Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मदारी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मदारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरीछ और मदारी का खेल, के खेल मदारी, खेल मदारी का, मदारी का खेल, देखो देखो कालू मदारी आया,

  • 15 Followers
  • 36 Stories

Sunil Kumar Maurya Bekhud

मदारी
दिखा रहा है खेल मदारी
उसके संग जमूरा
दोनों में से एक न हो तो
खेल न होगा पूरा

करता है संकेत मदारी
करे जमूरा पालन
नाच रहा सर्वत्र जमूरा
जैसे हो संचालन

देख रही है सारी दुनिया
उसका खेल तमाशा
मनोरंजन भरपूर करेगा
सबके मन में आशा

किसी का मन हर्षित है कोई
मन में हुआ निराश
सबको खुश कर सके जमूरा
कला न उसके पास

विवश जमूरा अपनी इच्छा
से न कुछ कर सकता
उसे मदारी बहुत नाचता
कितना भी वो थकता

कहे जमूरा दुनिया वालों
तुम भी मेरे जैसे
ईश्वर नचा रहा है सबको
जब भी चाहे जैसे

खेल पूर्ण होते ही मदारी
ले जाएगा धाम
थके जमूरा को वो देगा
बेखुद  तब आराम

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मदारी

Geetkar Niraj

Jyoti choudhary

क्योंकि किस्मत अनोखी है
खिलौने है हम इसके जो 
ये चाहेगी हम वैसे ही घुमेंगे।  #मदारी #जमूरा #yqbaba #yqdidi #nacheez  #YourQuoteAndMine
Collaborating with Saurabh Bhardwaj
#infinitequotes #jyotichoudhary

LOL

कुछ रंग भरे कुछ कोरे-कोरे हैं..
एक ही मदारी के हम सब जमूरे हैं ! #जमूरे #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yq #मदारी #yqdiary

Hilal Hathravi

क़ैद थे घर
में चैन से,
गोया बाहर
निकले भी नहीं,
मदारी जानता है
बंदर को नचाना कैसे है।

~Hilal #मदारी

Ajeet Kumar

जो मेरे इश्क मे होगा दम,
किसी और की बाहों में तुम चली जाओ
ऐसा मुमकिन ही नहीं सनम
शक नहीं मुझे तेरी चाहत पर,
बस खोने से हूँ मैं डरता
तभी हो जाती है ये आँखें नम
अब क्या बताऊं, 
अप्सरा हो तुम, मेरी अप्सरा
दूजी तुम सी कोई मिलेगी नही
चाहे ले लूं मैं कितने भी जनम
हाँ, कुछ रिश्ते है
और उनकी अपनी जिम्मेदारियाँ भी, 
जिन्हें मिलकर निभाएंगे
इन जिम्मेदारियों की वजह से अपना प्यार न होगा कभी कम
वायदा है ये मेरा,
कल जो भी हो, एक-दूजे के ही रहेंगे हम

अरे ओ मदारी,
पकड़े मेरी डोर रहना, मैं वानर तुम्हारा।
जो मैं सागर,
तो तुम बन दरिया मुझमे मिलना, कुछ ऐसा हो प्रेम हमारा।। #मदारी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile