Nojoto: Largest Storytelling Platform

New धर्म सिख Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about धर्म सिख from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, धर्म सिख.

    PopularLatestVideo

ᴀᴍɪᴛ ᴋᴏᴛʜᴀʀɪ

हर धर्म सिखाता है हमें इंसानियत का पाठ फिर भी इतना भेदभाव क्यों? #मजहबी_किताबें #Vo_mere_pass_aaye Govind Pandram Heart beat..... 💞 Isha

read more
कभी इन्सान बनके पढ़ो तो सही मजहबी किताबें,
ज़िक्र इंसानियत का ही होगा अलग-अलग लहजों में।

✍𝓓𝓮𝓮𝓹 𝔀𝓸𝓻𝓭𝓼... हर धर्म सिखाता है हमें इंसानियत का पाठ फिर भी इतना भेदभाव क्यों?

#मजहबी_किताबें

#Vo_mere_pass_aaye  Govind Pandram Heart beat..... 💞 Isha

Mohammad Ammar

कदर मा बाप कि करना हमे हर धर्म सिखाता है यही क़ुरान कहता है यही गीता भी कहती है बिना मा बाप के तुम शौहरतों को पा नही सकते अगर मा बाप रूठन्गे

read more
mute video

Dipak Jha

अपनी छोटी उंगली पर पर्वत रखने वाले को, सब खेल दिखाने आते हैं, नंद गांव के ग्वाले को किन शब्दों से रच दूं कविता, सहम जाती है कलम अपनी प्र #DearKanha

read more
अपनी छोटी उंगली पर 
पर्वत रखने वाले को,
सब खेल दिखाने आते हैं,
नंद गांव के ग्वाले को 

किन शब्दों से रच दूं कविता,
सहम जाती है कलम 
अपनी प्रशंसा स्वयं लिखो तुम,
हे कान्हा हे मधुसूदन 

राधा रानी अनंतकाल से 
रहती जिसको निहारे तुम 
यह संसार चल रहे हैं इसी भरोसे 
की इसके पालन हारे तुम 

रणभूमि में गीता की कविता कहने वाले तुम 
करण द्रोण और भीष्म को धर्म सिखाने वाले तुम 

यह मेरी लिखे शब्द सुमन ही समझना 
मेरी भक्ति मेरी सेवा 
श्री कृष्ण गोविंदा हरे मुरारी 
हे नाथ नारायण वासुदेवा...🙏🙏

©Dipak Jha
  अपनी छोटी उंगली पर 
पर्वत रखने वाले को,
सब खेल दिखाने आते हैं,
नंद गांव के ग्वाले को 

किन शब्दों से रच दूं कविता,
सहम जाती है कलम 
अपनी प्र

Vandana

जब मानव सिविलाइजेशन शुरू हो रही थी तो इंसान इतना सभ्य नहीं था समय-समय पर गुरु महान लोगों ने आकर सभ्यता का प्रचार प्रसार किया हमें मानव धर्म #मानवता #मानवता_धर्म #मानवताशर्मसार

read more
यूक्रेन में ज्यादा आबादी रसियन लोगों की है
फिर भी एक ही जाति के लोग होने के कारण 
आपस में लड़ रहे हैं,,,
एकजुटता हमेशा आपस में होनी चाहिए 
जाती धर्म समुदाय से ऊपर मानव धर्म है,,, जब मानव सिविलाइजेशन शुरू हो रही थी तो इंसान इतना सभ्य नहीं था
समय-समय पर गुरु महान लोगों ने आकर सभ्यता का प्रचार प्रसार किया
हमें मानव धर्म

VATSA

#अलविदा_2019 #वत्स #dsvatsa #illiteratepoet #yqdidi #yqhindi #HappyNewYear चीख़ कर सुनाई, वो बात अलविदा  जाग कर बिताई, वो रात अलविदा  अल

read more
चीख़ कर सुनाई, वो बात अलविदा 
जाग कर बिताई, वो रात अलविदा 

अलविदा मगरूरियत, ज़माने की 
अल्विदा फ़ेहरिस्त वो, बहाने की 

फिर ना मिले वो, मुलाक़ात अलविदा
दिल में ना रह पाई, कायनात अविदा 

अलविदा चोट खाई, दीवारों को 
अलविदा दुश्मन बने, यारों को 

भीड़ वाली, वो बारात अलविदा 
बस शुरू होती, शुरुआत अलविदा 

अलविदा हाँ में हाँ मिलाने वालों को 
अलविदा जन्नत दिखाने वालों को 

नस्ल भेद भाव मेरी जात अलविदा 
खोखकले सारे वो ख़यालात अलविदा 

अलविदा सरकार बनी सरकारों को 
अलविदा लाचार बने बेचारों को 

“वाह” का खेल ये मार काट अलविदा
बस धर्म सिखाते हज़रात अलविदा 

अलविदा साहब की, जीहज़ूरी को 
अलविदा हर बात पर, मंज़ूरी को 

जो दी बिन माँगे, ख़ैरात अलविदा 
जो झाँकते मेरी औक़ात अलविदा #अलविदा_2019 #वत्स #dsvatsa #illiteratepoet #yqdidi #yqhindi #happynewyear 


चीख़ कर सुनाई, वो बात अलविदा 
जाग कर बिताई, वो रात अलविदा 

अल

Rishi K

एक ऊर्जा अनेक नाम तु ही राम तु ही श्याम तु ही सृष्टि का पालनहार, चतुर्भुज तु धनुर्धर तु एक उंगली मे चक्र की धार दूसरी मे गोवर्धन पहाड़, र #God #Hindi #poem #yqbaba #kavita #yqdidi #yqhindi #authorofyq

read more

एक ऊर्जा अनेक नाम
तु ही राम तु ही श्याम
तु ही सृष्टि का पालनहार, 
चतुर्भुज तु धनुर्धर तु 
एक उंगली मे चक्र की धार
दूसरी मे गोवर्धन पहाड़, 
राह दिखाने धर्म सिखाने
बुराई का करने नाश
लिया तुने हर युग मे अवतार, 
शिव का आराध्य तु
शिव का भक्त भी तु
तु ही तो है नंद का लाल, 
मत्स्य रूप मे किया मानव का बचाव, 
कुरमा रूप कर धारण दिया देवो को अमृत का प्याल, 
वराह रूप मे तुने निकाला पृथ्वी को समुद्र से बाहर, 
नरसिंह रूप मे किया हिरण्यकशिपु का विनाश, 
बन के वामन तुने ही दिखाया बलि को पाताल का मार्ग, 
हाथ मे थाम के परशु कहलाया तु परशुराम, 
दुष्ट अहंकारी रावण को मार किया त्रेतायुग मे धर्म का निर्माण
मानव रूप मे पहचान के तुझे जपने लगे सब राम नाम, 
बढ़ा जब कंस का अत्याचार लिया तुने पूर्ण अवतार, 
कर के पार यमुना को बन गया गोकुल का ग्वाल, 
नाश कर अनेक असुर का किया आखिर कंस का संहार, 
धर्म की स्थापना के हेतु रच डाला महा संग्राम,
बीच युद्ध मे अर्जुन को दिया गीता का ग्यान, 
हे कृष्ण! तुने किया भारत का नवनिर्माण, 
गौतम बुद्ध के रूप मे सिखाया अहिंसा का पाठ, 
अब जब बढ़ेगा कलयुग मे फिर से असुरों का अत्याचार, 
करेगा जुल्म इस युग मे जब हर सीमा पार,
त्राहि माम करेगा जब यह सारा संसार 
आओगे घोड़े पर सवार लेके हाथ मे तलवार, 
कल्कि रूप मे करने मानवता का बेड़ा पार! 
हे पीताम्बर! हे विष्णु! 
तुझे शत शत प्रणाम!!  एक ऊर्जा अनेक नाम
तु ही राम तु ही श्याम
तु ही सृष्टि का पालनहार, 
चतुर्भुज तु धनुर्धर तु 
एक उंगली मे चक्र की धार
दूसरी मे गोवर्धन पहाड़, 
र

Shivam Mishra

परमावतार अनंत ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पे समर्पित आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं हे कृष्णा हे मु

read more
परमावतार अनंत ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पे समर्पित 
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

हे कृष्णा हे मुरारी हे ब्रजबैकुण्ठ वासी 
आ जाओ आज फिर से प्रभु आँखे तुम्हारे दर्शन को हैँ प्यासी l

तुमसे ही सीखा हमने सदा कैसे जीता जाता है दुश्मनों  को 
तुम्ही ने बताया कैसे धर्म सिखाया जाये जरूरत पे अपनो को l

सर्वस्व ब्रह्मांड के स्वामी आप और आप ही उसको चलाते 
पर मां के प्रेंम के लिए चुरा के माखन तुम हो खाते l

सत्य प्रेंम कर्तव्य को सर्वप्रथम विश्व कल्याण के लिए तुम्ही ने मिलाया 
अनंत ब्रह्मांड को चलाने वाले ने विश्व शांति के लिए महाभारत मे 
स्वयं कर्तव्य के रथ को चलाया 

विश्व के महानतम ग्रन्थ का तुमने उपदेश दिया 
विश्व के कल्याण के लिए छलिये तक का वेश लिया l

प्रेंम को सदा तुमने सबसे ऊपर जाना 
कन्स जैसे रक्षस को मोक्ष देने तक तुमने मामा माना l

विश्व को तुमने गीता का आधार दिया 
जिसने तुमको श्राप दिया उस गांधारी को तुमने मां का प्यार दिया l

परिक्षित की रक्षा के लिए आपने  गर्भ तक मे प्रवेश किया 
जब भी धर्म की हानी हुई सदा आपने नया अवतार लिया l

द्वारिकाधीश भी तुम अपने भक्तों के लिए बने 
पर मित्र के प्रेंम के लिए तुमने अपने प्रसाद मे टूटे चावल चुने  l

गोपियों से प्रेंम किया विश्व को आधार दिया 
लीला के अंत मे सुदर्शंन के धारी ने स्वयं एक बहेलिये का तीर लिया l

हे मोरपंख धारी हे हे माधव चेहरा तुम्हारा सबसे प्यारा और समस्थ अज्ञान काटने वाले सुदर्शंन को तुमने एक ऊँगली पे धारा 

एक दर्शन से मोक्ष प्रदान कर दें हे परम अवतार आपको ह्रदय से अनंत प्रणाम हमारा l

हे कृष्णा हे राधा के मुरारी हे मोर मुकुट धारी 
आज जन्माष्टमी के दिन दिखा दो भगवन अपनी सलोनी सूरत प्यारी l

शिवम मिश्र 
एक कृष्णभक्त परमावतार अनंत ब्रह्मांड नायक भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन पे समर्पित 
आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 

हे कृष्णा हे मु

Bijendra

#WinterSunset सिख धर्म के कविता

read more
mute video

Satish gambhir

हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म हमारा धर्म नहीं आत्मा धर्म मानव धर्म ही हमारा असली धर्म है #विचार

read more
mute video

Anuradha Vishwakarma

संतान 👇🏻 - हिन्दू (माता-पिता) - मुस्लिम.

read more
संतान
                           👇🏻

                          -  हिन्दू                      (माता-पिता)              -  मुस्लिम.              धर्म ➡️                 -  सिख
                             -   ईसाई संतान
                           👇🏻

                          -  हिन्दू                      (माता-पिता)              -  मुस्लिम.
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile