Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पिघलते Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पिघलते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 50 Stories
    PopularLatestVideo

Kailas Tidke

काश ऐसी भी कोई 
बरसात हो जाये ../
तेरी बाहों मे मेरा 
बदन पिघल जाये../

©Kailas Tidke #बारीश #बरसात #बदन #पिघलते 
#Love

DanisH ZamshaiD

#गज़ब की धूप है,
मेरे शहर में,

फिर भी पता नहीं
लोगों के दिल यहाँ
#पिघलते क्यों नही ...? #SunSet

Amit Saini

#Thoughts #पिघलते ग्लेशियर चिंता का विषय

read more
बर्फ बारी अच्छी रही इस वर्ष 
अगर हम इंसान चाहे तो
 तेजी से पिघलते हुए ग्लेशियरों को रोक सकते हैं
 खत्म होते जल को बचा सकते हैं
 बेशर्त
 प्रदूषण पर अच्छी तरीके से रोकथाम लगाए तो
 चारों ओर जागरूकता फलाऐ तो
 ऐसी संवेदनशील जगहो पर 
इंसानों का पूर्ण प्रतिबंध लगाए तो
 हो सकता है ऐसा करने से
 प्राकृतिक में संतुलन बना रहे 
जीवन के लिए #Thoughts  #पिघलते ग्लेशियर चिंता का विषय

lokesh keshri

शमा ज़िन्दगी की,

read more
निकलते हुए मैखाने से, ये बात समझ आई है 
 साकी की आँख से अच्छा कोई पैमाना नहीं था 
 शमा ज़िन्दगी की, पिघलते पिघलते ये कह रही है 
  सिर्फ तू दीवाना था मेरा,और कोई परवाना नहीं था  ------- शमा ज़िन्दगी की,

Veer Kabir

#Gif

read more
🌻🌿
हो के मायूस न यूं 
शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है 
सूरज से निकलते रहिये.

एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो 
थक जायेंगे,
धीरे-धीरे ही सही 
राह पे चलते रहिये.

आपको ऊँचे जो उठना है 
तो आंसू की तरह,
दिल से आँखों की तरफ 
हँस के उछलते रहिये. 

शाम को गिरता है तो 
सुबह संभल जाता है,
आप सूरज की तरह 
गिर के संभलते रहिये.

प्यार से अच्छा नहीं 
कोई भी सांचा ऐ 'कुँअर'
मोम बनके इसी सांचे में 
पिघलते रहिये.
   -कुंवर बैचेन
🌻🌿🌻🌿
हो के मायूस न यूं 
शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है 
सूरज से निकलते रहिये.

एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो 
थक जायेंगे,
धीरे-धीरे ही सही 
राह पे चलते रहिये.

आपको ऊँचे जो उठना है 
तो आंसू की तरह,
दिल से आँखों की तरफ 
हँस के उछलते रहिये. 

शाम को गिरता है तो 
सुबह संभल जाता है,
आप सूरज की तरह 
गिर के संभलते रहिये.

प्यार से अच्छा नहीं 
कोई भी सांचा ऐ 'कुँअर'
मोम बनके इसी सांचे में 
पिघलते रहिये.
   -कुंवर बैचेन
🌻🌿🌻🌿
हो के मायूस न यूं 
शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है 
सूरज से निकलते रहिये.

एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो 
थक जायेंगे,
धीरे-धीरे ही सही 
राह पे चलते रहिये.

आपको ऊँचे जो उठना है 
तो आंसू की तरह,
दिल से आँखों की तरफ 
हँस के उछलते रहिये. 

शाम को गिरता है तो 
सुबह संभल जाता है,
आप सूरज की तरह 
गिर के संभलते रहिये.

प्यार से अच्छा नहीं 
कोई भी सांचा ऐ 'कुँअर'
मोम बनके इसी सांचे में 
पिघलते र🌻🌿
हो के मायूस न यूं 
शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है 
सूरज से निकलते रहिये.

एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो 
थक जायेंगे,
धीरे-धीरे ही सही 
राह पे चलते रहिये.

आपको ऊँचे जो उठना है 
तो आंसू की तरह,
दिल से आँखों की तरफ 
हँस के उछलते रहिये. 

शाम को गिरता है तो 
सुबह संभल जाता है,
आप सूरज की तरह 
गिर के संभलते रहिये.

प्यार से अच्छा नहीं 
कोई भी सांचा ऐ 'कुँअर'
मोम बनके इसी सांचे में 
पिघलते रहिये.
   -कुंवर बैचेन
🌻🌿🌻🌿
हो के मायूस न यूं 
शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है 
सूरज से निकलते रहिये.

एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो 
थक जायेंगे,
धीरे-धीरे ही सही 
राह पे चलते रहिये.

आपको ऊँचे जो उठना है 
तो आंसू की तरह,
दिल से आँखों की तरफ 
हँस के उछलते रहिये. 

शाम को गिरता है तो 
सुबह संभल जाता है,
आप सूरज की तरह 
गिर के संभलते रहिये.

प्यार से अच्छा नहीं 
कोई भी सांचा ऐ 'कुँअर'
मोम बनके इसी सांचे में 
पिघलते रहिये.
   -कुंवर बैचेन
🌻🌿🌻🌿
हो के मायूस न यूं 
शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है 
सूरज से निकलते रहिये.

एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो 
थक जायेंगे,
धीरे-धीरे ही सही 
राह पे चलते रहिये.

आपको ऊँचे जो उठना है 
तो आंसू की तरह,
दिल से आँखों की तरफ 
हँस के उछलते रहिये. 

शाम को गिरता है तो 
सुबह संभल जाता है,
आप सूरज की तरह 
गिर के संभलते रहिये.

प्यार से अच्छा नहीं 
कोई भी सांचा ऐ 'कुँअर'
मोम बनके इसी सांचे में 
पिघलते रहिये.
   -कुंवर बैचेन
🌻🌿🌻🌿
हो के मायूस न यूं 
शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है 
सूरज से निकलते रहिये.

एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो 
थक जायेंगे,
धीरे-धीरे ही सही 
राह पे चलते रहिये.

आपको ऊँचे जो उठना है 
तो आंसू की तरह,
दिल से आँखों की तरफ 
हँस के उछलते रहिये. 

शाम को गिरता है तो 
सुबह संभल जाता है,
आप सूरज की तरह 
गिर के संभलते रहिये.

प्यार से अच्छा नहीं 
कोई भी सांचा ऐ 'कुँअर'
मोम बनके इसी सांचे में 
पिघलते रहिये.
   -कुंवर बैचेन
🌻🌿हिये.
   -कुंवर बैचेन
🌻🌿 #gif

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

बिन फेरे हम तेरे -१ बिन फेरे हम तेरे -१ हकीकत न सही पर ख़्याल में तो हैं, हम तेरे,,,,,,,,,,,, मेरे ख्यालों 'मैं' और 'तुम' "हम" है ,,,,,,,,,, मेरे ख्यालों में वो हर आराम मुहिया करवाता हूँ जिनको हक़ीकत में पूरा करना मेरे बस मैं नहीं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, #नज़्म #सतिन्दर #satinder #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #बिनफेरेहमतेरे

read more
बिन फेरे हम तेरे -१

हकीकत न सही पर ख़्याल में तो हैं, हम तेरे,,,,,,,,,,,,

       मेरे ख्यालों 'मैं' और 'तुम' "हम" है ,,,,,,,,,,

मेरे ख्यालों में वो हर आराम मुहिया करवाता हूँ जिनको हक़ीकत में पूरा करना मेरे बस मैं नहीं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

 जो ख़्याल तुम्हें नाराज़ दे 
                                वो ख़्याल क़त्ल कर देता हूँ ,,,,,,,

      किसी न किसी बात पे याद जाती हो तुम और मैं पहुँच जाता हूँ ख्यालों दे दरवाज़े ,,,,,,,,,,,,

कल धूप सेक रहा था इक ख़्याल आया कि तुम भी पास वाली इक कुर्सी पर बैठी बाल सूखा रही हो

          ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ठंड में धूप कितनी अपनी सी लगती है न,,,,,,,,,,,,,,,
        
        तुम्हारे बालों में रूसी के दाने ऐसे लग रहे थे कहीं दूर पहले बरफ़ पड़ी हो ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
    
           अब पिघलते -पिघलते काली ज़मी पर बस,,,,,,,,,, आख़िरी साँसे ले रही हो,,,, बिखरी पड़ी हो ,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मैंने तुरन्त इस ख़्याल से रूसी हो क़त्ल कर दिया ,,,,,,,,,,,,

बिन फेरे हम तेरे ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,बिन फेरे हम तेरे 

©️✍️ सतिन्दर #NojotoQuote बिन फेरे हम तेरे -१
                       बिन फेरे हम तेरे -१

हकीकत न सही पर ख़्याल में तो हैं, हम तेरे,,,,,,,,,,,,

       मेरे ख्यालों 'मैं' और 'तुम' "हम" है ,,,,,,,,,,

मेरे ख्यालों में वो हर आराम मुहिया करवाता हूँ जिनको हक़ीकत में पूरा करना मेरे बस मैं नहीं,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Samar Ishrat Ashif

#Poetry

read more
तुम्हारी यादो की दहक में जलते जलते।
थक गए है पाँव मेरे तन्हा चलते चलते।।

मुझे शब ऐ वस्ल का इंतज़ार ही रह गया।
पैमाना ए उम्र गुजर गई शाम ढलते ढलते।।

लगाया है जाना जो मोहब्बत का शजर।
एक अरसा भी लगेगा फकत फलते फलते।।

है जिस्म ये मेरा या गोया मोम का पुतला।
जाया हो रहा है आगोश में पिघलते पिघलते।।

जो मिले है ज़ख्म उनके खंजर से हमको।
वो ज़ख़्म भी नासूर बन जायेंगे पलते पलते।।

चलो जी अब आराम करते है मौत की बाहों में।
थक गए है ज़िन्दगी की सड़क पे चलते चलते।।

वो लूट के ले गयी मेरी नींद चैन और दिल।
और समर रह गया बस हाथ मलते मलते।।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile