Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best aishwaryacmh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best aishwaryacmh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about aishwarya rai dil dooba, aishwarya rai height in feet, aishwarya rai and deepika padukone, hrithik roshan and aishwarya rai, aishwarya rai and abhishek bachchan songs 390,

  • 2 Followers
  • 13 Stories
    PopularLatestVideo

Aishwarya CMH

mute video

Aishwarya CMH

तुम्हें तुमसे बेहतर कोई नहीं जानता ।
जब तक तुम तुम्हें कमजोर होने का एहसास ना कराओ
 कभी तुम्हारा दिल खुद को कमजोर नहीं मानता।

खुद के मनोबल को बढ़ाने का कर्तव्य तुम्हारा है, 
तुम्हारी कोशिशों में इस कदर ताकत लाओ की
 तुम्हारा दिल खुद कहे जब तक तुम मेरे साथ हो 
मैं कभी हार मानना नहीं जानता।
तुम्हारा दिल तुमसे कहे 
हर मंजिल को पाने का जुनून है 
मुझमें क्योंकि तुम हो मेरे साथ में।
हर मुमकिन ताकत है तुझमें 
तुम खुद के साथ सच्चे दिल से खड़ा होना तो सीखो।

मत सुनो उन लोगों की बातें जो तुमसे कहे
 ये मंजिल तू हासिल नहीं कर सकता।

दूर रहो उनसे जो तुम्हें कमजोर बनाना जानते हैं

तुम हो बुलंद आग रखो खुद पर भरोसा, 
करना कोशिश पूरे दिल से
 तुम्हारी कोशिशों को भी है तुम पर भरोसा 
Written by Aishwarya CMH ✍️

©Aishwarya CMH #alone #Motivational #Motivation #Life #Nojoto #aishwaryacmh #Poetry #Motivation

Aishwarya CMH

part 3 #aishwaryacmh Life #Friend #Feeling Love #Hindi #Like Shayari #poem #शायरी

read more
कैसी दुनिया में आ गए हैं हम 
हाथों में सबके एंड्रॉयड फोन मौजूद है
मगर बातें करने का वो सिलसिला ही ना रहा
वो एक दूसरे की आवाज सुनने का
वो एक दूसरे के प्रति प्रेम ही बाकी ना रहा।

©Aishwarya CMH part 3
#aishwaryacmh #Life #Friend #Nojoto #Feeling #Love #Hindi #Like #Shayari #poem

Aishwarya CMH

part 2 #aishwaryacmh Life #Friend #Feeling Love #Hindi #Like Shayari #poem #शायरी

read more
इंसानों में अहम और अहंकार की जगह
दिलों में एक दूसरे के लिए अपार प्यार होता था।।
अब तो ना वो दोस्ती रही ना वो अपनापन रहा।
लोग खुदको कहते हैं हम बड़े हो गए 
मगर baddappan तो बाकी ही ना रहा।

©Aishwarya CMH part 2
#aishwaryacmh #Life #Friend #Nojoto #Feeling #Love #Hindi #Like #Shayari #poem

Aishwarya CMH

part 1 #aishwaryacmh Life #Friend #Feeling Love #Hindi #Like Shayari #poem #शायरी

read more
वो भी क्या दिन थे
पल में कट्टा, पल में अब्बा होता था।
जब जब देखता था एक दोस्त दूसरे दोस्त को मायूस 
जल्दी से जाकर उसके गले लग जाया करता था।
इंसानों में अहम और अहंकार की जगह
दिलों में एक दूसरे के लिए अपार प्यार होता था।।

©Aishwarya CMH part 1
#aishwaryacmh #Life #Friend #Nojoto #Feeling #Love #Hindi #Like #Shayari #poem

Aishwarya CMH

बच्चे की किलकारियों को सुनकर मां का दिल 
बोलता है मेहनत की रोटी खिलाऊंगी मेरे मासूम को।

साहब, ख्वाबों में बच्चों के लिए जो भविष्य मैंने बुना है 
वही बनाऊंगी उनको।।

ये ईंटें तो कुछ भी नहीं है साहब 
हर दर्द मुस्कुराकर सह जाऊंगी 

मैं अपने बच्चों की खुशी और बेहतर भविष्य के लिए।

ऐसा होता है मां का दिल जो मुस्कुराते हुए
लाखों दर्द झेल जाता है हमारे लिए।।








....

©Aishwarya CMH #Life #maa #Love #Mother #India #pyaar #aishwaryacmh 
#Nojoto #nojotohindi #Like

Aishwarya CMH

खुशियों के रंगों से हर पल 
भरा रहे आपका संसार।

हर पल बढ़ता रहे आपकी
 जिंदगी में खुशियां और प्यार।।

आपका हर पल आपके दिल में 
ताकत और सकारात्मकता का रंग लगाये।।

आपके हर काम में 
आपको सफलता मिल जाए।।
Happy Holi

©Aishwarya CMH #Nojoto #Life #Like #holi2022 #Festival #aishwaryacmh 

#Holi

Aishwarya CMH

आओ एक ऐसी होली मनाए।
ऐसा प्यार से भरा एक ऐसा रंग
 एक दूसरे के दिलों पर लगाये
जो रंग कभी ना मिट पाये
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब मिलकर एकता के रंग में रंग जाए।।
भारत हमारा देश है इसके रग रग में प्यार की एक ऐसी मिठास भर दें
जो चालाक लोग चाहकर कभी मिटा ना पाये।।
आओ मिलकर एक ऐसी प्यार भरी थाल सजाए।
जहां हम सब एक हो जाए।

सलमा के हाथों से बनी काजू कतली की मिठाई,
 सिमरन के हाथो से बनी मक्की की रोटी और सरसों का साग 
और ललिता के हाथों की बनी लस्सी पीये,
 मैरी के हाथो का बना रायता खाये।।

आओ हम सब प्यार के रंग में रंग जाए।
चालाक लोग कभी हमें एक दूसरे से अलग ना कर पाए।।

भारत में हर तरफ प्यार, एकता, भाईचारे और 
अपनेपन का ऐसा परचम फहराये।
मासूम दिलों में कोई नफरत का जहर कभी ना भर पाये।।

आओ मिलकर हम सब पहले 
भारत के असली वासी भारतवासी बन जायें।।

©Aishwarya CMH #Nojoto #Life #Love #India #pyaar #Dil i #nojotohindi 
#Like #aishwaryacmh 

#Holi

Aishwarya CMH

यह सच्ची घटना है जो बताती है 
किस कदर मासूमों पर जुल्म हुए।

भारत के किस कदर छोटे छोटे टुकड़े हुए।।

भारत में रहकर एक ही थाली में खाकर 
किस कदर लोगों ने उसमें छेद किए।

यह जानना हम सबके लिए जरूरी है
चालाक लोग किस कदर हमें चोट पहुंचाते आए हैं
 भेड़ियों का रूप लिए।।

मिलकर रहो आपस में 
हमारी एकता ही हमारी तलवार है।

जिसकी वजह से बुरे लोगों की हार है।।

ना बांटने दो मेरे भारत को अब।

एकता के अटूट बंधन में बंधकर 
दुश्मनों को सबक सिखाना है अब।।

©Aishwarya CMH #India #patriotism #Nojoto #aishwaryacmh #Love #Feeling #Like #Dil #hindustan 

#KashmiriFiles

Aishwarya CMH

ऊपरवाले ने प्यारी सी धरती बनाई, पेड़ पौधे बनाए, 
पशु पक्षी बनाए, पहाड़ बनाए 
फिर इन सबको संभालने के लिए इंसान बनाए।

इंसानों ने बनाया जातपात, ऊंच नीच, भेदभाव , दौलत,सरहद
जब बनाई उसने दौलत तो इंसान बंट गया दो रूप में।

जिसने दौलत का सही उपयोग किया
वो आज भी धरती बचाने की कोशिश करते हैं।

जिस इंसान में घमंड और अहम ज्यादा है
उसमें इंसान को ही खा जाने का इरादा है।।

ऊपरवाला भी सोचता होगा की उसकी बनाई 
इस धरती पर उसने मासूम इंसान बनाए।

इंसान हर जगह बैठा है अपने लालच के पैर फैलाए।।

मेरी धरती को हर रोज खून से लाल करता है।
मेरा ये बच्चा आपस में मिलकर क्यों नहीं रहता है।

क्यों इंसान ही इंसान के खून का प्यासा है।
क्यों मेरा बनाया बच्चा आज 
अहम और अहंकार का पुतला बनकर बैठा है।

©Aishwarya CMH #God  #Nojoto #Hindi #Life #like #poem #Poetry #लव #Love #aishwaryacmh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile