Find the Best परवान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशम्मे रिसालत है आलम तेरा परवाना, शमा जलती है परवाना, परवाने की, परवानो आयो राम को, परवानों का अर्थ,
Prince singh Rajawat
एक फिल्म है "#हमारी_अधूरी_कहानी",,,,,उसका 1 गीत भी है "#हमारी_अधूरी_कहानी" करके".......जिसने वो गीत दिल से ,, मन से आंखे बंद करके #सुकून में बैठ के सुन लिया और उस गीत का #चिंतन कर लिया ना.....वो #मोहब्बत का असली अर्थ जान जाएगा,,,वो समझ जाएगा मोहब्बत एक #जुनून है जिसका #परवान उतारे नहीं उतर सकता ,, मोहब्बत एक #ख्वाहिश है जिसके लिए प्रेमी किसी भी कड़े #इम्तहान से गुजरने के लिए तैयार रहते हैं ,,मोहब्बत एक ऐसे #रिश्ते का नाम है जिसकी डोर अगर दोनों पक्षों से मजबूत है तो #कायनात भी उन्हें जुदा करने में १० बार सोचेगी,,,, #मोहब्बत एक ऐसा #इंतजार है जो दिल को सुकून से भर देता है और उस इंतजार में जल्दबाजी कतई नहीं हो सकती,,,, #मोहब्बत दोस्ती का वो अटूट बंधन है जिसके साए में #रूहें मिलती हैं जहां जिस्मो के मिलने की कोई जरूरत भी नहीं होती..... #मोहब्बत की #मिसाल तो #आसमां और #जमीन देती है जिसको पता है कि कभी मिल नहीं सकते लेकिन कभी एक दूसरे से जुदा होकर रह भी तो नहीं सकते। ©Prince singh Rajawat #Love
Love
read moreSachin Sharma
तूने भी #इश्क किया, मैंने भी #इश्क किया, तेरे #इश्क में बेवफाई निकली , मेरा मरने के बाद भी #परवान चढ़ गया।। सचिन शर्मा #citysunset
Parul Sharma
Pyar aur Dosti अजब प्रेम की गजब कहानी टूथपेस्ट का नमक,कोयला व चार कोल से बड़ा पुराना याराना था।उनकी ये दोस्ती जाने कब प्रेम में तब्दील हो गयी किसी को कानों कान खबर व हुई।किसी टूथपेस्ट को नमक,किसी टूथपेस्ट को चारकोल तो किसी टूथपेस्ट को कोयले से प्यार हो गया।वह अपनी दुनिया में हंसी खुशी प्रेम के गीत गा रहे थे।उनकी प्रेम कहानी परवान चढ़ रही थी।वो पहली बार 14 फरवरी को किसी घर की बगीया पर मिले थे जहाँ तरह तरह के रंगबिरंगे फूल लहलहा रहे थे सुबह की बसंती भीनी मंद शीतल बयार उन दोनों के दिलों में प्यार की ज्योति जला रही थी। ब्रश पर बैठे टूथपेस्ट की निगाहें अलाव में दधकते कोयले से हटती न थी।और कोयले की तो धड़कनें बस थम सी गयी थी ब्रश के सिंहासन पर बैठे राजकुमार पर। कोयला टूथपेस्ट के चाँदनी जैसे रंग पर मर मिटा था उधर टूथपेस्ट कोयले की काली रात के से रंग पर फिदा हो चुका था। दोनों की मुलाकात बगिया में इसी तरह होती और दोनों सारी दुनिया से बेखबर अपनी प्रेम नगरी में डूबे रहते थे।रोज बिछड़व भी होता था पर टूथपेस्ट और कोयला हर सुबह उसी बगिया में एक दूसरे का इंतजार करते थे।और मिलने पर प्रेम के गीत गाते थे।जाने कैसे इस प्रेम कहानी की खबर टूथपेस्ट की पिता(टूथपेस्ट की कंपनियाँ) जी को लग गयी।जाने क्यों टूथपेस्ट के पिताजी को ये जोड़ी पसंद नहीं आयी।टूथपेस्ट राजकुमार और कोयला एक गरीब घर की बेटी।सो प्रेम के दुश्मन बेरहमी कंपनी वालों ने उन्हें अलग करने की ठान ली।और अपने बेटे टूथपेस्ट को काफी समझने बुझाने की कोशिश की पर (पूरी कहानी caption में पढ़ें) #NojotoQuote ऐं भई कुछ भी ।।अजब प्रेम की गजब कहानी।। टूथपेस्ट का नमक,कोयला व चार कोल से बड़ा पुराना याराना था।उनकी ये दोस्ती जाने कब प्रेम में तब्दील हो गयी किसी को कानों कान खबर व हुई।किसी टूथपेस्ट को नमक,किसी टूथपेस्ट को चारकोल तो किसी टूथपेस्ट को कोयले से प्यार हो गया।वह अपनी दुनिया में हंसी खुशी प्रेम के गीत गा रहे थे।उनकी प्रेम कहानी परवान चढ़ रही थी।वो पहली बार 14 फरवरी को किसी घर की बगीया पर मिले थे जहाँ तरह तरह के रंगबिरंगे फूल लहलहा रहे थे सुबह की बसंती भीनी मंद शीतल बयार उन दोनों के दिलों में प्या
ऐं भई कुछ भी ।।अजब प्रेम की गजब कहानी।। टूथपेस्ट का नमक,कोयला व चार कोल से बड़ा पुराना याराना था।उनकी ये दोस्ती जाने कब प्रेम में तब्दील हो गयी किसी को कानों कान खबर व हुई।किसी टूथपेस्ट को नमक,किसी टूथपेस्ट को चारकोल तो किसी टूथपेस्ट को कोयले से प्यार हो गया।वह अपनी दुनिया में हंसी खुशी प्रेम के गीत गा रहे थे।उनकी प्रेम कहानी परवान चढ़ रही थी।वो पहली बार 14 फरवरी को किसी घर की बगीया पर मिले थे जहाँ तरह तरह के रंगबिरंगे फूल लहलहा रहे थे सुबह की बसंती भीनी मंद शीतल बयार उन दोनों के दिलों में प्या
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited