Find the Best संदीप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसंदीपनी आश्रम कहां है, संदीप माहेश्वरी के विचार, संदीपनी ऋषि के पुत्र, संदीप नाम का अर्थ, संदीप का पर्यायवाची,
पूर्वार्थ
प्रिय कुसुम, मेरी असफलता की खबर तुम तक पहुँच ही गयी होगी, अभी मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है की तुम्हें यह बात सामने से कह सकूँ. मैं हार गया कुसुम हार गया मैं. और मेरी इस हार के साथ उन सभी लोगों की उम्मीदें टूट गयीं “जो कहा करते थे की और किसी का निकले या ना निकले लेकिन संदीप भैया का जरूर निकलेगा” जानती हो मेरी हार से क्या होगा? अब कोई और संदीप गाँव से दिल्ली जाकर तैयारी करना चाहेगा न? तो उसके बापू मेरा उदाहरण देंगे. देख गया था एक संदीप आईएएस बनने, नहीं निकला न! चल तु भी कुछ और देख ले. लेकिन यूपीएससी नहीं. “जो की सच है, मैं एक प्रेरणा श्रोत बन सकता था , लेकिन मैं अभिशाप बनकर रह गया” मेरे बगल वाले का भी नहीं हुआ जो मेरा रेडियो बना दिया करता था, मेरे अंदर साहस ही नहीं हुआ की मैं उससे आखिरी बार बात कर लूँ, लेकिन बात भी क्या करता? यह बताता की उसके आदर्श संदीप भैया का भी नहीं हुआ? “सब कुछ तो था मेरे पास, माँ-बाबू जी, दोस्त, लोगों की दुआएँ और तुम्हारा निस्वार्थ प्रेम!” फिर भी नहीं, इस हार की कोई वजह नहीं है मेरे पास. मैं आगे क्या करूँगा मुझे नहीं पता लेकिन इस हार का बोझ मैं अकेले उठाऊँगा, मैं तुम लोगों को इसका भागीदार नहीं बनाना चाहता इसलिए में वापस घर नहीं जा रहा. तुम समझ रही हो ना कुसुम? नहीं, कुसुम तुम अब मेरी एक बात मत सुनना क्योंकि मैं अब उस अँगूठी का हकदार नहीं रहा, रिजल्ट वाले दिन वो अँगूठी मुझसे खो गयी और मुझे लगा जैसे मैंने तुम्हें खो दिया. मैं तो तुमसे माफ़ी भी नहीं माँग सकता और ऐसे व्यक्ति को माफ़ करना भी नहीं चाहिए जिसने अपने सपने के लिए तुम्हारे सपनों की बलि चढ़ा दी, “Plan B is for losers” यही कहता था न मैं, आज मैं खुद लूजर बना बैठा हूँ. आज भी वो पल मेरी स्मृति में कैद हैं जब तुमने कहाँ था कि “मैं हमेशा परछाई की तरह तुम्हारे साथ रहूँगी चाहे तुम्हारी जीत हो या हार” लेकिन मेरे जीवन का सूर्य इस आखिरी प्रयास के साथ अस्त हो चुका है कुसुम और यहाँ चारों तरफ अंधेरा है, मुझे मालूम है तुम हो आस-पास लेकिन मैं तुम्हारे काबिल नहीं, “तुम्हें मैंने चार वर्ष तक इंतज़ार करवाया अब और नहीं, बस अपना ध्यान रखना” “मैंने अब सिगरेट पीना छोड़ दिया है।”😊 “संदीप” ©पूर्वार्थ #संदीप का पत्र कुसुम के #सपने #प्रीत
Sandeep Rathour
इजिहारे मोहब्बत के ओ वादे करने वालों| क्यूँ चैन भूलाकर बेचैन थामने चले हो|| अरे कर लो नमन हर शहीदों को तभी तो हर्षोगे| और रखो ज्वाला भगत की कभी तो बर्षोगे 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏 ©Sandeep Rathour #देश #भक्तिभाव #संदीप
Sandeep Rathour
क्या तुम खो जाओगे सनम के ख्याल में| वादे तलक न कर पाओगे किसी भी हाल में|| यदि संभल न पाए इस युग अन्धकाल में| तो फँसें रह जाओगे हिरनी के जाल में|| 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏 ©Sandeep Rathour #मुक्तक #शायरी #संदीप #राठौर
ÐƐƔɪŁ
जहाँ पर खामोशीयां होती हैं, वहां पर दर्द बसेरा करता है...! #संदीप ©Sandip Gupta #बसेरा #dusk
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited