिछले दो दशक शताब्दी में प्राकृतिक संपदा का जितना दोहन हुआ है और वातावरण को जितना विषय पर किया जा चुका है उतना ही 2000 वर्ष में भी नहीं हुआ है पूरे विश्व आज इस प्रदूषण की समस्या को दूर कर दी हालांकि यह समस्या मनुष्य स्वयं की करने के फल है लिहाजा इसका निदान उसी से ही करना होगा इसके समाधान की दिशा में बैठे तो बड़ी-बड़ी की जाती हैं तमाम नियम और कानून बनाए जाते हैं परंतु इन्हें व्यवहार में कम ही लिया जाता है ऐसे में पर एक अर्थशास्त्री और लेखक और अपने अनुभव के आधार पर कई उपाय भी सुझाए हैं जिन्हें आसानी से उपयोग में लाए जा सकते हैं इसके लिए तमाम धार्मिक परंपरा है जिन्हें निरंतर बढ़ती जा रही है इस संकट के साधनों के लिए प्रयास पिछली सदी के उत्तरार्ध में ही शुरू किए गए थे परंतु इन विभिन्न देशों में अपने अपने हितों को साधने के क्रम में इस प्रकार पर या नहीं दिया गया जिसकी पुस्तक में जिक्र है लेखक ने प्रदूषण की सामग्री कारणों की पहचान करते हुए दर्शाने का प्रयास किया है

©Ek villain #पर्यावरण प्रदूषण पर दृष्टि

#Holi

Sanjeev Jha

पेड़ दर्जन कट गये और जमाना सो रहा
मिल गये लाख लेकिन अंग अपना खो रहा
लेटे लेटे कह रहे थे कांपती जुबान से
मैं गिरा तो क्या गिरा, तुम गिरे तो रो रहा

©SANJEEV JHA #पर्यावरण #प्रदूषण 

#StarsthroughTree

Rahul Saraswat

स्वयं विष घोलकर 
प्रदूषण पैदा किया 
हे मानव ! स्वार्थ के लिये
पर्यावरण का विनाश किया
 #प्रदूषण#पर्यावरण#yqdidi

Khamar Sumit

प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाए, पर्यावरण को बचाएं

read more
पहेले तो सिर्फ केजरीवाल ही खांस ते थे,
अब तो पूरा दिल्ली खांस ने लगा है;

कहते है.....
ये धुआं काहा से उठता है,
ये धुआं दिल्ली के झां से उठता है;

दिल्ली की हवा से , सब हो जाता है हवाई,
तब याद आता है गीत हवा हवाई हवा हवाई;

और गुनेगार को मिलती है फांसी,
और निर्दोष को मिलती है खांसी;

अस्थमा के लोग कहते है पॉल्यूशन होता नहीं कम,
दिल्ली मै है दम,
खांसते रहे सदा हम;

बस अंत मै कहना चाहता हूं.....
बढ़ते हुए धुएं से है सब परेशान,
शुद्ध वायु दुर्लभ खतरे में है मनुष्य जीवन;

- सुमित ख्मार प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाए, पर्यावरण को बचाएं

Ravi Kushwha Narahat Lalitpur

पर्यावरण पर कविता #Poetry

read more
mute video

Ram Yadav

हे वर्तमान, 
मुझे वसीयत में कुछ भी मत देना...

बस वो नदी का पानी दे देना, 
जिसमें मछलियां तैरती दिखें।।।।।।




हरि ॐ




क्षिति जल पावक गगन समीरा
पंच तत्व मिलि रचेहु शरीरा 


वन क्रांति - जन क्रांति
 https://theforestrevolution.blogspot.com/

©Ram Yadav #पर्यावरण #प्रदूषण #जल #अध्यात्म

Anupama Jha

धुएँ की चादर ने 
सबको लपेट रखा है
प्रदूषण ने इस तरह
सबको समेट रखा है

पर्यावरण बचाओ कि 
करते है बात जब
सबकुछ जान पर बन
आ रखा है

मिलावट के बगैर हवा भी
हासिल नहीं अब यहाँ
साँसों में हमने 
धुआँ भर रखा है
     #प्रदूषण#पर्यावरण#धुआँ
#yqdidi

Leeladhar thakur

पर्यावरण को प्रदूषण से बचाएं #विचार

read more
mute video

Shikha Mishra

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का ज़माना है
मिट्टी की मूर्ति अब यहाँ कौन बनाता है.
पर्यावरण बचाओ का बस नारा लगाना है
प्रदूषण की फ़िक्र अब किसे सताता है
ये देश तो राजनीतिज्ञों का ठिकाना है
कहना कुछ, कर के कुछ और दिखाना है.
 #yqbaba #YQDidi #मिट्टी #पर्यावरण #प्रदूषण

santosh bhaisaniya

विश्व पर्यावरण दिवस पर कविता।

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile