Find the Best vipinRawat Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutvipin kumar singh ips, vipin kumar singh, vipin kumar singh 110, vipin kumar yadav 10, vipin kumar sharma biology,
Dr Jayanti Pandey
किसी किसी का जाना ऐसा होता है जो कभी न मिला हो,वो भी आंख भिगोता है धरती मां भी कल एक आंख न सोई होगी अपने सुपुत्रों के दुःख में,वो भी रोई होगी है नमन वीर तुमको, तुम नभ के चांद सितारे हो मां भारती का आंचल स्वर्ग में भी,शीश सदा तुम्हारे हो जन्मभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व लुटाया तुमने महादेव की शरण मिले, और परम धाम के प्यारे हो श्रद्धांजलि भारत के वीर सुपुत्र स्व श्री विपिन रावत जी, उनकी पत्नी और उनके सहयोगी जो इस भीषण हादसे में वीर गति को प्राप्त हुए।भारत की आंखें नम हैं। ऐसा लगता है कि कोई बहुत अपना बिना अपनी बात पूरी किए चला गया।एक अत्यंत मुश्किल दौर में उनका जाना बहुत अपूरणीय क्षति है देश के लिए। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। #विपिन_रावत #vipinrawat #jayakikalamse #yqdidi #yqbaba
श्रद्धांजलि भारत के वीर सुपुत्र स्व श्री विपिन रावत जी, उनकी पत्नी और उनके सहयोगी जो इस भीषण हादसे में वीर गति को प्राप्त हुए।भारत की आंखें नम हैं। ऐसा लगता है कि कोई बहुत अपना बिना अपनी बात पूरी किए चला गया।एक अत्यंत मुश्किल दौर में उनका जाना बहुत अपूरणीय क्षति है देश के लिए। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। #विपिन_रावत #vipinRawat #jayakikalamse #yqdidi #yqbaba
read moreAhsas Alfazo ke
रूह पिघल जाए इस शौर्यता को देख। देखने वाले की हिम्मत भी डर जाए, इस वक्त की कठोरता को देख।। जिन हाथो को पकड़ कर कभी वो चला था! अपने कंधे पर उठा जिनका बचपन था उनकी नजरों के सामने था पला!! आज उन्ही हाथों से आखरी छुअन लेकर! वो इस धरती माता के गर्भ में चला ।। मिट्टी बन जायेंगे सब एक दिन! मैं भी और तुम भी ,और शायद वो भी! पर पर्दा गिरने पर भी मानो उनकी कहानीयो ने इतिहास ही है रचा।। कुछ खो दिया है इस मुल्क ने अनोखा सा , जो शायद किसी और की नशीबो में ना था ऐसे वीर बस धरती पे जन्म ते है और जिस्म और रूह की ,आखरी सांस तक सिर्फ भारत को ही अपनी मां कहते है सत सत नमन🇮🇳🇮🇳 ©Ahsas Alfazo ke नमन 🇮🇳🇮🇳💔 #VipinRawat #CDS #Soldiers #Nation #India Priya dubey Priya Gour Jugal Kisओर Internet Jockey Mishty Jha
नमन 🇮🇳🇮🇳💔 #vipinRawat #cds #soldiers #nation #India Priya dubey Priya Gour Jugal Kisओर Internet Jockey Mishty Jha
read moreAshok Mangal
मौतों पर मौन में भी आनाकानी !!! मौत कई वज़हों से आती है, सभ्यता संवेदना व्यक्त करना सिखाती है । इनमें कोताही की भर्त्सना की जाती है, इत्ती सी बात हुक्मरानों के समझ न आती है ।। नोटबंदी में दो सौ, किसान आंदोलन सात सौ, त्रिपुरा में सेना का चौदह निर्दोषों पे गोलीबार । हेलिकाप्टर हादसे में विपिन रावत - पत्नी सह चल बसे तेरह इस बार ।। संवेदना व्यक्त हुई हेलिकोप्टर हादसे की, बाकी नोटबंदी पर चुप ही रही सरकार । किसानों सहित नौ सौ मौतों पर, मौन रखने का भी आया न समाचार ।। हे राम... - आवेश हिंदुस्तानी 08.12.2021 ©Ashok Mangal #vipinrawat #AaveshVaani #JanMannKiBaat #maun
#vipinRawat #AaveshVaani #JanMannKiBaat #maun
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited