Find the Best छम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove छम छम, छमाही परीक्षा क्या है, छम्मा तिवारी की रागनी, भारीच की छम छम, छम्मा तिवारी के गाने,
Shiwalika_SSS
🇮🇳🇮🇳🇮🇳 झूम कर सावन ये सन्देसा लाया है, के जश्न-ए-आज़ादी फिर आने वाला है। देखो रुख हवाओं का भी कह रहा है, के अपना तिरंगा फिर लहराने वाला है।। अपना तिरंगा फिर लहराने वाला है।। मदमस्त घटाएं क्या राग सुनाती हैं, बूंदों की छम-छम ने क्या गीत गाया है। लगता है जैसे अभिनंदन को आज़ादी के, बहारों ने खुद ही ये स्वांग रचाया है।। देखो रुख हवाओं का भी कह रहा है, के अपना तिरंगा फिर लहराने वाला है।। यूँ धरा पर हरियाली अब छाई हुई है, रंग केसरिया भोर के क्षितिज पर छाया है। यूँ लगता है जैसे ये मौसम भी आज तो, तिरंगा एक निराला सा ओढ़ कर आया है। देखो रुख हवाओं का भी कह रहा है, के अपना तिरंगा फिर लहराने वाला है।। अपना तिरंगा फिर लहराने वाला है।। 🇮🇳जय हिंद🇮🇳 #independenceday #आज़ादी #स्वतंत्रतादिवस #patriotic #proudindian #जयहिंद #वंदेमातरम #NozotoHindi #hindi #hindipoetry #nozotonews
'Bharat' Sachin
"जय शंकर भगवान,गरल के अहारी शिव, लीन्है त्रिशूल दैत्य वीर हने धम धम। मुंडन की माल पड़ी, गंग सोहे शीश पर, माथे प्रकाश, डमरू बाजत है डम-डम।। पीते है भंग,अंग सोहे भुजंग बहु, साथ में भूत प्रेत नाचत हैं छम छम। बाघम्वर धारण कियो,कुण्डल हैं बिछुअन के, विनयवत बाणेश, भोले शंकर करें बम बम।।" -(श्री राधे श्याम रामायण के रावण-वाणासुर संवाद से) #जय_शिव_शंभू_हर_हर_बम_बम #हिंदी_हैं_हम_हिंदी_से_हम #श्रावण_मास की समस्त ब्रह्माण्ड को घनघोर बधाइयाँ। जय जय महादेव #भारत_सचिन
#जय_शिव_शंभू_हर_हर_बम_बम #हिंदी_हैं_हम_हिंदी_से_हम #श्रावण_मास की समस्त ब्रह्माण्ड को घनघोर बधाइयाँ। जय जय महादेव #भारत_सचिन
read moreSecret superstar
Rain ये बारिश का मौसम और साथ मे चाय , पकौड़ो का combination ये चमकती बिजली और साथ मे गर्जना करते बादल सड़कों पर बहता पानी और उसमें छम - छम कर नाचते गाते बालमन ये ही तो है बारिश का अनूठा दृश्य #Rainyseason #Rain #barish VARSHA KUSHWAH Vallika Poet Chandraj Jain Aditya Suri Aadarsha singh
#rainyseason #rain #barish VARSHA KUSHWAH Vallika Poet Chandraj Jain Aditya Suri Aadarsha singh
read moreNilam Agarwalla
बारिश का इंतजार कर रहे हैं गरमी की तपिश से डर रहे हैं। काश कि आ जाए बरसात छम-छमा-छम कुदरत के कहर से डर रहे हैं।।
SamEeR “Sam" KhAn
पायल बेचकर उसने लगवाए थे मेरे गिटार में नए तार.... अब तारों को छेड़ता हूँ तो छम-छम की आवाज़ आती है.... #payal
Manjeet Sharma 'Meera'
छम छम पानी बरस रहा है सावन में फिर भी कोई तरस रहा है सावन में मनजीत शर्मा 'मीरा' बारिश और उसका ख़्याल ☔
बारिश और उसका ख़्याल ☔
read moreSonam kuril
वो बालपन की अटखेलियां , वो नन्हें नन्हें हांथों से आंटे की बनती आकृतियां , किसी को सांप कहते तो किसी को हाथी घोड़ा, वो बार बार पानी में छप छ्प करती हथेलियां , वो दादी को चिढ़ाता बचपन , तो कभी दादा के संग मुस्कुराता बचपन , कभी पापा के कंधे पर चढ़ जाता बचपन , तो कभी माँ के आँचल में छिप जाता बचपन , वो मामा के आँखों का तारा बचपन , कभी हसता , कभी रुलाता , कभी दोस्तों संग खेलने लग जाता बचपन , नन्हे नन्हे कदमों से आँगन छलांग लगता बचपन , अपनी तुतलाती बानी से सबके मन को लुभाता बचपन , कभी खुद ही गिरता , खुद ही संभालता , सारे घर को सर पर उठाता बचपन , तप जाता अगर कभी बदन तो सबके आँखों में पानी लाता बचपन , अपनी पायल की छम छम से सबके मन को हरसता बचपन , दुनियां की सर्कस से दूर कहीं , सबको अपना बनता बचपन | Sonamkuril bachpan
bachpan
read moreअज़नबी किताब
It was raining outside टीप टीप बरसा पानी.... 🙄🙄😶 पानी में मेने paper boat रखवा दी |😁😜 boat paper की जब भीगी तो, 🙄 😭आँखो में पानी दिलाई | क्या कहु 😭 मेरी वो boat, बड़ी ही याद है आये | भीगी मेरी boat मुझसे कुछ कहती है, 😁😂 पानी में क्यों डाला में थोडे प्लास्टिक के जैसी हु, जो भीगूँगी ना पानी मे,... में ! अब क्या रो रही है तू |😂 खेले बारिस में सब और मलहार राग से गाये, में नाचू आज छम छम छम... छम छम छम, छम छम छम छम, छम | Happy monsoon all😜 बारिस का पागलपन 😂😂😂सब एसे ही होते है | new version of barsat 😂😂 3 in 1 😂😂 enjoy राग से गाना सब 😶😂😂😂😂😂😂😂😂😂 #monsoon
new version of barsat 😂😂 3 in 1 😂😂 enjoy राग से गाना सब 😶😂😂😂😂😂😂😂😂😂 #monsoon
read moreAnjali Srivastav
देख आईना मुस्कुराती रही एक तुझे ही गुनगुनाती रही है तू ही मेरा हमसाया सनम देख खुद को ही लजाती रही तेरे नाम की पहनकर पायल छम छम छम छनकाती रही डूबकर तेरे इश्क़ में तो.... जाम तुझे ही पिलाती रही बना काजल आंखों का मै तुझे ही पल-पल लगाती रही संग तेरे ही रहने को मैं .... उम्मीद का दिया जलाती रही तुम संग जीऊं,पल- पल ऐसा स्वप्न मैं सजाती रही बन जाऊँ रोशनदान तेरी जुगनू बन मैं जगमगाती रही बन दीवानी सिसक-सिसक कर खुद को ही पागल बनाती रही न जाने कैसा डर है समाया जिसे देख मैं नज़रे चुराती रही....।। अंजली श्रीवास्तव देख आईना मुस्कुराती रही एक तुझे ही गुनगुनाती रही है तू ही मेरा हमसाया सनम देख खुद को ही लजाती रही तेरे नाम की पहनकर पायल छम छम छम छनकाती रही
देख आईना मुस्कुराती रही एक तुझे ही गुनगुनाती रही है तू ही मेरा हमसाया सनम देख खुद को ही लजाती रही तेरे नाम की पहनकर पायल छम छम छम छनकाती रही
read moreकवि मनोज कुमार मंजू
खाली खालीपन रातों में आंगन में जीवन की हर राहों में पायल की छम-छम न चूड़ियों की खनक बदन की खुशबू न तेरे गेसुओं की महक बस सूना सूनापन बाहों में निगाहों में खुशियों की हर पनाहों में लवों पर मुस्कुराहट न आंखों में शरारत खुशियों की चाहत न अधरों पर शिकायत बस अधूरे हम बातों में मुलाकातों में दिल के हर जज्वातों में धूप है न घनेरी छाया तुम हो न तुम्हारा साया है तो बस खाली खालीपन आहों में ख्वाहिशों में जीवन की हर फरमाइशों में खाली खालीपन ~ मनोज कुमार "मंजू" #manojkumarmanju #manju #hindipoems
#manojkumarmanju #Manju #hindipoems
read more