Find the Best AzadKalakaar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you azad, poetry on azad kashmir in urdu, hindi shayari on azadi, poem on chandrashekhar azad in hindi, azadi ki shayari in urdu,
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
तेरे हर जुल्म को उल्फत मे गवारा करके,दिल की बस्ती में जो बैठे है ख़सारा करके//१ फलक पे भेज दी मैने,आहो फुगा,खुदा ने सुन ली अरज मेरी बंदा हमारा करके //२ मै वो बशर हूँ कि,जिसकी आह रद्द न हुई,तुमने अच्छा किया गुनाहों का कफ्फारा करके//३ आते जाते हैं तेरे जैसे,निगाहों में मेरी,लोग लेते हैंं,मजा,जिक्र तुम्हारा करके//४ बेसबाब होके तेरा मुझको, मुंताशिर करना, तूने अच्छा ना किया,मुझसे कनारा करके//५
read moreविपिन कुमार सोनी
अल्ट्रासाउण्ड लडकी ने कहा जो तीन महीने पहले पत्नी बनी अब मां बनने वाली है अपने कोख से ‘खानदान‘ जनने वाली है, तो पति को, तो पिता के सम्बोधन ने छुआ ससुर को, दादा के सम्मोहन ने मोहा सास को, दादी के भोलेपन ने भुलाया देवर को, ताता के तोतलेपन ने बुलाया अचानक एक दिन, एक मशीन , ने पिता के, पथभ्रमित पौरूष को दादा के, दकियानूसी दम्भ को दादी के, दोमुंहे दर्द को चाचा के, अधकचरी आधुनिकता को स्क्रीन/पटल पर उभार दिया, और संकीर्णता के शरीर में संवेदना से शून्य परिवार ने ‘ऐश्वर्य‘ के तेज ‘किरण‘ की ‘आशा‘ भरी ‘उषा‘ की साकार ‘महादेवी‘ को निराधार हथियार के कुंदधार से निराकार कर दिया!!! -विपिन कुमार सोनी 28.06.2000 प्रयागराज (इलाहाबाद) ©विपिन कुमार सोनी #AzadKalakaar
Neeraj Mishra
गुजारिश है तुमसे कुछ अपने हुनर हमें भी सिखाओ एक तीर से दो निशाने कैसे लगते हैं हमें भी बताओ ©Neeraj Mishra #Azaadkalakaar #azadkalakaar #sayari #lonely #Love #MereKhayaal
Nisheeth pandey
कल अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा तख्तापलट हुआ तब श्रद्धेय अटल जी की ये पंक्तियां सटीक लगीं. दुनिया का इतिहास पूछता, रोम कहाँ, यूनान कहाँ? घर-घर में शुभ अग्नि जलाता। वह उन्नत ईरान कहाँ ? दीप बुझे पश्चिमी गगन के, व्याप्त हुआ बर्बर अंधियारा, किन्तु चीर कर तम की छाती, चमका हिन्दुस्तान हमारा। शत-शत आघातों को सहकर, जीवित हिन्दुस्तान हमारा। जग के मस्तक पर रोली सा, शोभित हिन्दुस्तान हमारा। श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की स्मृतियों को विनम्र प्रणाम 🙏💐 ©Nisheeth pandey कल अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा तख्तापलट हुआ तब श्रद्धेय अटल जी की ये पंक्तियां सटीक लगीं. दुनिया का इतिहास पूछता, रोम कहाँ, यूनान कहाँ? घर-घर में शुभ अग्नि जलाता। वह उन्नत ईरान कहाँ ? दीप बुझे पश्चिमी गगन के, व्याप्त हुआ बर्बर अंधियारा,
कल अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा तख्तापलट हुआ तब श्रद्धेय अटल जी की ये पंक्तियां सटीक लगीं. दुनिया का इतिहास पूछता, रोम कहाँ, यूनान कहाँ? घर-घर में शुभ अग्नि जलाता। वह उन्नत ईरान कहाँ ? दीप बुझे पश्चिमी गगन के, व्याप्त हुआ बर्बर अंधियारा,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited