Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हैप्पी_होली_ऑल_नोजोटो_फैमिली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हैप्पी_होली_ऑल_नोजोटो_फैमिली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 2 Stories

Anit kumar kavi

वृंदावन के कुंज गली में खेले होली कृष्ण कन्हैया ।
राधा राधा कहकर पुकारे बोले मिश्री सी मीठी बतिया ।
बोले आजा राधा मोरि तोहें रंग लगाऊं मैं ।
प्रेम रंग में तुमको रंग दूं आजा रास रचाऊं मैं ।
मोहे ना तडपा मोरी राधा मोरी बंसी तुम्हें पुकारे रे ।
राधा राधा राधा कहकर हर बार तेरा नाम ऊंचारे रे ।
आजा राधा तोरे बिन अब तो रहा ना जाएं रे ।
अब ना तनिक भी देरी कर तू आजा तोहें रंग लगाऊं मैं ।।

©Anit kumar #holi2021#ब्रज_की_होली
#हैप्पी_होली_ऑल_नोजोटो_फैमिली

Anit kumar kavi

होली है आज होली रंगों की है रंगोली,
लेकर चले हैं यारों की हम रंगीन टोली ।।
कुछ अरमान दिल में लिए हैं सपने भी नए-नए हैं ।
मिलकर रहेंगे हम सब बनकर एक हमजोली ।
होली है आज होली रंगों की है रंगोली,
लेकर चले हैं यारों की हम रंगीन टोली ।।
सब भेदभाव मिटाकर सबको गले लगाकर ।
अपना सभी को बनाकर खेलेंगे आज होली ।
होली है आज होली रंगों कि है रंगोली,
लेकर चले हैं यारों कि हम रंगीन टोली ।।
इस होली के दिन का यारों है बात कुछ निराला ।
सब रंगों में होके सराबोर लगते हैं सबसे आला ।
 चाहे लाल हो, हरा हो, केसरिया रंग हो, या सादा ।
ये रंग ही तो है हमारे जीवन में खुशियां बिखेरने वाला ।
अजी होली का मौका भी है यह दस्तूर भी हंसी हैं ।
सब दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाकर हम खेलेंगे आज होली ।
होली है आज होली रंगों की है रंगोली,
लेकर चले हैं यारों कि हम रंगीन टोली ।।

©Anit kumar #होली_के_दिन#होली#नोजोटोहिंदी
#हैप्पी_होली_ऑल_नोजोटो_फैमिली

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile