Find the Best टिप Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआनुषंगिक टिप्पण क्या है, टिपु कि तलवार है, रिवाज की टिप टॉप, अन्हरिया में टिप दे दो, अन्हरिया में टिप दो,
Akram Qumar
The three magical words सुनो, जानती हो , रोज़ सोचता हूँ एक ख़त लिखूँ तुमको, वही ख़त जो मैंने अपने इश्क़ के पहले दिन से लिखना चाहा था। लेकिन कभी लिख नहीं पाया लेकिन सोच रहा हूँ आज लिखूँ, फिर अगले ही पल सोचता हूँ कि क्या महसूस कर पाओगी उनको क्योंकि शब्दों को पढ़ा नही महसूस किया जाता है। क्या तुम महसूस कर पाओगी कि कितना अकेला हो गया हूँ मैं? तुम जो खो गयी हो ना, जानती हो दिन बहुत उदास रहने लगे है मेरे और रात मुझे घूरती है हर रोज़ बुझने तक। छत मेरी सबसे पसंदीदा जगह हो गयी है, कभी-कभी तो पूरी रात वहाँ बीत जाती है। हाँ, सच मे पूरी रात ! कभी कभी तो लैम्पपोस्ट के इन लाइटों से भी चिढ़ होती है, जी करता है कि फोड़ दूँ इनको। कभी मन करता है रोड पर चल रहे या आसपास रह रहे हर किसी से बात करूं और कभी सोचता हूँ कि इतना शांत हो जाऊं कि किसी की आवाज़ ही ना सुनाई दे, और सुनूँ तुम्हारी साथ की गयी हर बात को। मुझे अपने आस पास की हर चीज़ महसूस होती है। नल से टिप-टिप रिसता पानी, घड़ी की टिक-टिक करती आवाज़, पंखे का शोर, अगर कुुछ नहींं सुनाई देती हैै तो तुम्हारे लौट आने की उम्मीद। और भी बहुत कुछ है लिखने को जो मेरे शब्द समेट नहीं पा रहे, और कलम लिख नहीं पा रही, सो बस। हाँ कभी कभी रो भी लेता हूँ, ( लड़के भी रोते हैं ) आज अकेलापन सारी सीमाएं पार कर रहा है। सुनो ना! अगर हो सके तो लौट आओ मैं ये तो नहीं कहूंगा कि मैं दुनिया मे सबसे ज़्यादा प्यार दूंगा तुमको, लेकिन ये वादा है तुमसे कि मेरी दुनिया के सारे प्यार पर सिर्फ तुम्हारा हक़ होगा। लौट आओ ना प्लीज़....😢 रजां इन मूड...
Kaku Pahari
ये टिप टिप टपकता पानी भी एक तराना सुना रहा है, कतरा - कतरा , बूंद - बूंद एक अफसाना सुना रहा है। इससे भी इस मिट्टी से जुदाई सहन ना हुई होगी, तभी तो बरस - बरस के ज़मीं पे आ रहा है, मिलन के गीत गा रहा है। इश्क़ कुदरत का #nojotohindi #ishq#pyar#judai#tadpan
इश्क़ कुदरत का #nojotohindi #ishq#Pyar#judai#tadpan
read morekuch khyaal
Rain बारिश के साथ हर लम्हा जीने को मन करता है न हो मुझसे वो भी तनहा ऐसे भीगने को मन करता है चला न जाए ये सावन भी हर किसी के हाथ से मैं बैठा हूँ अकेला और खोया हूँ उसकी याद में अब गरजेंगें ये बादल भी जोर -जोर से अपनी आवाज में टिप -टिप करके बरसेगा पानी उस दूर वाले आसमान से #poem barish or mai
poem barish or mai
read moreanjali chaudhary
"वो बारिश का मौसम वो हम दोनों का संग," वो मौसम का बदलाव वो हम दोनो का कुछ पल का ठहराव, वो टिप टिप बुनदो का बरसना वो होले होले हम दोनो का नजदीक आना, वो चाय और पकोड़े का मजा वो मेरा तेरे इश्क का नशा, वो ठंडी ठंडी हवा का चलना वो मेरा तेरी बाहों मे पिघलना, कितना खूबसूरत है हम दोनों का संग चलना। #baarish #happiness #love #tea #enjoy
#baarish #Happiness #Love #Tea #Enjoy
read moreKUNDAN KUNJ
टिप टिप टपक रही है पानी, फिर से दोहरा रही वही कहानी। यह कहानी कुछ ऐसा है गरीब के घर के जैसा है। रोज मेहनत मजदूरी कर कुछ अरमान सजाया है, फिर से पानी ने उनके सारे अरमानों को बहाया है। टिप टिप टपक रही है पानी फिर से दोहरा रही वही कहानी।। ##अरमान #
##अरमान #
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited