Find the Best FMtalks Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmta in dentistry, ye bura wakt bhi mtal jaiye ga shayri 0, ye bura wakt bhi mtal jaiye gawala shayri 0, l status mta, 7 status mta,
Farookh Mohammad
koi bole kal se daru pakka band. ©Farookh Mohammad #FMtalks #GovindaMeme
Farookh Mohammad
अब हर बात को कहने से डरते हैं,जीना छूट गया कहीं बहुत पीछे अब तो बस मरते हैं। ©Farookh Mohammad #FMtalks
Farookh Mohammad
जब तुमपे मरना शुरू किया । सपने सजाने लगे जब दोनों, तुमने हिसाब लगाना शुरू किया, फायदा नुकसान देखकर फिर तुमने। अपना रास्ता अलग किया। अब मैं अकेला अपने सफर में हूँ। ©Farookh Mohammad #FMtalks #safar
Farookh Mohammad
पागलों के घर जिस रास्ते से होकर मैं रोज गुजरता हूं , कुछ दिन पहले एक विक्षिप्त पागल व्यक्ति को हाथ में कुछ लकड़ियां और पॉलिथीन वगैरह पकड़े देखा । हर दिन वह मुझे रास्ते में दिखाई देता और उसके हाथ में वही सब सामान होता ,एक दिन मैंने देखा उस व्यक्ति ने नेशनल हाईवे से लगकर एक बड़े से बरगद के पेड़ के नीचे उन्हीं सब सामानों से अपने लिए एक छोटा सा घर बना लिया था हालांकि हम लोगों की नजर में उसे बस एक कचरों का ढेर ही कहा जा सकता है,रोज आते जाते उसकी दिनचर्या पर अनायास ही मेरी नजर चली जाती। कुछ दिनों के बाद उसी रास्ते पर एक महिला जिसने कपड़ों के नाम पर कुछ चिथड़े ही पहने थे और उसे देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता था कि वह भी मानसिक रुप से अस्वस्थ है दिखाई दी उसके हाथ में भी कुछ लकड़ियां पॉलिथीन आदि कचरा ही था । कुछ दिनों तक वह भी रोज ही दिखाई देने लगी रास्ते पर उसी तरह, अचानक कुछ दिनों के बाद मैंने देखा उसी पेड़ के नीचे अब दो घर बने हुए थे, बिल्कुल एक दूसरे से लग कर मुझे बहुत हैरत हुई कि जिन लोगों को हम पागल समझते हैं उन लोगों को भी इतनी समझ तो है के हमें अपने जैसे लोगों के साथ ही रहना चाहिए इसीलिए इंसानी बस्तियों से दूर उन दो पागलों ने अपने लिए दो छोटे-छोटे घर बना ले लिए थे। (फारूख मोहम्मद ) मो. 8770984134 ©Farookh Mohammad #पागलोंकेघर #fmtalks
Farookh Mohammad
ज़िंदगी से फिर भी गिला नही है मुझको, जिसे भी चाहा वो मिला नही है मुझको पतझड़ में जैसे पत्ते टूट जाते हैं शाखों से, चला गया वो यकीं अब भी नही है मुझको ©Farookh Mohammad #FMtalks #AloneInCity
Farookh Mohammad
प्यार क्या है? प्यार क्या है? तुमने पूछा मुझसे, प्यार क्या है ?तुम्हें कैसे बताऊं, बड़े-बड़े आशिक़ नहीं समझा सके इसको, फिर किस तरह मैं ये तुम्हें समझाऊं, तुम्हारी आवाज से मेरे दिन की शुरुआत प्यार है, तुम्हें पलभर देख पाने की बेकरारी प्यार है, घंटो तुमसे फोन पर इधर-उधर की बातें, फिर भी जी न भरना प्यार है। तुम्हारा गुस्सा होना मेरा सॉरी बोलना,तुम्हारा मान जाना। कभी मेरा रूठना कभी तुम्हारा चहकना, कभी छोटी सी बात पर आंसू बहाना , मेरे कंधे पर सर रखकर सो जाना। ये सारे रंग हैं प्यार के ,वफा के ,एतबार के । मेरी सांसो में तुम बसे हो मगर, फिर भी तुमको मैं पा सकूँगा खुद से ये सवाल क्या है? खुद से ज्यादा भरोसा तुम पर , समर्पण ही तो प्यार है , तेरे मेरे बीच की हर बात प्यार है। तेरे मेरे बीच की हर बात प्यार है। ©Farookh Mohammad #fmtalks.#farookh #IntimateLove
#FMtalks.#farookh #IntimateLove
read moreFarookh Mohammad
कबीरा इस संसार में भाँति भाँति के लोग, सबसे हंस मिल बोलिये नदी नाव संजोग। माला फेरत जुग गया गया न मनका फेर, कर का मनका डार दे मन का मनका फेर। पोथी पढ़ी पढ़ी जग मुआ पंडित भया न कोय, ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय। ©Farookh Mohammad #कबीर #FMtalks
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited