Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best AprilFoolsDay2021 Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best AprilFoolsDay2021 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about i love you april fool prank, april love poem, man ki baat 26 april 2020, love april fools jokes, april 28 zodiac love compatibility,

  • 833 Followers
  • 836 Stories

Hariom Shrivastava

#RajasthanDiwas आज ‘मूर्ख दिवस’ की शुभकामनाओं सहित
-दो कुण्डलिया-
1-
मूर्ख बनाने से कहाँ, आता कोई बाज।
किंतु विचित्र रिवाज यह, ‘मूर्ख दिवस’ है आज।।
‘मूर्ख दिवस’ है आज, बनो खुद और बनाओ।
उल्लूपन का खूब, आज आनंद मनाओ।।
भलमनसी के बंधु, गए अब गुज़र ज़माने।
इक-दूजे को आज, लगे सब मूर्ख बनाने।।
2-
जो भी जितना मूर्ख है, उतना ही आनंद।
लेकिन मूर्खानंद को, रहता परमानंद।।
रहता परमानंद, उसे जो निस्पृह होता।
कुंभकर्ण की नींद, खूब खाकर जो सोता।।
तय कर लें यह आज, मूर्ख बनना है कितना।
उसको उतना चैंन, मूर्ख है जो भी जितना।।
-हरिओम श्रीवास्तव-

©Hariom Shrivastava #AprilFoolsDay2021

kunti sharma

Andrews

Priyanka Dargad

SK Singhania

#AprilFoolsDay2021 कुंवारे हम है और टैंशन मे रिश्तेदार है 😂 #सनिल_कुमार...✍ #शायरी #RajasthanDiwas

read more

AnuWrites@बेबाकबातें

#RajasthanDiwas हैं बात ये तब की हम पैदा हुए ,
पिताजी हमें ज्यूं ही गोदी लिए ।
कहा ना जाने क्यों सोचकर तभी ,
मेरी बेटा रवि..!!....बनेगा कवि..!!
वोही सपना लेकर बड़े हम हुए ,
पर उनके ही जैसे कवि ना हुए ।
किताबों के चित्र हमें हंसाने लगे ,
हम चुटकुले सभी को सुनाने लगे ।
पिताजी यह बोले कि गंभीर रहो..!!
पढ़ो थोड़ी कविता फिर तुम भी लिखो ।
अब लिक्खे हम क्या ये सोचन लगे..??
कुछ गंभीर कविताएं घोटन लगे ।
कविता पे अपनी सोच पोतन लगे ,
विषय था जब "लुटना" हम लोटन लगे ।
फिर इक दिन हुआ यूं सम्मेलन हुआ ,
पिताजी वहां हमें लेकर गये ।
वहां गंभीर कवियों से मंच था सजा ,
हम चिल्लाए सुनकर ना आया मजा ।
पिताजी ने घूरा...मुंह नीचे रखा,
इक श्रीमान बोले यहां आओ सखा..!!
तुम ही कुछ सुनाओ करो कुछ कृपा 
जरा हम भी देखें क्या होता मजा..!!
पढ़ें जितने चुटकुले सब लयबद्ध किए ,
और एक एक करके सुना सब दिए ।
गंभीरता को यूं हंसा जो दिया ,
मंच से फिर हमको भगा ही दिया ।
कोई कविता सुनाने लायक ना रहा,
कोई लोटत रहा कोई खांसत रहा ।
पिताजी का गुस्सा तब फूटा बहुत,
फिर घर आकर हमको कूटा बहुत ,
पिताजी ये बोले मरो जाकर कही
मनहूस थी घड़ी जो तुम्हें बोले कवि
हम लिखते हैं अब भी सुनो तुम सभी ,
मगर बात इतनी छवि यूं बनी ,
पिताजी हमारे थे गंभीर कवि ,
और उनकी कृपा से हम हास्य कवि..!!!

©Anu...Writes #AprilFoolsDay2021

Aditya Raj

anjali talks

Sajid Khan

#RajasthanDiwas 
बुलेट ट्रेन तो उन देशों के लिए बनी है,
जहां लोगों के पास समय की कमी है!
.
.
हमारे यहां तो अगर कहीं जेसीबी लगी हो तो
आधा गांव तो उसे ही देखने चला जाता है...

©Sajid Khan #AprilFoolsDay2021 #nojota #poem #Sa #Shayar #Hindi #kavita #Poet #Fun #Book

Abhishek Singh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile