Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेजुबां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेजुबां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 27 Followers
  • 45 Stories

Ratna Das

#बेजुबां कहानी

read more

अखिलेश कुमार

#शरमाई तेरी नजरें  
         और बयां हो गए,💋💋💋
#लब्ज़ भी क्या बोलते 
         #बेजुबां हो गए,🙊🙊
हमारी #उम्र नहीं थी 
          #इश्क करने की,💏💏💏
बस देखा एक #नज़र तुझे
और #जवाँ हो गए।🤷🤷🤷
🌹🌿✍✍ ❣💓💞💕❣

©अखिलेश कुमार #ValentinesDay

M@nsi Bisht

#बेजुबां 🤫🤫

read more
जब अपने ही बेजुबान हो जाए ।
तो मुकद्दर को क्या दोष दे ।

©M@nsi Bisht #बेजुबां 🤫🤫

Gautam Sharma

ख़ुदा के लिये मुझपर एक एहसान कर दो ,
या तो मुझसे इश्क़ कर लो या मुझे बदनाम कर दो ।
बड़े चाव से तेरे किस्से मैं दुनिया को सुनता हूँ ,
कभी तो सामने आओ और मुझे बेजुबान कर दो ।।

©Gautam Sharma #बेजुबां

SumitGaurav2005

इंसानियत फिर हुई है शर्मसार
होना चाहिए इनका बहिष्कार
नहीं मिलनी चाहिए कोई माफी
कड़ी सजा के है ये हकदार!!
सुमित मानधना 'गौरव' #RIPHUMANITY  #बेजुबां  #निर्मम  #Punished

SumitGaurav2005

इंसानियत फिर हुई है शर्मसार
होना चाहिए इनका बहिष्कार
नहीं मिलनी चाहिए कोई माफी
कड़ी सजा के है ये हकदार!!
सुमित मानधना 'गौरव' #RIPHUMANITY  #बेजुबां  #निर्मम  #Punished

SoNu RaJpUt

किस ख़त में रखकर भेजूँ अपने इंतजार को.

बेजुबां है इश्क, ढूढ़ता है ख़ामोशी से तुझे. #बेजुबां#ishq

Sumit Rawal

#बेजुबां चाहत

read more
जिनके पास कोई अनजान 
ही ख़ास होते है, वो कहते है के, 

मुकम्मल इश्क़ हुआ I
मेरी पहली मोहब्बत
आखिरी सी हुई I

✍️
Sumit Rawal #बेजुबां चाहत

Vikas Kumar Chourasia

धर्म वो नहीं जिसमें ढोंग की परिभाषा हो धर्म वो है जिसमें सच्ची निष्ठा आशा हो ।।

read more
हे ईश्वर तेरे नाम पे, क्या ढोंग रचाया जाता है।
तरह-तरह के प्रपंच बेच,"हर धर्म में" पुण्य कमाया जाता है ।।
कुछ उदाहरण-
1. कौए को, पितरों का प्रतीक बताकर भोजन कराते हैं, खुद को कौआ जो बोल दे कोई तो आग बबूला हो जाते हैं।
2. प्रभु ही जीवन दाता है, मस्जिद चर्च में गला फाड़ फाड़ के चिल्लाया जाता है। फिर ईद बकरीद क्रिसमस को क्यों बेजुबां के खून से रंगा जाता है?
3. नवरात्र के नौ दिन ना बाल बनवायंगे, ना मदिरा माँस खायेंगे, ना जाने इन नौ दिनों के बाद कौन सा ईश्वर बेजुबां की हत्या की इजाजत दे जाता है?
4. ये सिर्फ ढोंग है हर धर्म का, देखोगे तो इसमें छुपी खुद की भूक, अय्याशी है। फिर भी हर धर्म के पंडित कहते हैं, हमारे धर्म में आज़ादी है। 
5. नहीं मानता ऐसे प्रभु को जो पाप करवा के खुश होते हैं, मैं तो मानू ऐसे प्रभु को जो सिर्फ आराधना से खुश होते हैं।
6. हकीकत में मनुष्य सिर्फ दिमागी बुखार में उलझा है,और खुद को कहता पढ़ा लिखा दिमागदार सुलझा है।
7. अगर कोई तुम पे वार करे तो निश्चित तुम प्रहार करो,
पर महज अपने पेट और अय्याशी के खातिर, बेजुबां पे ना अत्याचार करो। 
8. हर धर्म के ढोंगी पंडितों के द्वारा सबको दिमागी रूप से डराया जाता है, तुम ये नहीं करोगे तो ये होगा, वो नहीं करोगे तो वो होगा। अगर उसपे सच में यकीन है, तो यकीन मानों कुछ ना होगा। 
धर्म वो नहीं जिसमें ढोंग की परिभाषा हो
धर्म वो है जिसमें सच्ची निष्ठा आशा हो ।।
🍁विकास कुमार🍁 धर्म वो नहीं जिसमें ढोंग की परिभाषा हो
धर्म वो है जिसमें सच्ची निष्ठा आशा हो ।।

Sanskruti Patel

तेरे होठो का छूना क्या कहर मचा गया ,
तेरा यू चले जाना बेजुबां बना गया ।। #बेजुबां
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile