Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best फ़ौज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best फ़ौज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 58 Stories
    PopularLatestVideo

Saurav Das

मेहनत की कड़ी धुप में,भूल गए जमाने को! 

बरसो की तैयारी है साहब ,फ़ौज में आने को! 

एक मामुली सा लड़का अब हिफ़ाजत करेगा! 

खड़े तत्पर है शरहद पर हम,दुश्मन को धुल चटाने को!!

©Saurav Das #देश 
#जमाना #दुश्मन #मेहनत #फ़ौज 
#RepublicDay

Vikas Goyal

जिस फ़ौज में भारत के शूरवीर महान है
जिनके ऊपर पूरे देश को खूब अभिमान है,
बस्ता जिनके दिल मे बस ये जहान है
ऐसे हिन्द की फ़ौज को मेरा भी सलाम है।


देश के लिए सोचे बिना वो देते अपनी जान है
जनता के दिल मे जिनके लिए सम्मान है,
जिनके हाथो में इस देश की कमाण है
ऐसे हिन्द की फ़ौज को मेरा भी सलाम है।



सब कुछ अपना जिन्होंने कर दिया बलिदान है
जिनके लिए रणभूमि ही उनका प्रथम स्थान है,
हमेशा गर्व से सिर ऊंचा रखे ऐसे जिनके काम है
ऐसे हिन्द की फ़ौज को मेरा भी सलाम है । #वीरफोजी #भारतमाताकीजय 
#जयहिंद

Kanha Sharma

read more
●अतीत की खुदाई● 
★मुझे कारगिल याद है★ 
■छटा पन्ना■
वर्ष 1999... रेड़ियो पर पूरे दिन "हिन्दुस्तान .... हिन्दुस्तान ...", "ए वतन तेरे लिए", 'संदेशे आते हैं" आदि तराने बजना...रेड़ियो के चमड़े के कवर की गन्ध और धूल भरी आंधियां...ये सब याद करके मन अतीत में अपने आप खो जाता है....लगभग हर घण्टे बाद समाचार आना और उसमें अधिकतर युद्ध के समाचार... मेरा पन्द्रहवां साल और युद्ध की पेचीदा अवधारणा... गिली मिट्टी से टाइगर हिल, काराकोरम, द्रास सेक्टर, कारगिल बना कर सीमा के उस पार और इस पार फौजें खड़ी करता तो हर बार हिन्दुस्तान ही विजय होता... और मुझे यह बहुत आसान लगता... युद्ध का लम्बे चलना और कैप्टन मनोज पांडेय, कैप्टन विक्रम बत्रा और कैप्टन सौरभ कालिया... जैसे नोजवानों की शहादत पर बहुत गुस्सा आता और खून खोल उठता... फ़ौज रेंक और उनके कंधों पर लगने वाले तमगे मुझे अच्छी तरह याद हो गए थे... कोई बात के समझ में न आने पर माँ पापा से सवाल करता तो वो कमोबेश इकहत्तर के युद्ध की भूली बिसरी यादों के जरिए मेरी उत्सुकता को शांत करने का प्रयास करते... मसलन, पापा कहते थे कि उन्हें इकहत्तर में  अंधेरा होने के बाद...बीड़ी पीने से मना किया गया था और चूल्हा भी नही जलाना था ताकि दुश्मन के रडार में न आ जाएं... मैं स्कूल जाता तो आते वक्त बस स्टैंड पर पड़े समाचार पत्र को कभी मांग कर और कभी चोरी करके घर लाता था और उन्हें सहेज कर रखता था... कुछ समाचार पत्र आज भी मेरी अलमारी में सुरक्षित है... आज भी जब अलमारी खोलता हूँ तो मैं उन समाचार पत्रों को खोलकर उनमें से समझ न पाई बातों को दुबारा समझने का प्रयास करता हूँ... मुझे जवानों द्वारा दुश्मनों से लोहा लेने की कहानियां बहुत ही ज्यादा रोमांचित करती और देशप्रेम और साहस भर देती... कारगिल युद्ध के बाद से मैं अपना कैरियर फ़ौज को बनाने में लग गया था... लेकिन बहुत सी शारीरिक कमियों के आ जाने से मैं फ़ौज के लिए शारिरिक रूप फिट न हो सका... (और अध्यापक बना... और आपको बड़े फक्र से कह सकता हूँ कि मेरे तकरीबन पचास शिष्य राष्ट्र सेवा में लगे हुए है... जिनको देखकर यूँ लगता है कि मैं खुद सेना मैं हूँ... ) भारत की सेना दुश्मन को घेर घेर कर मार रही थी और मैं हर सफलता में साथ उछलकर खुशी मनाता रहता....आखिरकार 26 जुलाई 1999 को तकरीबन दो महीने के संघर्ष के बाद भारत की विजय का समाचार मिला तो मैं खुशी से उड़े जा रहा था... किसी न किसी को यह खबर देना मेरे लिए अत्यंत जरूरी था...अंततः खेत मे काम कर रहे एक मजदूर को जब मैंने कहा कि हमारी जीत हो गयी है तो उसके बाद उनके अबोध न्यूट्रल रिएक्शन को मैंने देशद्रोह से कम न समझा... अगले स्वतन्त्रता दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं के चित्र देख कर काफी भावुक हुआ था... 
◆◆©◆◆Kyahoo. . .

ittu Sa

इत्तु सा पैग़ाम सत्यप्रेम सर के नाम। #Nojoto #breakingNews #msti #Quotes #kalakaksh इत्तु सी मस्ती breaking news के साथ। इत्तु से break के बाद आप सब का स्वागत हैं । अभी अभी सूत्रों से पुख्ता ख़बर मिलती हैं कि ये इंसान सच में बना रहा हैं अपनी एक फ़ौज। जी हैं मेरे भी रोंगटे खड़े हो गये ये सुन कर।

read more
इत्तु सी मस्ती breaking news के साथ।

इत्तु से break के बाद आप सब का स्वागत हैं ।
अभी अभी सूत्रों से पुख्ता ख़बर मिलती हैं कि 
ये इंसान सच में बना रहा हैं अपनी एक फ़ौज।
जी हैं मेरे भी रोंगटे खड़े हो गये ये सुन कर।
आप ने ठीक सुना, ये इंसान बना रहा हैं अपनी एक फ़ौज।
विश्व युद्ध की चल रही हैं तैयारी।
पर... पर.. ख़ास बात ये हैं ...
आप के भी रोंगटे खड़े हो जायेंगे सुन कर।
इस युद्ध में ये इंसान बन्दूक, hand ग्रेनेट, तीर, तलवार, मिसिल, 
हथौड़ा आदि इन में से किसी का भी प्रयोग नहीं कर रहा।
जी हैं आप ने सही सुना ये इंसान किसी भी हथियार का प्रयोग नहीं करेगा। 
फ़िर कैसे ये इंसान विश्व युद्ध लड़ेगा?
कैसे ये इंसान दुश्मनों को हरायेगा?
इस इंसान ने बनाया हैं एक app ।
जी हाँ इस इंसान ने बनाया हैं एक app।
उस app का नाम nojoto।
जहाँ ये इंसान बना रहा हैं अपनी एक फ़ौज।
ये फ़ौज सब कुछ बदल कर रख देंगी, क़त्ल पर क़त्ल करेंगी।
वो फ़ौज लड़ेगी  झूठ के, धोखे के ,नफ़रत के, दर्द के नजाने किन किन के ख़िलाफ़।
इंसान को बदल कर रखा देंगी,दुनियाँ को, उसमें बसे लोगों को,लोगों में बसी नफ़रत को।
इन्होंने कर दिया हैं जंग का ऐलान,विश्व युद्ध का ऐलान। इत्तु सा पैग़ाम सत्यप्रेम सर के नाम। #nojoto #breakingNews #msti #quotes #kalakaksh

इत्तु सी मस्ती breaking news के साथ।

इत्तु से break के बाद आप सब का स्वागत हैं ।

अभी अभी सूत्रों से पुख्ता ख़बर मिलती हैं कि ये इंसान सच में बना रहा हैं अपनी एक फ़ौज।
जी हैं मेरे भी रोंगटे खड़े हो गये ये सुन कर।


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile