Find the Latest Status about पहला पहला प्यार गोरी देखेगा जमाना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पहला पहला प्यार गोरी देखेगा जमाना.
- Arun Aarya
02-01-2025 कोई लड़का नज़र उठाकर तुम्हारा गिरा दुपट्टा देखेगा ! क़सम ख़ुदा की ओ हमारे हाथ में तेज़ धार कट्टा देखेगा..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Trees #कट्टा देखेगा
AwadheshPSRathore_7773
Unsplash 💖तुम्हारा ना होते हुए भी सिर्फ़ तुम्हारा होना यही इश्क़ है.….....💖 💖तुमसे दूर रहकर भी तुम्हारे करीब ही रहना यही इश्क़ है...……💖 💖उम्मीदें टूटने पर भी सिर्फ़ तुमसे उम्मीद करना यही इश्क है....…💖 💖मरते हुए भी आंखे तुम्हारे आने की उम्मीद में यही इश्क़ है …..💖 ✍️🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀✍️ ©AwadheshPSRathore_7773 अक्सर बेचैन रहते है वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती है...जैसे :- #पहला पहला प्यार और अगर नहीं मिलता है गर यह #पहला पहला प्यार तो बहुत रुलाता
Anamika Raj
White न जाने यह कोनसा जमाना आ गया जहा पर तोह अपने भी बेगाने से लगते है। ©Anamika Raj न जाने यह कोनसा जमाना आ गया..
न जाने यह कोनसा जमाना आ गया..
read moreHimanshu Prajapati
Unsplash हंसता जमाना जमानें पर हंसता मैं, कहता जमाना जमानें पर कहता मैं, देखता जमाना जमानें को दिखाता मैं..! ©Himanshu Prajapati #traveling हंसता जमाना जमानें पर हंसता मैं, कहता जमाना जमानें पर कहता मैं, देखता जमाना जमानें को दिखाता मैं..! #36gyan #hpstrange
#traveling हंसता जमाना जमानें पर हंसता मैं, कहता जमाना जमानें पर कहता मैं, देखता जमाना जमानें को दिखाता मैं..! #36gyan #hpstrange
read moreऋतुराज पपनै "क्षितिज"
White जमाने को इल्जाम न दे गाफ़िल, अपने ही अपनों को गिराते हैं। जिन हाथों में खंजर थामे, उनसे ही पीठ थपथपाते हैं। जाँच परख करें कब किसकी? दाग भी ये बेदाग है। अपनों ही में फन फैलाए, आस्तीन के साँप हैं। ©ऋतुराज पपनै "क्षितिज" #sad_quotes #जमाना
Sunil Kumar Maurya Bekhud
प्यार कोई नहीं जाने कब किससे हो जाएगा प्यार बातों ही बातों में अपना दिल जायेंगे हार उसके ऊपर चल जाएगा अगर किसी का जादू वश में नहीं आयेगा फिर तो हो करके बेकाबू हम भूलेंगे तब से अपना हँसना व मुश्काना घूमेंगे हम इधर उधर फिर बन करके दिवाना बेखुद प्यार छीन लेता है हमसे सुख व चैन दिल को है तड़पाता इतना रो पड़ते हैं नैन ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #प्यार
DR. LAVKESH GANDHI
White जमाना जमाने ने गलतियांँ करके मुझे शहर में मशहूर कर दिया जब मैं शहर में मशहूर हो गया तो जमाना खुद मुझे जलने लगा ©DR. LAVKESH GANDHI #जलन # # जलने लगा जमाना मुझे#
जलन # # जलने लगा जमाना मुझे#
read moreDr. H(s)uman , Homoeopath
तुम्हें देखना ही मेरी आँखों ने सारी जिम्मेदारियां ले ली है भला अब मैं आँखें खुली क्यों रखूं ©Dr. H(s)uman , Homoeopath #प्यार
Sethi Ji
चाय के साथ लिखने का मज़ा आता हैं मेरा हर अल्फाज़ लोगों के दिलों में अपनी जगह पाता हैं जो लिखता हूँ अपनी मोहब्बत के तराने हमारे वोह झूठ बोल कर मिलने के अफ़साने छुपा कर अपने शब्दों में ऐ मेरे सनम मेरा दिल आज भी तूझे बेवजह चाहता हैं पहले पीते थे चाय तेरे होंठो की मिठास आती थी मुझे में आगे बढ़ने का विश्वास जगाती थी अब खुद को तन्हा पाता हूँ चाँदनी रातों में सोता हूँ तेरी यादों की छाँव में तू साथ आती हैं करके बहाने मेरे सपनों के गाँव में तेरा ख्वाब मेरी आँखों से आंसू बन बिछड़ जाता हैं चाय ज़िन्दगी की जरूरत हैं चाय से बनती हर सुबह खूबसूरत हैं होता हैं वोही सच्चा आशिक मेरे दोस्तों जो मेहबूब को छोड़ से चाय की प्याली से अपना दिल लगाता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 ☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕☕ ©Sethi Ji ♥️🌟 पहला प्यार , पहला यार 🌟♥️ #teatime #Sethiji #14november #Trending #ishq #Zindagi